Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Paralympics| बैडमिंटन का सुपर संडे-सुहास के सिल्वर के बाद कृष्णा ने जीता गोल्ड

Paralympics| बैडमिंटन का सुपर संडे-सुहास के सिल्वर के बाद कृष्णा ने जीता गोल्ड

भारत के खाते में 5 गोल्ड के साथ अब तक 19 मेडल आ चुके हैं

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>पैरालंपिक्स में कृष्णा नागर ने जीता गोल्ड मेडल</p></div>
i

पैरालंपिक्स में कृष्णा नागर ने जीता गोल्ड मेडल

फोटो: ट्विटर

advertisement

पैरालंपिक्स 2021 से भारत के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर ने बैडमिंटन में भारत को गोल्ड मेडल दिला दिया है. उन्होंने बैडमिंटन SH6 क्लास के फाइनल में हॉन्गकॉन्ग के चु मान केई को 21-17, 16-21, 21-17 से हराया.

बता दें कुछ देर पहले ही नोएडा के डीएम, आईएएस और पैरालंपिक्स खिलाड़ी सुहास एथिराज ने बैडमिंटन की ही एक दूसरी प्रतिस्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता था.

भारत का इस पैरालंपिक्स में काफी शानदार प्रदर्शन रहा है. फिलहाल भारत 5 गोल्ड और कुल 19 मेडल जीतकर 24वें नंबर पर चल रहा है.

मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट: (India's Winner's List At Tokyo Paralympics 2021)

गोल्ड मेडल:

  1. अवनि लेखरा (शूटिंग)

  2. सुमित अंतुल (जेवलिन थ्रो)

  3. मनीष नरवाल (शूटिंग)

  4. प्रमोद भगत (बैडमिंटन)

  5. कृष्णा नागर (बैडमिंटन)

सिल्वर मेडल:

  1. निशाद कुमार (हाई जंप)

  2. मरियप्पन थंगावेलू (हाई जंप)

  3. प्रवीण कुमार (हाई जंप)

  4. योगेश कठुनिया (डिस्कस थ्रो)

  5. देवेंद्र झाझरिया (जेवलिन थ्रो)

  6. सिंहराज अदाना (शूटिंग)

  7. भावना पटेल (टेबल टेनिस)

  8. सुहास एल यथिराज (बैडमिंटन)

ब्रॉन्ज मेडल

  1. सुंदर सिंह गुर्जर (जेवलिन थ्रो)

  2. सिंहराज अधाना (शूटिंग)

  3. शरद कुमार (हाई जंप)

  4. अवनि लेखरा (शूटिंग)

  5. हरविंदर सिंह (आर्चरी)

  6. मनोज सरकार (बैडमिंटन)

इस तरह भारत के टोक्यो पैरालंपिक्स में 19 मेडल हो चुके हैं और भारत 24 वें पायदान पर चल रहा है. यह पैरालंपिक्स में भारत का अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले सभी पैरालंपिक्स में मिलाकर भारत के पास 12 पदक ही आ पाए थे.

पढ़ें ये भी: Paralympics 2021: बैडमिंटन में गोल्ड से चूके सुहास यथिराज, सिल्वर मेडल जीता

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT