advertisement
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड के भारत दौरे का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. दोनों देशों के बीच इस साल नवंबर से लेकर अगले साल फरवरी के बीच पांच टेस्ट मैच, तीन वनडे मैच और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे.
शुक्रवार को टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले और टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर वीडियो जारी कर इंग्लैंड दौरे की घोषणा की है.
इंग्लैंड के खिलाफ 9 नवंबर से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की घरेलू शृंखला में पहली बार राजकोट और विशाखापट्टनम भी टेस्ट क्रिकेट की मेजबानी करेंगे. राजकोट में 9 से 13 नवंबर को पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में 17 से 21 नवंबर के बीच होगा.
तीसरा टेस्ट मैच 26 से 30 नवंबर तक मोहाली में होगा, जबकि चौथा टेस्ट 8 से 12 दिसंबर तक मुंबई में और पांचवां और आखिरी टेस्ट 16 से 20 दिसंबर तक चेन्नई में खेला जाएगा. BCCI की वेबसाइट पर जारी प्लान के मुताबिक, इंग्लैंड के खिलाफ कोई भी टेस्ट मैच डे-नाइट नहीं होगा.
इंग्लैंड टीम दौरे के बीच क्रिसमस के लिए वापस घर लौटेगी और बाद में वनडे सीरीज के लिए भारत लौटेगी. वनडे मैचों की शृंखला पुणे में 15 जनवरी को शुरू होगी, जिसके बाद कटक और कोलकाता में 19 और 22 जनवरी को मैच होंगे. तीन टी-20 मैच कानपुर (26 जनवरी), नागपुर (29 जनवरी) और बेंगलुरू (1 फरवरी) में खेले जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)