Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ललित मोदी ने पोस्ट किया धोनी का ये अपॉइंटमेंट लेटर, तो मचा बवाल

ललित मोदी ने पोस्ट किया धोनी का ये अपॉइंटमेंट लेटर, तो मचा बवाल

आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने इस बार महेंद्र सिंह धोनी को निशाना बनाया है. 

स्मिता चंद
स्पोर्ट्स
Published:
आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने इस बार महेंद्र सिंह धोनी को निशाना बनाया है. (Photo:Reuters)
i
आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने इस बार महेंद्र सिंह धोनी को निशाना बनाया है. (Photo:Reuters)
null

advertisement

आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने इस बार महेंद्र सिंह धोनी को निशाना बनाया है. उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर धोनी का एक अपॉइंटमेंट लेटर अपलोड किया है. मोदी ने दावा किया है कि ये कंपनी बीसीसीआई के बर्खास्त किए गए अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन की है.

लेटर के मुताबिक, धोनी को इंडिया सीमेंट्स कंपनी के चेन्नई ऑफिस में वाइस प्रेसिडेंट के तौर नियुक्त किया गया था. ललित मोदी ने चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने से ठीक पहले शेयर किया है.

ये अपॉइटमेंट लेटर 7 अगस्त 2012 का है. इसमें धोनी की आय की जानकारी भी दी गई है. लेटर के अनुसार धोनी की बेसिक सैलरी 43,000 रुपये हैं, इसके अलावा कई स्पेशल अलाउंस भी हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ललित मोदी ने एन. श्रीनिवासन, राजीव शुक्ला और केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. मोदी ने इस पोस्ट के जरिए श्रीनिवासन पर आईपीएल के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है.

ललित मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा है, ''ऐसा केवल भारत में ही हो सकता है. बीसीसीआई के पुराने लोगों द्वारा लगातार नियमों की अनदेखी की जाती रही हैं, लेकिन जो मुझे सबसे अजीब लगा वह है एमएस धोनी का ये अपॉइंटमेंट लेटर. आखिर क्यों? 100 करोड़ रुपये सलाना कमाने वाला खिलाड़ी श्रीनिवासन का कर्मचारी बनने के लिए क्यों तैयार होगा?''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT