Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जमीन, पैसा और नौकरी....जानें सिंधु और साक्षी को किसने दिया क्या?

जमीन, पैसा और नौकरी....जानें सिंधु और साक्षी को किसने दिया क्या?

खट्टर, नायडू, केजरीवाल और शिवराज सरकार में लगी अवार्ड देने की होड़. किसी ने प्लाट तो किसी ने नगद दिया इनाम.

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Updated:
(फोटो कोलाज: क्विंट हिंदी)
i
(फोटो कोलाज: क्विंट हिंदी)
null

advertisement

ओलंपिक में सिल्वर जीतकर इतिहास रचने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु के ऊपर तोहफों की बौछार चालू हो चुकी हैं. आंध्रप्रदेश में सरकार ने उन्हें तीन करोड़ रुपए देने का एलान किया है. वहीं दिल्ली सरकार सिंधु को 2 करोड़ रुपये दे रही है.

कुश्ती में ब्रान्ज मेडल लाने वाली साक्षी को हरियाणा सरकार नौकरी के साथ-साथ 2.5 करोड़ रुपये भी दे रही है. आइए जानते हैं दोनो एथलीट्स को किस सरकार ने दिया क्या तोहफा.

पी वी सिंधु

  • आंध्रप्रदेश सरकार: 03 करोड़ रुपये के अलावा सरकार उन्हें नौकरी और नई राजधानी अमरावती में 1000 स्कवेयर यार्ड का प्लाट भी दे रही है.
  • दिल्ली सरकार: 02 करोड़ रुपये.
  • तेलंगाना सरकार: 01 करोड़ रुपये.
  • मध्यप्रदेश सरकार: 50 लाख रुपये .
  • सलमान खान: एक लाख एक हजार रुपये.

वहीं हैदराबाद डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएसन के प्रेसीडेंट चामुंडेश्वरनाथ ने सिंधु को बीएमडब्ल्यू देने का ऐलान किया है. 2012 में साइना नेहवाल को भी उन्होंने यह कार गिफ्ट की थी.

साक्षी मलिक

  • हरियाणा सरकार: 2.5 करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी.
  • दिल्ली सरकार: 01 करोड़ रुपये.
  • आंध्रप्रदेश सरकार: 50 लाख रुपये.
  • मध्यप्रदेश सरकार: 25 लाख रुपये.
  • रेलवे: 50 लाख.
  • आईओए: 20 लाख.
  • सलमान खान: एक लाख एक हजार रुपये.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Aug 2016,04:01 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT