Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 टीम कोहली की धमाकेदार जीत: 75 रन से ऑस्ट्रेलिया को रौंदा

टीम कोहली की धमाकेदार जीत: 75 रन से ऑस्ट्रेलिया को रौंदा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु में खेला जा रहा है सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच, आज है चौथा दिन

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Updated:


(फोटो :BCCI)
i
(फोटो :BCCI)
null

advertisement

टीम इंडिया की जीत, अश्विन ने लिया आखिरी विकेट

टीम इंडिया के करिश्माई स्पिनर आर अश्विन ने नेथन लॉयन के रूप में अपना छठा और ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत दिला दी. भारत ने ये शानदार मैच 75 रनों से जीत लिया है.

ऑस्ट्रेलिया 112 रनों पर ऑलआउट, 75 रनों से जीता

जडेजा ने झटका ऑस्ट्रेलिया का 8वां विकेट

टीम इंडिया के गेंदबाजों की पार्टी अब रवींद्र जडेजा ने भी जॉइन कर ली है. जडेजा ने स्टीव ओकीफ को बोल्ड किया.

अश्विन ने झटका अपना चौथा विकेट

रविचंद्रन अश्विन ने अपनी क्लासिक आर्म बॉल फेंकी और मिचेल स्टार्क की गिल्लियां बिखेर दीं. स्टार्क सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए. भारत जीत से सिर्फ 3 विकेट दूर

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 103/7, लक्ष्य - 188 रन

अश्विन ने चलाया फिरकी का जादू

आर अश्विन अपने रंग में लौट आए हैं और अब वो कंगारुओं को अपनी फिरकी पर नचा रहे हैं. पहले अश्विन ने मिचेल मार्श (13) को करुण नायर के हाथों शॉर्ट लेग में कैच आउट करवाया और उसके बाद चाय से ठीक पहले ऋद्धिमान साहा ने मैथ्यू वेड (0) का एक लाजवाब कैच पकड़ा.

चायकाल तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट गिरा दिए हैं और स्कोर पर अभी सिर्फ 101 रन ही टंगे हैं. कोई दो राय नहीं कि टीम इंडिया इस वक्त बेहद मजबूत स्थिति में है.

स्टीव स्मिथ आउट

टीम इंडिया को वो विकेट मिल गया है जो उनके और जीत के बीच का सबसे बड़े रोड़ा था. उमेश यादव ने स्टीव स्मिथ को एलबीडबल्यू आउट करके मैच में टीम इंडिया की पकड़ मजबूत कर दी है.

आउट करार दिए जाने के बाद स्मिथ ने हैंड्सकॉब से बात की और फिर ड्रैंसिग रूम की ओर देखकर सुझाव मांगने लगे. विराट तुरंत अंपायर के पास गए और शिकायत की. स्मिथ का यूं चालाकी से ड्रैंसिग रूम की ओर देखना विराट को बिल्कुल पसंद नहीं आया. स्मिथ ने 28 रन बनाए

(फोटो :BCCI)
(फोटो :BCCI)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 75/4, लक्ष्य - 188 रन

उमेश यादव ने झटका विकेट

भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव काफी देर से बल्लेबाजों को बीट कर रहे थे लेकिन बदकिस्मती से उन्हें विकेट नहीं मिल रहा था. आखिरकार, मिल गया और वो भी पहली पारी में अर्धशतक जमाने वाले शॉन मार्श का. मार्श को उमेश ने अपनी तेज तर्रार अंदर की ओर आती हुई गेंद पर एलबीडबल्यू आउट किया. मार्श ने सिर्फ 9 रन बनाए

रिप्ले में दिखा कि शॉन मार्श नॉटआउट थे, लकी इंडिया-अनलकी मार्श !

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 67/3, लक्ष्य - 188 रन

अश्विन के जाल में फंसे वॉर्नर

अश्विन के पिछले ओवर में छक्का लगाकर वॉर्नर ने आक्रामक तेवर तो दिखाए थे लेकिन अश्विन ने भी बता दिया कि क्यों वो दुनिया के नंबर एक स्पिनर हैं. अश्विन की एक सीधी गेंद को वॉर्नर पढ़ नहीं पाए और एलबीडबल्यू आउट हो गए. अपने जोड़ीदार स्मिथ से एक लंबी बातचीत के बाद वॉर्नर ने रिव्यू तो लिया लेकिन काम न आया

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 42/2, लक्ष्य - 188 रन

ईशांत ने किया रेनशॉ को रवाना

ऑस्ट्रेलिया की तेज लेकिन अस्थिर शुरुआत के बाद ईशांत ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिला दी है. पहली पारी में अर्धशतक जमाने वाले मैट रैनशॉ ईशांत की एक खूबसूरत गेंद पर कीपर साहा को कैच थमा बैठे. भारतीय कैंप जोश में आ चुका है.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 22/1, लक्ष्य - 188 रन

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

274 रन पर टीम इंडिया ऑलआउट

लंच से ठीक पहले ईशांत शर्मा स्टीव ओकीफ की गेंद पर आउट हो गए और इसी के साथ बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया की दूसरी पारी 274 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के सामने अब जीतने के लिए 188 रनों का लक्ष्य है.

भारत का स्कोर- 274/10 , ऑस्ट्रेलिया के सामने लक्ष्य- 188 रन

उमेश यादव भी आउट

भारत के विकेट गिरने का सिलसिला जारी है. उमेश यादव ने जोश हेजलवुड की गेंद पर एक आसान सा कैच पकड़ा दिया है. यादव ने सिर्फ 1 रन बनाया और हेजलवुड का छठा शिकार बन गए.

भारत का स्कोर- 258/9 , भारत के पास 171 रनों की लीड

हेजलुड ने फिर चटकाया विकेट

(फोटो :BCCI)

टीम इंडिया की पारी लगातार ढहती जा रही है. अश्विन ने हेजलवुड के ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाया और उसके बाद पांचवी गेंद पर हेजलवुड ने अश्विन का विकेट उखाड़ दिया.

भारत के पास फिलहाल 159 रनों की लीड है, क्रीज पर साहा मौजूद हैं

92 के स्कोर पर पुजारा आउट

लगातार दो विकेट गिरने से दबाव में आए चेतेश्वर पुजारा ने गली में खड़े मिचेल मार्श को एक बेहद आसान कैच थमा दिया. पुजारा पहली बार अपने करियर में 90’s में आउट हुए हैं. हेजलवुड की एक उछाल लेती गेंद को पुजारा पढ़ नहीं पाए.

भारत ने 6 गेंद के भीतर 3 विकेट गंवा दिए हैं और लीड अभी सिर्फ 155 रनों की है.

लगातार 2 गेंद पर गिरे 2 विकेट

(फोटो :BCCI)

ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपनी टीम की धमाकेदार वापसी कराते हुए लगातार दो गेंदों पर अजिंक्य रहाणे और करुण नायर को पवेलियन वापिस भेज दिया.

पहले, अंपायर ने रहाणे के खिलाफ एलबीडबल्यू अपील को खारिज किया लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया जिसमें रहाणे को आउट करार दिया गया. उसके बाद क्रीज पर आए करुण नायर स्टार्क की तेज तर्रार यॉर्कर पर पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.

भारत का स्कोर- 238/6 , भारत के पास 151 रनों की लीड

रहाणे का अर्धशतक

अब तक पूरी सीरीज में आउट ऑफ फॉर्म रहे अजिंक्य रहाणे ने सही वक्त पर फॉर्म में वापसी की है और बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार हाफ सेंचुरी ठोक दी है. रहाणे के करियर का ये 11वां अर्धशतक है.

भारत का स्कोर- 232/4 (पुजारा 87*, रहाणे 51*), भारत के पास 145 रनों की लीड

रहाणे-पुजारा की साझेदारी 100 रन की हुई

अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के बीच 5वें विकेट के लिए 100 रन से ज्यादा साझेदारी हो चुकी है. दोनों ही खिलाड़ी कल चायकाल से पहले से ही नाबाद हैं. ये दोनों ही बल्लेबाज क्रीज पर जमे हुए हैं और धीरे-धीरे भारत को मैच में वापस ले आए हैं. फिलहाला 101 रनों की साझेदारी में से 49 रन पुजारा ने तो वहीं 44 रन रहाणे ने जोड़े हैं.

भारत का स्कोर- 221/4 (पुजारा 83*, रहाणे 44*), भारत के पास 134 रनों की लीड

चौथे दिन का खेल शुरू

गुड मॉर्निंग!

स्वागत है आप सभी का भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल में हमारी कवरेज के लिए. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन 87 रनों की अहम लीड ली जिसके बाद 5वें विकेट के लिए पुजारा और रहाणे के बीच हुई 93 रनों की अहम साझेदारी ने टीम इंडिया को मुकाबले में फिर से लाकर खड़ा कर दिया है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 126 रनों की लीड ले ली थी. स्कोर था 213/4

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 07 Mar 2017,09:39 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT