advertisement
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट में तीसरे दिन दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 236 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया अभी भी भारत के पहली पारी के स्कोर 622/7 से 386 रन पीछे है. इस वक्त क्रीज पर पीटर हैंड्सकॉम्ब(28*) और पैट कमिंस (25*) खेल रहे हैं. मैच को खराब रोशनी की वजह से 16.3 ओवर पहले ही रोक दिया गया था, जिसके बाद स्टंप्स का ऐलान हो गया.
कप्तान टिम पेन के तौर पर ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट गिरा. पेन को एक खूबसूरत गेंद पर कुलदीप यादव ने बोल्ड किया. यादव अभी तक 3 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. ट्रेविस हेड को भी चाइनामैन कुलदीप यादव ने अपनी ही गेंद पर कैच एंड बोल्ड किया. हेड ने 20 रन बनाए.
इससे पहले मार्नस लबुशान का विकेट गिरा था जो शमी की गेंद पर मिडविकेट पर खड़े रहाणे के हाथों लपके गए. लबुशान(38) अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन रहाणे ने उनका डाइव मारते हुए शानदार कैच पकड़ा.
शॉन मार्श के रूप में ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा. वो 8 रन बनाने के बाद रवींद्र जडेजा का शिकार हुए और स्लिप में लपके गए. इससे पहले ओपनर मार्कस हैरिस को भी जडेजा ने ही आउट किया, जडेजा की गेंद पर हैरिस प्लेडऑन हुए. हैरिस ने 79 रनों की पारी खेली. आउट होने से पहले हैरिस ने दूसरे विकेट के लिए लबुशान के साथ 56 रन जोड़े थे.
मैच के तीसरे दिन शनिवार को लंच तक अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए थे. पहले सेशन खेल खत्म होने तक मार्कस हैरिस 77 रन बनाकर खेल रहे थे और उनके साथ मार्नस लबुशान 18 रन बनाकर खड़े हुए थे.
ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 24 रनों के साथ की. उसके दोनों सलामी बल्लेबाज अच्छा खेल रहे थे और बिना किसी परेशानी के रन बना रहे थे. इस बीच गेंदबाजी पर आए कुलदीप यादव की एक गेंद पर उस्मान ख्वाजा शॉट को मिस टाइम कर गए और गेंद सीधे चेतेश्वर पुजारा के हाथों में गई. ख्वाजा का विकेट 72 के कुल स्कोर पर गिरा. उन्होंने 71 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 27 रन बनाए.
हैरिस हालांकि किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं थे और आराम से खेल रहे थे. उन्होंने 25वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर टेस्ट में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया. हैरिस ने इसी सीरीज के एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच से डेब्यू किया था. दूसरे छोर से नंबर-3 पर आए लबुशान विकेट पर पैर जमाने की कोशिश में थे. कुलदीप और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी हालांकि इन दोनों पर कुछ प्रभाव नहीं डाल सकी. दोनों बल्लेबाजों ने इनकी फिरकी का अच्छे से सामना किया.
हैरिस खासकर कुलदीप को अच्छा खेल रहे थे. उन्होंने कुलदीप द्वारा फेंके गए 28वें ओवर में तीन चौके मारे. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कुलदीप के स्थान पर मोहम्मद शमी को वापस बुलाया. कुलदीप छोर बदल कर जडेजा की जगह गेंदबाजी करने आए. दूसरे छोर से भी कुलदीप प्रभाव नहीं छोड़ पाए और कोहली ने उनके स्थान पर जसप्रीत बुमराह की वापसी कराई.
इससे पहले, भारत ने चेतेश्वर पुजारा (193), ऋषभ पंत (नाबाद 159), रवींद्र जडेजा (81) और मंयक अग्रवाल (77) की बेहतरीन पारियों के दम पर पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)