advertisement
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट में चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर किया लेकिन दिन के आखिर में खराब रोशनी और बारिश ने भारत का ‘खेल’ बिगाड़ दिया. दरअसल चौथे दिन सिर्फ 25.2 ओवर का ही खेल हो सका और पूरे दिन बारिश ने मजा किरकिरा किया.
सुबह का पूरा सेशन बारिश की भेंट चढ़ने के बाद कुलदीप यादव की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 300 रनों पर समेट दिया. पहली पारी में 622/7 रन बनाने वाली टीम इंडिया के पास 322 रनों की लीड थी ऐसे में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन खेलने के लिए बुलाया. बारिश की वजह से खेल रुकने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6/0 था. उसके बाद चौथे दिन का खेल शुरू ही नहीं हो पाया और स्टंप्स का ऐलान हो गया.
अब टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर ये सीरीज 3-1 से अपने नाम करने के लिए सिर्फ पांचवां दिन मिलेगा. अंपायर पांचवें दिन सुबह जल्दी खेल शुरू करेंगे. भारत का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को इन तीन सेशन में ऑलआउट करने का होगा तो वहीं कंगारू बल्लेबाज किसी भी तरह पांचवें दिन के अंत तक क्रीज पर खड़ा रहना चाहेंगे. इस बीच वो बारिश की प्रार्थना तो कर ही रहे होंगे.
इससे पहले चौथे दिन का खेल बारिश के बाद शुरू हो पाया. चौथे दिन खेल शुरू होने के बाद सबसे पहले पैट कमिंस(25) को मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर दिया. उसके बाद बुमराह ने पीटर हैंड्सकॉम्ब(37) को बोल्ड किया और फिर कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी में नेशन लॉयन(0) को फंसाकर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 258/9 था. लेकिन अगले 14 ओवर के लिए हेजलवुड-स्टार्क की जोड़ी ने टीम इंडिया को खूब परेशान किया. ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट जोश हेजलवुड के रूप में गिरा जो यादव की ही गेंद पर एलबीडब्यू आउट हुए. आखिर विकेट के लिए हेजलवुड(21) और मिचेल स्टार्क(29) ने 42 रन जोड़े. भारत की ओर से पहली पारी में कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. कुलदीप यादव के अलावा रवींद्र जडेजा दो, मोहम्मद शमी दो और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट झटका.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 236 रन था. पीटर हैंड्सकॉम्ब (28) और पैट कमिंस (25) नाबाद लौटे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)