advertisement
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न में बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 132/7 का स्कोर बना लिया था तभी आसमान से तेज बारिश होने लगी. उसके बाद मैच को वहीं रोक दिया गया. बाद में डकवर्थ लुइस नियम लगाकर मैच में भारत के लक्ष्य को कई बार बदला गया लेकिन जैसे ही भारतीय बल्लेबाज मैदान पर आते, बारिश फिर से शुरू हो जाती. इस तरह से आखिर में मैच को रद्द ही करना पड़ा. इस मैच में भारत बहुत मजबूत स्थिति में था तो ऐसे में यूं मैच का बारिश की वजह से रद्द होना टीम इंडिया के लिए निराशाजनक है. अब तीन मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है. सीरीज का आखिरी टी20 25 नवंबर रविवार को सिडनी में खेला जाएगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत लिया है. कोहली ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टी20 पर बारिश का साया नजर आ रहा है. सुबह से ही ग्राउंड पर हल्की बारिश हो रही है. हालांकि अब बारिश रुक गई है और मैच के वक्त पर शुरू होने की उम्मीद है.
दूसरे टी20 में टीम इंडिया की जानदार शुरुआत हुई है. भुवनेश्वर कुमार ने पारी के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच को आउट कर दिया. फिंच अपना खाता भी नहीं खोल पाए और विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों लपके गए. अब डार्सी शॉर्ट का साथ निभाने के लिए इनफॉर्म बल्लेबाज क्रिस लिन आए हैं.
अभी ऑस्ट्रेलिया पहले झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि चौथे ही ओवर दूसरा झटका लगा. क्रिस लीन 13 रन बनाकर खलील अहमद को अपना विकेट थमा बैठे.
ऑस्ट्रेलिया की टीम का टॉप ऑर्डर पवेलियन लौट चुका है. अब डार्सी शॉर्ट को खलील अहमद ने बोल्ड किया. डार्सी ने 15 गेंद पर 14 रन बनाए. खलील के हाथ ये दूसरी सफलता लगी है.
ऑस्ट्रेलिया के एक के बाद एक विकेट गिरते ही जा रहे हैं. अब बुमराह की एक शॉर्ट पिच गेंद पर मार्कस स्टोनिस ने दिनेश कार्तिक को आसान कैच थमा दिया. स्टोनिस ने सिर्फ 4 रन बनाए.
अब ग्लेन मैक्सवेल भी आउट हो गए हैं. लेग स्पिनर क्रुणाल पांड्या ने उन्हें बोल्ड कर दिया. मैक्सवेल ने 22 गेंदों पर 19 रनों की पारी खेली.
अब कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया. यादव की गेंद को एलेक्स कैरी क्रुणाल पांड्या के हाथों में थमा बैठे. कैरी ने 6 गेंद पर सिर्फ 4 रन बनाए.
नीचले क्रम में नेथन कुल्टरनाइल और बेन मैक्डोरमोट ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले हैं और अपनी टीम के स्कोर को 100 को पार कर दिया है. कुल्टरनाइल हालांकि 9 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम ने लड़ने का जज्बा दिखाया है. मैक्डोरमोट और एंड्रयू टाय ने मिलकर पारी के 18वें ओवर में खलील अहमद की गेंदों पर 19 रन बना डाले. ऑस्ट्रेलिया अब सम्मानजनक स्कोर की ओर बढ रहा है. खलील के ओवर में एक छक्का और दो चौके लगे.
ब्रिस्बेन टी20 की तरह की मेलबर्न टी20 में भी बारिश ने खलल डाल दिया है. ऑस्ट्रेलिया की पारी का 19वां ओवर खत्म होते ही मैदान पर बारिश होने लगी और खिलाड़ियों को वापिस पवेलियन लौटना पड़ा.
अभी ताजा खबर के मुताबिक बारिश के बाद अब डकवर्थ नियम के तहत टीम इंडिया को 19 ओवर में 137 रन बनाने होंगे. ऑस्ट्रेलिया के 4 गेंदबाज 4 ओवर फेंक सकते हैं और एक गेंदबाज 3 ओवर फेंक पाएंगा. पावरप्ले 6 ओवर का ही रहेगा.
भारतीय ओपनर जैसे ही बल्लेबाजी के लिए उतरने वाले थे तो एक बार फिर से बादल से पानी बरसने लगा. मैच फिर से रुक गया है.
अब जो ताजा अपडेट है उसके मुताबिक डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारत को 11 ओवर में जीत के लिए 90 रन बनाने होंगे. पावरप्ले 3 ओवर का रहेगा.
अब जो ताजा अपडेट आर रही है उसके मुताबिक डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारत को 5 ओवर में जीत के लिए 46 रन बनाने होंगे जिसमें पावरप्ले 2 ओवर का रहेगा.
बारिश ने लगातार इस मैच में परेशान किया. भारत को आखिर में डकवर्थ लुइस नियम के तहत जीतने के लिए 5 ओवर में 46 रनों की दरकार थी लेकिन फिर से बारिश आ गई और अब अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)