advertisement
भारत ने कप्तान कोहली के शानदार 61 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर जीत हासिल कर ली है. कोहली के साथ क्रीज पर कार्तिक 22 रन बनाकर नाबाद रहे.
164 रनों का पीछा करने उतरे भारत को जीत के लिए आखिरी ओवर में 5 रनों की जरुरत थी. जिसे भारत ने दो गेंद रहते पा लिया. कोहली ने आखिरी ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार दो चौंकों के जरिए भारत को जीत दर्ज कराई. इस तरह भारत ने 19.4 ओवर में 168 रन बनाए.
इसी के साथ तीन मैचों की T-20 सीरीज 1-1 से बराबरी के साथ खत्म हो गई. ब्रिस्बेन में खेले गए पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की जीत हुई, उसके बाद मेलबर्न में खेला गया दूसरा टी20 बारिश की वजह से धुल गया. आज खेला गया मैच सिडनी में हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
सिडनी में खेले जा रहे इस बेहद अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम में तीसरे टी20 के लिए लेफ्ट आर्म पेसर मिचेल स्टार्क को टीम में जगह दी गई है. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं है.
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स क्रीज पर उतर आए हैं. एरॉन फिंच और डार्सी शॉर्ट पहले बल्लेबाजी करने आए हैं और भारत की ओर से नई गेंद भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद के हाथों में है.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 1 ओवर में 8/0
विकेट बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छा और आउटफील्ड काफी तेज है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स ने ठोस शुरुआत की है. पिच को देखते हुए लगता है कि यहां भारत को बड़ी चुनौती मिल सकती है.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 4 ओवर में 28/0
सिडनी टी20 में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत की है. पावरप्ले में कंगारू टीम ने एक भी विकेट नहीं गंवाया है.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 7 ओवर में 52/0
फिंच जब 22 के स्कोर पर थे तो रोहित शर्मा ने लॉन्ग ऑन पर उनका एक बहुत ही आसान कैच छोड़ दिया. गेंदबाज क्रुणाल पांड्या थे.
टीम इंडिया को पहली सफलता मिल गई है. रोहित से छूटे कैच का ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए और 23 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हो गए. कुलदीप की गेंद पर फिंच का कैच क्रुणाल पांड्या ने लपका.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 8.3 ओवर में 69/1
अचानक भारत को दो बड़ी सफलताएं मिल गई हैं. दोनों सेट ओपनर पवेलियन लौट गए हैं. डार्सी शॉर्ट पांड्या की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. शॉर्ट ने 29 गेंद में 33 रन बनाए. अब ऑस्ट्रेलिया के दो नए बल्लेबाज क्रीज पर हैं. भारत के पास इस मैच में वापसी का अच्छा मौका है.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 9.1 ओवर में 73/2
क्रुणाल ने डार्सी शॉर्ट को एलबीडब्ल्यू आउट करने के बाद अगली ही गेंद पर नए बल्लेबाज बीआर मैक्डोरमेट को भी एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. लगातार दो गेंद पर भारत को दो सफलताएं मिल गई हैं. टीम इंडिया की मैच में वापसी हो गई है.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 10 ओवर में 76/3
क्रुणाल पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को भी आउट कर दिया. मैक्सवेल ने रोहित शर्मा को कैच थमा दिया. उन्होंने आउट होने से पहले 16 गेंद पर 13 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 14 ओवर में 99/4
क्रुणाल पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका दे दिया है, कंगारुओं के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी डीप मिडविकेट पर लपके गए. उन्होंने 19 गेंद पर 27 रन बनाए. क्रुणाल ने पहली बार अपने टी20 करियर में एक मैच में 4 विकेट झटके हैं. उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 36 रन दिए और 4 विकेट झटके.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 16 ओवर में 120/5
भारतीय गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा क्रिस लिन रन आउट हो गए हैं. उनके और स्टोनिस के बीत जबरदस्त कंफ्यूजन हुआ और लिन क्रीज के बीच में खड़े रह गए. बुमराह ने डायरेक्ट थ्रो से लिन को रन आउट कर दिया. लिन ने 10 गेंद पर 13 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 18 ओवर में 137/6
आखिरी दो ओवर में मार्कस स्टोनिस और नेथन कुल्टरनाइल ने अच्छी बल्लेबाजी की और मिलकर 27 रन जोड़ दिए. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपने 20 ओवर में 164/ 6 का स्कोर खड़ा किया. 7वें विकेट के लिए स्टोनिस(25*) और कुल्टरनाइल(13*) ने 16 गेंद पर 33 रन जोड़ दिए.
भारत की ओर से ओपन करने आए रोहित शर्मा और शिखर धवन ने तेजी से रन बनाते हुए टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई. केवल 5.3 ओवर में ही भारत 67 रन बना चुका था. लेकिन शिखर धवन के 67 रन पर ही भारत ने दो विकेट गंवा दिए. पहला झटका शिखर धवन के रूप में लगा, उन्होंने 22 गेंदों पर 41 रन बनाए. वहीं रोहित शर्मा 23 रन बनाकर आउट हुए. फिलहाल कप्तान कोहली क्रीज पर हैं. फिलहाल सात ओवर के खत्म होने तक स्कोर 67 रन पहुंच चुका है.