advertisement
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को हार मिली. लंदन के ओवल मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में भारत को दूसरी पारी में 464 रनों का लक्ष्य मिला था जिसके जवाब में भारत 345 रनों पर ऑलआउट हो गया. केएल राहुल (149) और ऋषभ पंत(114) ने टीम इंडिया को जिताने की भरसक कोशिश की लेकिन मेजबान टीम ने अपना परचम लहराया. भारत को इस 5 मैचों की सीरीज में 1-4 से हार मिली. इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज एलिस्टर कुक का ये आखिरी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच था और उन्होंने अपने करियर की आखिरी पारी में शतक लगाया.
जनिए भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट मैच की live score update
टीम इंडिया की 118 रनों से हार
इंग्लैंड से मिले 464 रनों के लक्ष्य का पीछे करते हुए 345 पर ऑलआउट टीम इंडिया
दूसरी पारी में केएल राहुल (149) और ऋषभ पंत(114) ने खेलीं शतकीय पारियां
इंग्लैंड ने दूसरी पारी 423/8 पर घोषित की
दूसरी पारी में एलिस्टर कुक(147) और जो रूट(125) ने खेली शतकीय पारियां
पहली पारी में इंग्लैंड-332 रन, भारत ने बनाए 292 रन
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. भारत सीरीज में 1-3 से पीछे है और पांचवें टेस्ट में वो सम्मान के लिए मैदान पर उतरेंगे.
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने लगातार 5वीं बार सीरीज में टॉस जीता है. इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
इस मैच के लिए टीम इंडिया ने दो बदलाव किए हैं. आर अश्विन के स्थान पर टीम में लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा की एंट्री हुई है तो वहीं हार्दिक पांड्या के स्थान पर टीम में हनुमा विहारी को मौका दिया जा रहा है. हनुमा विहारी इस मैच में डेब्यू करने जा रहे हैं.
अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे एलिस्टर कुक और किटॉन जेनिंग्स ओपनिंग पर उतरे हैं और बहुत ही धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाज ज्यादातर गेंदों को छोड़ रहे हैं.
इंग्लैंड का स्कोर- 16/0
पांचवें टेस्ट में मेजबान टीम ने बल्ले से अच्छी शुरुआत की है. ओपनर एलिस्टर कुक और कीटॉन जेनिंग्स ने संभल कर बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 50 के पार कर दिया है.
सीरीज में पहले टेस्ट मैच खेल रहे लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने भारत को पहली सफलता दिलवा दी है. ओपनर कीटॉन जेनिंग्स आउट हो गए हैं. जडेजा ने उन्हें लेग स्लिप में कैच आउट करवाया. जेनिंग्स ने 23 रन बनाए.
इंग्लैंड का स्कोर- 60/1
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट के पहले दिन का लंच हो गया है. मेजबान टीम ने अच्छी शुरुआत की है. फिलहाल एलिस्टर कुक (37*) और मोइन अली (2*) क्रीज पर हैं. ओपनर जेनिंग्स 23 रन बनाकर आउट हो चुके हैं.
इंग्लैंड का स्कोर- 68/1
भारत के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाज मुश्किल खड़ी कर रहे हैं. एलिस्टर कुक और मोइन अली की जोड़ी स्कोर को 100 के करीब ले गए हैं. अपने आखिरी टेस्ट में कुक फिफ्टी बनाने के करीब हैं.
इंग्लैंड का स्कोर- 94/1
अपना आखिरी मुकाबला खेल रहे एलिस्टर कुक ने फिफ्टी पूरी कर ली है. कुक के करियर की ये 57वीं हाफ सेंचुरी रही. इस वक्त इंग्लैंड ने मजबूत स्थिति बना ली है.
इंग्लैंड का स्कोर- 107/1
दूसरे सत्र में टीम इंडिया के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं निकाल पाए. ओपनर एलिस्टर कुक और मोइन अली धीमी गति से ही सही लेकिन इंग्लैंड के स्कोर को आगे लेकर जा रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी कर ली है.
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहले दिन के तीसरे सेशन में टीम इंडिया की वापसी करा दी है. उन्होंने एक ही ओवर में इंग्लैंड के दो बड़े बल्लेबाजों को आउट कर दिया है. सबसे पहले उन्होंने अपना आखिरी मैच खेल रहे एलिस्टर कुक को पारी के 64वें ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड किया और उसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर कप्तान जो रूट को एलबीडब्ल्यू आउट किया. इंग्लैंड के कप्तान रूट तो खाता भी नहीं खोल पाए तो वहीं कुक ने 71 रनों की पारी खेली.
इंग्लैंड का स्कोर- 133/3
भारतीय टीम ने पांचवें टेस्ट में जोरदार वापसी की है. 1 विकेट के भीतर भारत ने 3 विकेट झटक लिए हैं. अब ईशांत शर्मा ने जॉनी बेयरस्टो को विकेट के पीछे कैच आउट करवा दिया है. बेयरस्टो भी अपना खाता नहीं खोल पाए. 133/1 से इंग्लैंड का स्कोर 134/4 हो गया है.
भारतीय टीम को पांचवीं सफलता मिल गई है. स्पिनर जडेजा की एक अंदर आती गेंद पर बेन स्टोक्स एलबीडब्ल्यू आउट हो गए हैं. स्टोक्स ने 11 रन बनाए, जडेजा के लिए ये दूसरी सफलता रही.
इंग्लैंड का स्कोर- 171/5
इंग्लैंड की पारी यहां अब ढहती जा रही है. ईशांत शर्मा ने क्रीज पर सेट हो चुके मोइन अली को पवेलियन लौटा दिया है. मोइन ने 50 रनों की पारी खेली और गेंद को विकेटकीपर पंत के हाथों में थमाकर चलते बने. भारत ने पिछले 5 विकेट 44 रन के भीतर झटक लिए हैं.
इंग्लैंड का स्कोर- 177/6
टीम इंडिया यहां इंग्लैंड पर चढ़ बैठी है. ईशांत ने ओवर का दूसरा विकेट लिया और सैम कुरेन को खाता भी नहीं खोलने दिया. कुरेन गेंद छोड़ना चाह रहे थे लेकिन गेंद ने बल्ले के निचले हिस्से का किनारा लिया और विकेटकीपर पंत के हाथों में समा गई. कुरेन ने इस पूरी सीरीज में बल्ले से भारत को खूब परेशान किया है, ऐसे में ये बहुत बड़ा विकेट है.
इंग्लैंड का स्कोर- 181/7
पारी के 87 ओवर बाद भारत ने नई गेंद ले ली है.
इंग्लैंड का स्कोर- 191/7
पहले दिन का आखिरी सत्र पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा. आखिरी सेशन में भारत ने 6 विकेट झटके और इंग्लैंड को सिर्फ 75 रन बनाने दिए. एक वक्त पर 133/1 के स्कोर के साथ बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही इंग्लैंड की पारी अब 198/7 पर संघर्ष कर रही है. आखिरी सत्र में बुमराह, ईशांत और जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की.
फिलहाल इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर(11*) और आदिल राशिद(4*) क्रीज पर हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल मैदान पर खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल भारत के नाम रहा. पहले दिन के शुरुआती दो सेशन में सिर्फ 1 विकेट गंवाने वाली इंग्लैंड की टीम को आखिरी सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने 6 झटके दिए. दूसरे दिन भारतीय टीम इंग्लैंड को जल्द से जल्द ऑलआउट कर बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहेगी. live score update के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.
मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी शुरू हो गई है और उन्होंने 198/7 के स्कोर से आगे खेलना शुरू कर दिया है. इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर और आदिल राशिद बल्लेबाजी कर रहे हैं तो वहीं भारत की ओर से ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने गेंद संभाली है.
इंग्लैंड का स्कोर- 202/7
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारत को 8वीं सफलता दिलवा दी है. आदिल राशिद 15 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए हैं. बुमराह के लिए ये तीसरा विकेट रहा.
इंग्लैंड का स्कोर- 220/8
इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाज एक बार फिर भारत को परेशान कर रहे हैं. 8वें विकेट के लिए आदिल राशिद और बटलर ने मिलकर 33 रन जोड़े और अब 9वें विकेट के लिए ब्रॉड और बटलर ने 24 गेंदों में तेजी से 24 रन जोड़ दिए. टीम इंडिया विकेट की तलाश में है और इंग्लैंड तेजी से 250 के सम्मानजनक स्कोर की ओर बढ़ रहा है.
इंग्लैंड का स्कोर- 238/8
दूसरे दिन का पहला सेशन अभी तक पूरी तरह से मेजबान टीम के नाम रहा है. भारत को अभी तक सिर्फ एक सफलता मिली है तो वहीं इंग्लैंड ने 50 से ज्यादा रन अपने स्कोर में जोड़ लिए हैं.
इंग्लैंड का स्कोर- 251/8
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है और वो गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ मिलकर आसानी से बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों के बीच 9वें विकेट के लिए 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है.
इंग्लैंड का स्कोर- 278/8
इंग्लैंड का स्कोर- 300/8
दूसरे दिन इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के स्कोर को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है. कल के स्कोर 198/7 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड ने पहला सेशन खत्म होने तक 304/8 का स्कोर बना लिया है. यानि इंग्लैंड ने इस एक सेशन में ही 106 रन जोड़ डाले और सिर्फ 1 विकेट खोया. फिलहाल जोस बटलर (63*) और स्टुअर्ट ब्रॉड(36*) बल्लेबाजी कर रहे हैं और दोनों के बीच 9वें विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी हो चुकी है. पहले सेशन में इकलौता विकेट आदिल राशिद(15) के रूप में गिरा जो बुमराह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.
विकेट के लिए परेशान भारतीय गेंदबाजों को आखिरकार 9वीं सफलता मिल गई है. स्टुअर्ट ब्रॉड ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर एक बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद हवा में खड़ी हो गई और केएल राहुल ने शानदार कैच लपका. ब्रॉड 38 रन बनाकर आउट हुए. 9वें विकेट के लिए उन्होंने बटलर संग मिलकर 98 रन जोड़े.
इंग्लैंड का स्कोर- 312/9
इंग्लैंड का आखिरी विकेट जोस बटलर के रूप में गिरा जिन्होंने 89 रनों की जानदार पारी खेली. दूसरे दिन इंग्लैंड ने 198/7 से पारी शुरू की थी, दिनभर में उनके पुछल्ले बल्लेबाजों ने 134 रन जोड़े और टीम इंडिया के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, उनके अलाना ईशांत और बुमराह को 3-3 विकेट मिले.
भारत के ओपनर शिखर धवन एक बार फिर बल्ले से फ्लॉप साबित हुए. स्टुअर्ट ब्रॉड ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया और गब्बर कहे जाने वाला ये बल्लेबाज सिर्फ 3 रन बना पाया. भारत की बहुत खराब शुरुआत हुई है.
भारत का स्कोर- 6/1, इंग्लैंड 332
धवन का विकेट जल्दी खोने के बाद अब भारतीय पारी संभल रही है. ओपनर केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया है. खासकर राहुल काफी आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत का स्कोर- 41/1, इंग्लैंड 332
शिखर धवन के बाद भारत को कोई और झटका नहीं लगा है. केएल राहुल(35*) और पुजारा(15*) ने पारी को संभाल रखा है. दोनों के बीच 47 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत अभी इंग्लैंड के स्कोर से 279 रन पीछे है.
ऑलराउंडर गेंदबाज सैम कुरेन ने भारत को दूसरा झटका दे दिया है. ओपनर केएल राहुल एक अंदर आती गेंद पर बोल्ड हो गए. राहुल ने 37 रन बनाए. अब कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए हैं.
भारत का स्कोर- 70/2, इंग्लैंड 332
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत का तीसरा विकेट गिरा दिया है. पुजारा विकेटकीपर बेयरस्टो के हाथों में कैच थमा बैठे. पुजारा ने 37 रनों की पारी खेली.
भारत का स्कोर- 101/3, इंग्लैंड 332
जेम्स एंडरसन ने अपनी धारदार गेंदबाजी से भारत के मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया है. अपने लगातार दो ओवर में उन्होंने दो झटके दिए. पुजारा के बाद अजिंक्य रहाणे भी उनका शिकार बन गए. रहाणे तो खाता भी नहीं खोल पाए और पहली स्लिप में लपके गए.
भारत का स्कोर- 103/4, इंग्लैंड 332
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी पवेलियन लौट गए हैं. बेन स्टोक्स की गेंद को ड्राइव करने के प्रयास में कोहली दूसरी स्लिप में कैच आउट हुए. कोहली ने 49 रन बनाए. भारतीय टीम अब यहां बहुत मुश्किल में है.
भारत का स्कोर- 154/5, इंग्लैंड 332
विकेटकीपर बल्लेबाज पंत को भी स्टोक्स ने चलता किया. पंत स्लिप में कुक के हाथों लपके गए. पंत सिर्फ 5 रन बना पाए.
भारत का स्कोर- 169/6, इंग्लैंड 332
दूसरे दिन का खेल पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा. पहले तो इंग्लैंड के लोअर ऑर्डर बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए और उसके बाद इंग्लिश गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. फिलहाल भारतीय टीम इंग्लैंड से 158 रन पीछे है और उनके हाथ में सिर्फ 4 विकेट हैं. रवींद्र जडेजा(8*) और हनुमा विहारी(25*) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट में तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. क्रीज पर अपना पहला मैच खेल रहे हनुमा विहारी और रवींद्र जडेजा हैं. भारत इस वक्त इंग्लैंड से 150 से ज्यादा रन पीछे है.
हनुमा विहारी और रवींद्र जडेजा अभी तक अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और भारत को कोई और झटका नहीं लगा है. धीरे-धीरे टीम इंडिया 200 के स्कोर की ओर बढ़ रही है.
भारत का स्कोर- 196/6, इंग्लैंड 332
विहारी और जडेजा ने उम्दा बल्लेबाजी की है. तीसरे दिन इन दोनों बल्लेबाजों ने अभी तक इंग्लैंड की खतरनाक गेंदबाजी को विकेट से दूर रखा है.
भारत का स्कोर- 211/6, इंग्लैंड 332
भारत के लिए अपना पहले टेस्ट मैच खेल रहे हनुमा विहारी ने करियर की पहली ही पारी में फिफ्टी जमा दी है. विहारी ने 104 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. घरेलू क्रिकेट में रनों की बौछार करने वाले विहारी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में भी शानदार शुरुआत की है.
भारत का स्कोर- 220/6, इंग्लैंड 332
अपने डेब्यू टेस्ट में 56 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद हनुमा विहारी आउट हो गए हैं. विहारी को मोइन अली ने विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाया. 7वें विकेट के लिए हनुमा विहारी और रवींद्र जडेजा के बीच 77 रनों की साझेदारी हुई. भारत पहली पारी में अभी भी इंग्लैंड से 95 रन पीछे है.
भारत का स्कोर- 237/7, इंग्लैंड 332
इसमें कोई शक नहीं कि तीसरे दिन का पहला सेशन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा. भारत ने अपने दूसरे दिन के स्कोर 174/6 से आगे खेलते हुए इस सेशन में 66 रन जोड़े और सिर्फ एक विकेट गंवाया. अब टीम इंडिया पहली पारी में इंग्लैंड के 332 के स्कोर से 92 रन पीछे है. फिलहाल जडेजा(41*) और ईशांत शर्मा (1*) बल्लेबाजी क्रीज पर हैं.
एक बार फिर मोइन अली भारत के बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं. हनुमा विहारी के बाद अब इस ऑफ स्पिनर ने ईशांत शर्मा को अपना शिकार बना लिया है. ईशांत 4 रन बनाकर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे.
भारत का स्कोर- 250/8, इंग्लैंड 332
अपने कमबैक मैच में जडेजा ने गेंद से 4 विकेट लेने के बाद अब बल्ले से भी कमाल दिखाया है. जडेजा ने फिफ्टी ठोक दी है. जडेजा के करियर का ये 9वां अर्धशतक रहा.
मोहम्मद शमी यहां बेहद गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो गए हैं. राशिद की एक गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वो लॉन्ग ऑन पर लपके गए. उन्हें यहां जडेजा का साथ निभाना चाहिए था. शमी ने सिर्फ 5 गेंद खेलीं और 1 रन बनाया.
भारत का स्कोर- 260/9, इंग्लैंड 332
रवींद्र जडेजा अब पूरी तरह टी20 मोड में आ गए हैं. वो लगातार गेंद को सीमारेखा के बाहर भेज रहे हैं और टीम इंडिया के स्कोर को इंग्लैंड के करीब लेकर जा रहे हैं. आखिरी विकेट के लिए बुमराह के साथ मिलकर जड्डू ने 31 रन जोड़ लिए हैं जिनमें से 29 रन खुद उन्होंने ही बनाए हैं. जडेजा फिलहाल 85 पर नॉटआउट हैं.
भारत का स्कोर- 291/9, इंग्लैंड 332
जसप्रीत बुमराह रन आउट हुए और इसी के साथ पांचवें टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम ऑलआउट हो गई. पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड के पास 40 रनों की लीड है. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन रवींद्र जडेजा ने बनाए. वो आखिर तक 86 के स्कोर पर नॉटआउट रहे. इसके अलावा हनुमा विहारी ने 56 रनों की अच्छी पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से सभी गेंदबाजों को विकेट मिले.
इंग्लैंड के ओपनर एलिस्टर कुक और कीटॉन जेनिंग्स ने अपनी बल्लेबाजी शुरू कर दी है.
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 20/0, लीड- 60 रन
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
इंग्लैंड के ओपनर जेनिंग्स आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. मोहम्मद शमी ने उन्हें बोल्ड किया. शमी की अंदर आती गेंद को जेनिंग्स ने छोड़ा और बोल्ड हो गए. उन्होंने 10 रन की पारी खेली.
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 32/1, लीड- 72 रन
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 51/1, लीड- 91 रन
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
अब तक इस पूरे मैच में टीम इंडिया के लिए स्टार रहे रवींद्र जडेजा ने यहां भारत को राहत की सांस पहुंचाई है. मोइन अली जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए हैं. जडेजा की तेजी से टर्न होती गेंद पर मोइन बोल्ड हुए, उन्होंने 20 रन बनाए.
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 64/2, लीड- 104 रन
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेल रहे एलिस्टर कुक और कप्तान जो रूट के बीच अच्छी साझेदारी चल रही है और ये दोनों बल्लेबाज धीरे-धीरे भारत को मैच से दूर लेकर जा रहे हैं. इंग्लैंड की लीड 150 के पार है और स्कोर 100 से ऊपर जा चुका है. तीसरे विकेट के लिए कुक और रूट के बीच 50 रनों की साझेदारी भी हो चुकी है.
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 112/2, लीड- 152 रन
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
पांचवें टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है और इंग्लैंड बेहद मजबूत स्थिति में है. दूसरी पारी में सिर्फ दो विकेट खोकर इंग्लैंड ने 114 रन बना लिए हैं और अब उनके पास 154 रनों की लीड है. क्रीज पर एलिस्टर कुक(46*) और जो रूट(29*) हैं.
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 114/2, लीड- 154 रन
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान पर खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है. क्रीज पर एलिस्टर कुक और जो रूट हैं. भारत की ओर से पहला ओवर ईशांत शर्मा फेंक रहे हैं.
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 116/2, लीड- 156 रन
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने अपनी आखिरी पारी में फिफ्टी जमाई है. टेस्ट मैच की पहली पारी में भी कुक ने अर्धशतक जमाया था.
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 121/2, लीड- 161 रन
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
इंग्लैंड के बल्लेबाज धीरे-धीरे भारत को मैच से दूर कर रहे हैं. इंग्लैंड की दूसरी पारी में लीड 200 के पार हो चुकी है और अभी भी उनके हाथ में 8 विकेट हैं. टीम इंडिया की गेंदबाजी बिल्कुल सामान्य नजर आ रही और कुक-रूट आसानी से बल्लेबाजी कर रहे हैं. कुक के बाद अब रूट ने भी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है.
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 169/2, लीड- 209 रन
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
अपनी आखिरी टेस्ट पारी में एलिस्टर कुक तेजी से शतक की ओर बढ़ रहे हैं, साथ ही रूट भी बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 150 से ज्यादा की साझेदारी कर ली है.
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 214/2, लीड- 254 रन
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
किसी भी बल्लेबाज के लिए इससे अच्छी विदाई नहीं हो सकती. इंग्लैंड के ओपनर एलिस्टर कुक ने अपने आखिरी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में शतक ठोक दिया है. कुक के करियर का ये 33वां शतक रहा.
पांचवें टेस्ट के चौथे दिन का पहला सेशन पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा. इंग्लैंड ने इस सेशन में एक भी विकेट नहीं गंवाया और कुल 129 रन जोड़े. इस वक्त एलिस्टर कुक(103*) और जो रूट (92*) क्रीज पर मौजूद हैं.
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 243/2, लीड- 283 रन
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 263/2, लीड- 303 रन
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भी पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में शतक ठोक दिया है. रूट के टेस्ट करियर का ये 14वां शतक है. तीसरे विकेट के लिए जो रूट और एलिस्टर कुक ने 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी पूरी कर ली है.
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 266/2, लीड- 306 रन
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
इंग्लैंड के दो शतकवीर जो रूट और एलिस्टर कुक लगातार गेंदों पर आउट हो गए हैं. अपना पहला मैच खेल रहे हनुमा विहारी ने दोनों बल्लेबाजों को आउट किया. रूट ने 125 रन बनाए तो वहीं कुक ने 147 रनों की पारी खेली. इन दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 259 रनों की साझेदारी की.
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 322/4, लीड- 362 रन
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
इंग्लैंड की टीम इस वक्त तेजी से रन बना रही है और इसी बीच मोहम्मद शमी ने जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड कर दिया है. बेयरस्टो 18 रन बनाकर आउट हुए.
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 355/5, लीड- 395 रन
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. रवींद्र जडेजा की गेंद पर वो लपके गए.
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 357/6, लीड- 397 रन
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 364/6, लीड- 404 रन
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
भारत को 7वीं सफलता मिल गई है. 36 गेंद में 37 रनों की तेज पारी खेलकर स्टोक्स जडेजा की गेंद पर कैच आउट हुए. इंग्लैंड की लीड 440 के पार हो गई है.
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 404/7, लीड- 444 रन
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
सैम कुरेन का विकेट गिरने के साथ ही इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी. इंग्लैंड ने 423/8 रन बनाए और अब भारत को जीतने के लिए दूसरी पारी में 464 रन बनाने होंगे. इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन एलिस्टर कुक ने बनाए. उन्होंने 147 रनों की पारी खेली तो वहीं कप्तान जो रूट ने 125 रन बनाए. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और हनुमा विहारी ने 3-3 विकेट लिए तो वहीं मोहम्मद शमी को 2 विकेट मिले.
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 423/8d, लीड- 463 रन
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
464 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की बहुत ही ज्यादा खराब शुरुआक हुई है. ओपनर शिखर धवन एक बार फिर फ्लॉप हुए और सिर्फ 1 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.
भारत का स्कोर- 1/1, लक्ष्य- 464
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 423/8d
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
भारत का ऊपरी क्रम यहां ढह गया है. एंडरसन ने पुजारा को एलबीडब्ल्यू किया और फिर अगले ओवर में ब्रॉड के खिलाफ अपनी पहली ही गेंद पर विराट कोहली विकेट के पीछे लपके गए. ये दोनों खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल पाए. टीम इंडिया यहां बहुत मुश्किल में है.
भारत का स्कोर- 2/3, लक्ष्य- 464
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 423/8d
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे ने भारत को कोई और नुकसान नहीं होने दिया है. राहुल आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत का स्कोर- 50/3, लक्ष्य- 464
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 423/8d
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत ने 3 विकेट खोकर 58 रन बना लिए हैं और उनके सामने 464 रनों का विशाल लक्ष्य है. फिलहाल टीम इंडिया टार्गेट से 406 रन दूर है तो वहीं इंग्लैंड को जीत के लिए 7 और विकेट चाहिए. केएल राहुल (46*) और अजिंक्य रहाणे (10*) फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत का स्कोर- 58/3, लक्ष्य- 464
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 423/8d
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
इंग्लैंड का करीब ढाई महीने लंबा दौरा अपने आखिरी दिन पर पहुंच गया है. पांचवें टेस्ट के पांचवें दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज मैच बचाने/जीतने के लिए मैदान पर उतर चुके हैं. अजिंक्य रहाणे (10*) और केएल राहुल (50*) पर भारत के सम्मान को बचाने की बड़ी जिम्मेदारी है.
भारत का स्कोर- 63/3, लक्ष्य- 464
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 423/8d
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
पांचवें दिन के पहले आधे घंटे में भारत ने कोई भी विकेट नहीं खोया है. रहाणे और राहुल काफी संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं और उनकी स्पीड को देखकर यही लग रहा है कि भारत अब इस मैच को ड्रॉ करने के लिए खेल रहा है.
भारत का स्कोर- 85/3, लक्ष्य- 464
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 423/8d
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
जैसे ही लग रहा था कि भारत इस मैच को बचाने की ओर बढ़ रहा है. इंग्लैंड ने एक के बाद बाद एक भारत को दो बड़े झटके दे दिए हैं. पहले मोइन अली की गेंद पर रहाणे कैच आउट हुए और उसके बाद अगले ही ओवर में बेन स्टोक्स ने हनुमा विहारी को विकेट के पीछे लपकवा दिया. रहाणे ने 37 रन बनाए तो वहीं हनुमा विहारी अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
भारत का स्कोर- 121/5, लक्ष्य- 464
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 423/8d
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में भारत की ओर से सिर्फ ओपनर केएल राहुल ने ही कुछ हिम्मत दिखाई है. राहुल ने पांचवें दिन अपने करियर का 5वां टेस्ट शतक लगाया. राहुल ने ये सेंचुरी 118 गेंदों में पूरी की. फिलहाल ऋषभ पंत उनका साथ दे रहे हैं और भारतीय टीम के 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.
भारत का स्कोर- 154/5, लक्ष्य- 464
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 423/8d
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
टीम इंडिया के लिए शतकवीर केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाजों ने 70 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर ली है. भारत के लिए ये जोड़ी तेजी से रन बंटोर रही है. इंग्लैंड के कैंप में चिंताएं बढ़ रही हैं.
भारत का स्कोर- 193/5, लक्ष्य- 464
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 423/8d
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर की पहली हाफ सेंचुरी ठोक दी है और टीम इंडिया का स्कोर 250 के पार जा चुका है. केएल राहुल भी जानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और इन दोनों युवा बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 130 से ज्यादा रन जोड़ लिए हैं.
भारत का स्कोर- 261/5, लक्ष्य- 464
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 423/8d
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
इंग्लैंड के गेंदबाजों के यहां पसीने छूट रहे हैं. पंत और राहुल आसानी से गेंद को बाउंड्री पार कर रहे हैं. पार्टनरशिप 150 रनों के पार जा चुकी है और जीत के लिए जरूरी रनों का आंकड़ा 190 से भी कम का हो गया है.
भारत का स्कोर- 278/5, लक्ष्य- 464
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 423/8d
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोक दिया है. ये शतक पंत ने ऐसे वक्त पर बनाया है जब टीम इंडिया को सबसे ज्यादा जरूरत थी. सबसे बड़ी बात ये कि पंत ने अपना शतक छक्का मारकर बड़े ही स्टाइल के साथ पूरा किया. टीम इंडिया यहां से जीत के लिए खेल रही है.
भारत का स्कोर- 298/5, लक्ष्य- 464
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 423/8d
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
भारत का स्कोर- 298/5, लक्ष्य- 464
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 423/8d
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
भारत का स्कोर- 316/5, लक्ष्य- 464
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 423/8d
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
इन दोनों ही बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाते हुए 200 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है. ऋषभ पंत 113 और केएल राहुल 148 के स्कोर पर नाबाद हैं.
भारत का स्कोर- 324/5, लक्ष्य- 464
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 423/8d
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
भारतीय टीम को यहां जोरदार झटका लगा है. ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल 149 रन बनाकर आउट हो गए हैं. लेग स्पिनर आदिल राशिद की एक तेजी से टर्न होती गेंद ने उनकी गिल्लियां उड़ा दीं और भारत की जीत की उम्मीदों को करारा झटका दिया है. छठे विकेट के लिए राहुल ने पंत के साथ मिलकर 204 रनों की साझेदारी की थी. अब बल्लेबाजी के लिए पिछली पारी के हाफ सेंचुरियन रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए हैं. भारत अभी भी लक्ष्य से 139 रन दूर है.
भारत का स्कोर- 326/6, लक्ष्य- 464
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 423/8d
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद पूरे टूर्नामेंट में बहुत ही साधारण गेंदबाज दिखे लेकिन पांचवें टेस्ट के आखिरी सेशन में उन्हें पिच के पास बने हुए रफ से काफी मदद मिल रही है. वो लगातार गेंदों को बहुत तेजी से टर्न करा रहे हैं और इस बीच उन्होंने भारत की उम्मीद ऋषभ पंत को आउट कर दिया. बाउंड्री न मिलने से परेशान पंत ने आगे बढ़कर एक महंगा शॉट खेला और लॉन्ग ऑफ पर लपके गए. पंत की ये साहसिक पारी 114 के स्कोर पर खत्म हुई. दिन के खेल में अभी 15 ओवर बाकी हैं.
भारत का स्कोर- 341/8, लक्ष्य- 464
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 423/8d
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
सैम कुरेन ने भारत को जोरदार झटका दे दिया है. ईशांत शर्मा के रूप में भारत का 8वां विकेट गिर गया है. कुरेन की गेंद पर ईशांत विकेटकीपर के हाथों लपके गए. ईशांत ने 24 गेंदों पर 5 रन बनाकर अच्छा संघर्ष किया.
ऑलराउंडर तेज गेंदबाज सैम कुरेन ने भारत को हार की ओर धकेल दिया है. उन्होंने रवींद्र जडेजा को कीपर के हाथों कैच आउट करवाया. जडेजा ने 46 गेंदों में 13 रन बनाए.
भारत का स्कोर- 345/9, लक्ष्य- 464
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 423/8d
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
और आखिरकार इस बेहद रोमांचक मैच में टीम इंडिया की हार हुई. एंडरसन ने एक अंदर आती गेंद पर मोहम्मद शमी(0)को बोल्ड किया और भारत 5 मैचों की सीरीज 1-4 से हार गया.
भारत का स्कोर- 345/10, लक्ष्य- 464
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 423/8d
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)