Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs ENG 4th Test: भारत की 60 रन से करारी हार, सीरीज भी गंवाई

IND vs ENG 4th Test: भारत की 60 रन से करारी हार, सीरीज भी गंवाई

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच साउथैम्प्टन में खेला जा रहा है, 5 मैचों की सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
(फोटो: AP)
i
null
(फोटो: AP)

advertisement

भारत और इंग्लैंड के बीच साउथैम्प्टन में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 60 रनों से करारी हार मिली है. इसी के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 1-3 से पीछे हो गया है. इंग्लैंड की धरती पर भारत की ये लगातार तीसरी सीरीज हार है.

चौथे टेस्ट मैच में 60 रनों से हारा भारत

इंग्लैंड से मिले 245 रनों के लक्ष्य के सामने 184 रनों पर ढेर

पहली पारी में इंग्लैंड ने बनाए थे 246 रन

भारत ने पहली पारी में 273 का स्कोर बनाकर 27 रनों की लीड ली, पुजारा ने ठोका था शतक

दूसरी पारी में इंग्लैंड ने बनाए 271 रन, भारत को 245 रनों का लक्ष्य

इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर मोइन अली ने मैच में लिए 9 विकेट, चुने गए मैन ऑफ द मैच

184 रन पर टीम इंडिया ऑलआउट, 60 रनों से गंवाया मैच

साउथैम्प्टन टेस्ट में टीम इंडिया को करारी हार मिली है. 245 रनों का पीछा करते हुए पूरी टीम इंडिया सिर्फ 184 रनों पर ढेर हो गई. आखिरी विकेट आर अश्विन के रूप में गिरा जो 25 रन बनाकर सैम कुरेन का शिकार बने. इसी के साथ भारत ने सीरीज भी गंवा दी है. 5 मैचों की सीरीज में अब भारत 1-3 से पीछे है. ये भारत की इंग्लैंड की धरती पर लगातार तीसरी सीरीज हार है.

एक वक्त जब विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए साझेदारी चल रही थी तो भारत इस मैच को जीतने का प्रबल दावेदार था लेकिन आखिरी 7 विकेट सिर्फ 61 रनों पर ही लुढक गए और टीम इंडिया को करारी हार मिली.

आउट होकर पवेलियन लौटते विराट कोहली(फोटो: AP)

शमी भी आउट, सीरीज जीत से एक विकेट दूर इंग्लैंड

इंग्लैंड की धरती पर लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज हारने की कगार पर भारत पहुंच गया है. साउथैम्प्टन टेस्ट में भारत की हार तय नजर आ रही है. 9वां विकेट गिर गया है और लक्ष्य से अभी 80 रन दूर हैं. आखिरी विकेट मोहम्मद शमी का गिरा जो मोइन अली की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर लपके गए.

भारत का स्कोर- 165/9, लक्ष्य- 245

भारत- 273, इंग्लैंड- 246, 271

8वां विकेट गिरा, ईशांत शर्मा आउट

चौथे टेस्ट में भारतीय टीम लगातार हार की तरफ बढ़ रही है. अब ईशांत शर्मा को एलबीडब्ल्यू करके बेन स्टोक्स ने अपनी टीम को सीरीज जीत के और ज्यादा करीब ला दिया है. ईशांत अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

भारत का स्कोर- 158/8, लक्ष्य- 245

भारत- 273, इंग्लैंड- 246, 271

रहाणे भी आउट

भारत के आखिरी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी पवेलियन लौट गए हैं. रहाणे भी मोइन अली के शिकार बने. अली की एक अंदर आती गेंद पर रहाणे एलबीडब्ल्यू करार दिए गए. भारत को ये 7वां झटका लगा है.

भारत का स्कोर- 153/7, लक्ष्य- 245

भारत- 273, इंग्लैंड- 246, 271

ऋषभ पंत की तेज तर्रार पारी खत्म

पंत ने 2 चौके और 1 छक्का लगाकर थोड़ी उम्मीदें जगाईं लेकिन मोइन अली ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए अति आक्रामक पंत को पवेलियन लौटाया. बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में पंत डीप कवर में लपके गए. भारतीय टीम अब यहां मुश्किल में है.

भारत का स्कोर- 150/6, लक्ष्य- 245

भारत- 273, इंग्लैंड- 246, 271

अजिंक्य रहाणे की फिफ्टी

भारत के उपकप्तान रहाणे ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. रहाणे के टेस्ट करियर का ये 14वां अर्धशतक रहा. इस वक्त ऋषभ पंत उनका साथ दे रहे हैं और भारत जीत से 99 रन दूर है.

भारत का स्कोर- 146/5, लक्ष्य- 245

भारत- 273, इंग्लैंड- 246, 271

हार्दिक पांड्या आउट

पांड्या का बल्ले से खराब प्रदर्शन लगातार जारी है. बेन स्टोक्स की गेंद पर हार्दिक पांड्या दूसरी स्लिप में लपके गए. पांड्या खाता भी नहीं खोल पाए.

भारत का स्कोर- 131/5, लक्ष्य- 245

भारत- 273, इंग्लैंड- 246, 271

टी-ब्रेक तक भारत- 126/4, जीत से 119 रन दूर

चौथे दिन का दूसरा सत्र पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा. भारत ने इकलौता विकेट विराट कोहली का गंवाया और सेशन में 80 रन जोड़े. फिलहाल अजिंक्य रहाणे और हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं.

भारत का स्कोर- 126/4, लक्ष्य- 245

भारत- 273, इंग्लैंड- 246, 271

विराट कोहली आउट

चौथे टेस्ट मैच में भारत की उम्मीदों को जोरदार झटका लगा है. टीम के टॉप बल्लेबाज विराट कोहली आउट हो गए हैं. मोइन अली की गेंद पर कोहली शॉट लेग में लपके गए. कोहली ने 58 रन बनाए. कोहली ने रिव्यू लिया, जो बेकार हो गया. रहाणे का साथ देने के लिए अब हार्दिक पांड्या आए हैं. भारत अभी जीत से 120 रन दूर है.

भारत का स्कोर- 125/4, लक्ष्य- 245

भारत- 273, इंग्लैंड- 246, 271

कोहली-रहाणे के बीच शतकीय साझेदारी

चौथे विकेट के लिए टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कमाल की बल्लेबाजी की है. दोनों ही बल्लेबाजों ने मिलकर 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर ली है. विराट कोहली अर्धशतक जमा चुके हैं तो वहीं रहाणे फिफ्टी के करीब हैं.

भारत का स्कोर- 123/3, लक्ष्य- 245

भारत- 273, इंग्लैंड- 246, 271

कोहली ने जड़ा अर्धशतक

भारत-इंग्लैंड के चौथे टेस्ट में कप्तान कोहली ने टेस्ट करियर में अपना 19वां अर्धशतक जड़ दिया है.

भारत स्कोर 100 के पार

रहाणे (35) और कोहली (43) ने मिलकर भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया है.

भारत का स्कोर- 101/3, लक्ष्य- 245

भारत- 273, इंग्लैंड- 246, 271

रहाणे-कोहली क्रीज पर जमे

चौथे दिन के दूसरे सत्र में अभी तक भारत को कोई भी नुकसान नहीं हुआ है. रहाणे और कोहली मिलकर भारत की पारी को आगे लेकर जा रहे हैं. दोनों के बीच 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

भारत का स्कोर- 72/3, लक्ष्य- 245

भारत- 273, इंग्लैंड- 246, 271

चौथे दिन लंच तक टीम इंडिया- 46/3, लक्ष्य- 245

विराट कोहली(10*) और अजिंक्य रहाणे(13*) फिलहाल क्रीज पर हैं और टीम इंडिया की पारी संभालने की कोशिश कर रहे हैं.

भारत का स्कोर- 46/3, लक्ष्य- 245

भारत- 273, इंग्लैंड- 246, 271

टीम इंडिया की हालत खराब, पुजारा और धवन भी आउट

टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर यहां ढह गया है. टॉप-3 बल्लेबाज सिर्फ 22 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए हैं. जेस्म एंडरसन ने पहले पुजारा(5) को एलबीडब्ल्यू किया और उसके बाद अगले ओवर में उन्होंने धवन के गली में खड़े बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट करवाया.

भारत का स्कोर- 22/3, लक्ष्य- 245

भारत- 273, इंग्लैंड- 246, 271

केएल राहुल बोल्ड

245 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बहुत ही ज्यादा खराब रही है. ओपनर केएल राहुल को तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने बोल्ड कर दिया है. राहुल अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

भारत का स्कोर- 10/1, लक्ष्य- 245

भारत- 273, इंग्लैंड- 246, 271

इंग्लैंड की पारी 271 पर खत्म, भारत को 245 रनों का लक्ष्य

अपने तीसरे दिन के स्कोर 260/8 से आगे बढ़ते हुए चौथे दिन मेजबान टीम सिर्फ 11 रन और जोड़ पाई. इंग्लैंड की पारी 271 के स्कोर पर खत्म हो गई है और उन्होंने दूसरी पारी में भारत पर कुल 244 रनों की लीड ली. आखिरी विकेट सैम कुरेन(46) के रूप में गिरा जो रन आउट हुए. भारत की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी मोहम्मद शमी ने की, उन्होंने 57 रन देकर 4 विकेट झटके तो वहीं ईशांत को 2 विकेट मिले. बुमराह और अश्विन ने एक-एक विकेट झटका.

चौथे दिन पहली ही गेंद पर मिला भारत को विकेट

साउथैम्प्टन टेस्ट के चौथे दिन की पहली ही गेंद पर मोहम्मद शमी ने भारत को सफलता दिलवाई. स्टुअर्ट ब्रॉड के रूप में इंग्लैंड का 9वां विकेट गिरा. ब्रॉड खाता भी नहीं खोल पाए. अब सैम कुरेन का साथ निभाने आए हैं जेम्स एंडरसन

दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 261/9, भारत पर 234 रनों की लीड

पहली पारी में भारत- 273, इंग्लैंड- 246

तीसरे दिन स्टंप्स के वक्त इंग्लैंड- 260/8, भारत के ऊपर 233 रनों की बढ़त

जोस बटलर (69) के करियर के नौंवें अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को आठ विकेट पर 260 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के पास अब कुल 233 रन की बढ़त हो गई है जबकि उसके दो विकेट बचे हैं. स्टंप्स के समय सैम कुरेन 67 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 37 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. आदिल राशिद (11) के आउट होते ही चौथे दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा कर दी गई.

बटलर ने 122 गेंदों पर सात चौके लगाए. उन्होंने बेन स्टोक्स (30) के साथ छठे विकेट के लिए 56 और कुरेन के साथ सातवें विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की. कुरेन ने राशिद के साथ आठवें विकेट के लिए 27 रन जोड़े.

भारत के लिए इंग्लैंड को जल्दी आउट करना जरूरी

इंग्‍लैंड ने सात विकेट के नुकसान पर 88 ओवर में 247 रन बना लिए हैं. उसकी बढ़त 224 रन की हो चुकी है. भारत के लिए अब इंग्लैंड को जल्दी आउट करना जरूरी हो गया है. इंग्लैंड की लीड ज्यादा बढ़ी तो भारत को मुश्किल हो सकती है.

इंग्लैंड ने सात विकेट गंवाए

भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में सात विकेट खो दिए हैं. 69 रन की दमदार पारी खेलने वाले बटलर को ईशांत ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर दिया. टीम इंडिया ने रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली पारी में 273 रन बनाए थे. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए थे. भारतीय टीम के स्टार रहे चेतेश्वर पुजारा. पुजारा 257 गेंदों में 16 चौकों के साथ 132 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके अलावा विराट कोहली ने 46 रन बनाए.

इंग्लैंड का स्कोर 100 रन के पार

फिलहाल जो रूट और बेन स्टोक्स बल्लेबाजी कर रहे हैं. इंग्लैंड ने स्कोर 100 के पार कर लिया है और लीड 80 की हो गई है.

दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 107/4

पहली पारी में भारत- 273, इंग्लैंड- 246

लंच के बाद पहली ही गेंद पर बेयरस्टो बोल्ड

लंच से पहले आखिरी गेंद पर विकेट मिलने के बाद, दूसरे सेशन की पहली ही गेंद पर भारत को चौथी सफलता मिल गई है. शमी ने अपनी एक अंदर आती गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड कर दिया.

दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 92/4

पहली पारी में भारत- 273, इंग्लैंड- 246

India vs Englabd Live: लंच से ठीक पहले इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका

मोहम्मद शमी ने ठीक लंच से पहले ओपनर जेनिंग्स को आउट किया. गेंद थोड़ी नीची रही और जेनिंग्स के पैड पर लगी, वो एलबीडब्ल्यू आउट करार दिए गए. जेनिंग्स ने 36 रनों कीा अच्छी पारी खेली. फिलहाल दूसरी पारी में इंग्लैंड के पास 65 रनों की लीड है और वो 3 विकेट गंवा चुके हैं.

दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 92/3

पहली पारी में भारत- 273, इंग्लैंड- 246

रूट और जेनिंग्स ने संभाला

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और ओपनर जेनिंग्स ने अभी तक टीम की पारी को संभाले रखा है. दोनों ने इंग्लैंड को कोई और झटका नहीं लगने दिया है. तीसरे विकेट के लिए दोनों के बीच 38 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 71/2

पहली पारी में भारत- 273, इंग्लैंड- 246

भारत को दूसरी सफलता, मोइन अली आउट

ईशांत शर्मा ने मोइन अली को केएल राहुल के हाथों ही कैच आउट करवाया. मोइन ने सिर्फ 9 रन बनाए. भारतीय गेंदबाज लगातार इंग्लिश टीम पर दबाव बना रहे हैं.

दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 34/2

पहली पारी में भारत- 273, इंग्लैंड- 246

एलिस्टर कुक आउट

तीसरे दिन भारत को पहली सफलता मिल गई है. ओपनर एलिस्टर कुक स्लिप में कैच आउट हुए. बुमराह की गेंद पर ड्राइव करने के प्रयास में गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया और केएल राहुल ने कैच लपका. कुक ने सिर्फ 12 रन बनाए.

दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 28/1

पहली पारी में भारत- 273, इंग्लैंड- 246

तीसरे दिन का खेल शुरू

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. इंग्लैंड ने अपने दूसरे दिन के स्कोर 6/0 से आगे खेलना शुरू कर दिया है. क्रीज पर ओपनर एलिस्टर कुक और कीटॉन जेनिंग्स हैं.

दूसरी पारी में इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू

दूसरी पारी में इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 4 ओवर में बिना विकेट खोए 6 रन बना लिए हैं. एलिस्टर कुक और कीटॉन जेनिंग्स खेल रहे हैं.

इंग्लैंड का स्कोर- 6/0

पहली पारी में भारत का स्कोर-273, इंग्लैंड- 246

पहली पारी में भारत ने बनाए 273

पहली पारी में भारत ने सारे विकेट खोकर 273 रन बना लिए हैं. इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड पर 27 रनों की बढ़त ले ली है. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए थे.

इंग्लैंड पर भारत को मिली बढ़त

80 ओवर में भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 262 रन बना लिए हैं. इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड पर 16 रन की बढ़त बना ली है. चेतेश्वर पुजारा (121) और जसप्रीत बुमराह (06) क्रीज पर हैं.

भारत का स्कोर- 262/9

इंग्लैंड- 246

चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा शतक

चेतेश्वर पुजारा ने 210 गेंद पर शतक जड़ दिया है. 11 चौंके और बिना छक्के की मदद से पुजारा ने 101 रन बनाए. भारत के नौ विकेट गिर चुके हैं. उनके साथ बुमराह क्रीज पर हैं. यहां एक विकेट के गिरते ही भारत की पारी खत्म हो जाएगी.

भारत का स्कोर- 232/9

इंग्लैंड- 246

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत का 9वां विकेट गिरा

भारत को ईशांत शर्मा के रूप में 9वां झटका लगा है. शर्मा 27 गेंद पर 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. मोईन अली की गेंद पर एलिस्टर कुक ने उन्हें लपक लिया. अब चेतेश्वर पुजारा (96) और जसप्रीत बुमराह क्रीज पर हैं.

भारत का स्कोर- 227/9

इंग्लैंड- 246

अश्विन-शमी हुए बोल्ड

60वें ओवर में भारत ने लगातार दो विकेट खो दिए. अश्विन और मोहम्मद शमी दोनों बोल्ड हो गए. ये दोनों विकेट मोईन अली को मिले. अब चेतेश्वर पुजारा (78) और ईशांत शर्मा क्रीज पर हैं.

भारत का स्कोर- 195/8

इंग्लैंड- 246

जो रूट ने पांड्या को लपका

हार्दिक पांड्या सिर्फ 5 गेंद ही खेल सके. 5 गेंद में 4 रन बनाए और पवेलियन लौट गए. मोईन अली की गेंद पर जो रूट ने उन्हें लपक लिया. अब चेतेश्वर पुजारा (74) और अश्विन क्रीज पर हैं.

भारत का स्कोर- 189/6

इंग्लैंड- 246

ऋषभ पंत बिना रन बनाए आउट

भारत की आधी टीम आउट हो गई है. ऋषभ पंत ने 29 गेंद खेली, लेकिन एक रन भी नहीं बना सके. मोईन अली की गेंद पर lbw हो गए. अब चेतेश्वर पुजारा (70) और हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं.

इसी के साथ यहां टी-ब्रेक ले लिया गया है.

भारत का स्कोर- 181/5

इंग्लैंड- 246

इंग्लैंड ने भारत को दिया चौथा झटका

(फोटो: PTI)

इंग्लैंड ने भारत को चौथा विकेट ले लिया है. अजिंक्य रहाणे भी चलते बने. इन्होंने 14 गेंद पर 11 रन बनाए. इसके बाद बेन स्टोक्स की गेंद पर lbw हो गए.

भारत का स्कोर- 161/4

इंग्लैंड- 246

चेतेश्वर पुजारा की फिफ्टी

चेतेश्वर पुजारा ने 100 गेंद पर 50 रन पूरे कर लिए हैं. ये उनका 19वां टेस्ट मैच है. साउथैम्प्टन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच उनके साथ अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं.

भारत का स्कोर- 144/3

इंग्लैंड- 246

विराट कोहली आउट

विराट कोहली फिफ्टी बनाने से पहले ही पवेलियन लौट गए. सैम कुरेन की गेंद पर एलिस्टर कुक ने उन्हें लपक लिया. कोहली 71 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हो गए. अब चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं.

भारत का स्कोर- 142/3

इंग्लैंड- 246

पहली पारी में भारत ने बनाए 100 रन

पहली पारी में भारत ने 31 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए हैं. इसके बाद यहां पर लंच ब्रेक ले लिया गया है. कप्तान विराट कोहली (25) और चेतेश्वर पुजारा (28) क्रीज पर हैं.

भारत का स्कोर- 100/2

इंग्लैंड- 246

टेस्ट करियर में विराट कोहली के 6000 रन पूरे

कप्तान विराट कोहली ने 70 टेस्ट मैचों में 6000 रन पूरे कर लिए हैं. इससे पहले अब तक कोहली के नाम 69 टेस्ट की 118 पारियों में 5994 रन दर्ज थे.

वहीं वनडे मैच में कोहली अपने 10,000 रन पूरे करने के करीब है. अभी 211 वनडे में उनके 9779 रन हैं.

भारत को लगा दूसरा झटका

शिखर धवन के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा है. शिखर धवन 24 गेंद पर 19 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर lbw हो गए. अब कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा खेल रहे हैं.

भारत का स्कोर- 50/2

इंग्लैंड- 246

केएल राहुल आउट

भारत के ओपनर केएल राहुल आउट हो गए हैं. राहुल को स्टुअर्ट ब्रॉड ने एलबीडब्ल्यू किया. राहुल ने 19 रन बनाए.

भारत का स्कोर- 37/1

इंग्लैंड- 246

India vs England live: चौथे दिन का खेल शुरू

भारत और इंग्लैंड के बीच साउथैम्प्टन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. भारत के ओपनर्स केएल राहुल और शिखर धवन क्रीज पर हैं. दिन का पहला ओवर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन फेंक रहे हैं.

भारत का स्कोर- 25/0, इंग्लैंड- 246

भारत की अच्छी शुरुआत

भारतीय गेंदबाजों ने पहले इंग्लैंड को 246 रनों पर ढेर कर दिया. इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट खोए 19 रन बना लिए. शिखर धवन 3 और लोकेश राहुल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.

इंग्लैंड 246 पर ऑलआउट

इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 246 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड के लिए सैम कुरेन ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए. वहीं टीम इंडिया के लिए बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड को लौटाया

इंग्लैंड को 9वां झटका लगा है. स्टुअर्ट ब्रॉड 31 गेंद पर 17 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर lbw हो गए. अब सैम कुरेन और जेम्स एंडरसन क्रीज पर हैं.

इंग्लैंड का स्कोर- 240/9

(ओवर- 93.6)

राशिद को ईशांत ने लौटाया

इंग्लैंड के आठ विकेट गिर गए हैं. 6 रन बनाकर आदिल राशिद भी लौट लिए. ईशांत शर्मा की गेंद पर lbw हो गए. अब सैम कुरेन और स्टुअर्ट ब्रॉड क्रीज पर हैं.

इंग्लैंड का स्कोर- 177/8

(ओवर- 64.3)

इंग्लैंड को 7वां झटका

मोइन अली ने 85 गेंदें खेलीं और 40 रन बनाए. इसके बाद रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर बुमराह ने उन्हें लपक लिया. अब सैम कुरेन और आदिल राशिद क्रीज पर हैं.

इंग्लैंड का स्कोर- 167/7

(ओवर- 59.3)

India vs England live: 55 ओवर का हाल

इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही, लेकिन अब मोइन अली (40) और सैम कुरेन (30) पारी संभालते हुए दिख रहे हैं. टीम ने 55 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिए हैं.

55 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर- 152/6

India vs England live: 40 ओवर का हाल

इंग्लैंड की ओर से मोइन अली (14) और सैम कुरेन (20) क्रीज पर हैं. टीम ने 40 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए हैं.

जसप्रीत बुमराह-मोहम्मद शमी 2-2 और ईशांत शर्मा-हार्दिक पांड्या के नाम 1-1 विकेट दर्ज हो चुका है.

इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा

भारतीय टीम ने इंग्लैंड को छठा झटका दे दिया है. इसी के साथ इस मैच में मोहम्मद शमी के नाम दूसरा विकेट दर्ज हो गया. बेन स्टोक्स 79 गेंद पर 23 रन बनाकर lbw हो गए. अब मोइन अली और सैम कुरेन क्रीज पर हैं.

भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और हार्दिक पांड्या ने मिलकर इंग्लैंड के 6 विकेट ले लिए.

(फोटो: BCCI)

इंग्लैंड का स्कोर- 86/6

(ओवर- 34.4)

India vs England live: इंग्लैंड की आधी टीम आउट

टीम इंडिया के गेंदबाज घातक रूप में दिख रहे हैं. 69 रन बनाकर इंग्लैंड के पांच विकेट गिर गए. जोस बटलर 24 गेंद पर 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. मोहम्मद शमी की गेंद पर विराट कोहली ने उन्हें लपक लिया. इस टेस्ट मैच में कप्तान कोहली का ये दूसरा कैच है.

बेन स्टोक्स और मोइन अली क्रीज पर हैं.

इंग्लैंड का स्कोर- 69/5

(ओवर- 26.3)

भारतीय गेंदबाजों ने लंच तक इंग्लैंड पर बनाई अपनी पकड़

भारतीय गेंदबाजों ने लंच तक ही इंग्लैंड के ऊपर अपनी पकड़ बनानी शुरू कर दी है. जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और हार्दिक पांड्या की तिगड़ी ने पहले सत्र का खेल खत्म होने तक ही इंग्लैंड के चार विकेट 57 रनों पर ही गिरा दिए हैं.

लंच तक बेन स्टोक्स 12 और विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.

इंग्लैंड का स्कोर- 57/4

(ओवर- 24)

इंग्लैंड को चौथा झटका, कुक पवेलियन लौटे

भारत ने इंग्लैंड को चौथा झटका दे दिया है. इंग्लैंड की ओर से ओपनिंग पर उतरे एलिस्टर कुक 55 गेंद पर 17 रन बनाकर कैच आउट हो गए. हार्दिक पांड्या की गेंद पर विराट कोहली ने उन्हें लपक लिया. अब बेन स्टोक्स और जोस बटलर क्रीज पर हैं.

इंग्लैंड का स्कोर- 36/4

(ओवर- 17.1)

इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका

भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. अब बुमराह ने जॉनी बेयरस्टो को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया है. बेयरस्टो सिर्फ 6 रन बना पाए. बुमराह के लिए ये दूसरी सफलता है.

इंग्लैंड का स्कोर- 28/3

जो रूट आउट

टीम इंडिया के गेंदबाज यहां जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं. अब ईशांत शर्मा ने इंग्लैंड के कप्तान को पवेलियन लौटा दिया है. ईशांत की एक तेजी से अंदर आती गेंद पर रूट एलबीडब्ल्यू आउट दिए गए. रूट ने हालांकि अंपायर धर्मसेना के इस फैसले को रिव्यू किया लेकिन कोई फायदा नहीं. रूट ने सिर्फ 4 रन बनाए.

इंग्लैंड का स्कोर- 15/2

India vs England live: बुमराह की नो-बॉल, बच गए जो रूट

भारत को दूसरी सफलता मिलते-मिलते रह गई. पारी के 5वें ओवर में बुमराह की एक गेंद अंदर आती हुई इंग्लिश कप्तान जो रूट के पैड में लगी, भारतीय टीन मे अपील की लेकिन अंपायर ने मना कर दिया. इसके बाद भारत ने रिव्यू लिया. रीप्ले में दिखा कि बुमराह का पांव क्रीज से बाहर था इसलिए वो नो-बॉल हो गई और जो रूट बच गए. हालांकि पूरा रीप्ले देखने पर गेंद सीधा लेग स्टंप पर जा रही थी. अगर बुमराह को पैर थोड़ा सा अंदर होता तो रूट आउट करार दिए जाते.

इंग्लैंड का स्कोर- 6/1

भारत को पहली सफलता, जेनिंग्स आउट

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड को पहला झटका दे दिया है. बुमराह ने अपने दूसरे ही ओवर में कीटॉन जेनिंग्स को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. जेनिंग्स अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

इंग्लैंड का स्कोर- 1/1

बुमराह ने अपने दूसरे ही ओवर में कीटॉन जेनिंग्स को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. (फोटो: AP)

इंग्लैंड की पारी शुरू

इंग्लैंड की ओर से एलिस्टर कुक और कीटॉन जेनिंग्स ओपनिंग पर उतरे हैं. भारत की ओर से नई गेंद जसप्रीत बुमराह ने संभाली है.

इंग्लैंड का स्कोर- 1/0

इंग्लैंड की टीम में दो बदलाव

चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में दो बदलाव हुए हैं. चोटिल ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की जगह सैम कुरेन की वापसी हुई है, जबकि ओली पॉप की जगह मोइन अली को टीम में जगह दी गई है.

India vs England 4th test live: भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं

विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में पहली बार पिछले मैच से बिना किसी बदलाव के टीम खिलाई है. इससे पहले अपनी कप्तानी में सभी 38 मैचों में विराट कोहली ने प्लेइंग-xi में बदलाव किया था.

इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

लगातार चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीता है. इस बार जो रूट ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी.

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट live blog

ट्रेंटब्रिज पर खेले गए तीसरे मैच में जीत हासिल कर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी करने वाली भारतीय टीम गुरुवार से शुरू हो रहे चौथे मैच में जीत हासिल कर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर लाने के इरादे से उतरेगी. इंग्लैंड की टीम के लिए यह मैच सीरीज जीतने का मौका है जिसमें वो किसी भी तरह कसर नहीं छोड़ना चाहेगी.

भारत ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की थी. टेस्ट की नंबर-1 टीम भारत कोशिश करेगी कि वह अपने उसी प्रदर्शन को बरकरार रखे. इस मैच में कप्तान विराट कोहली बिना किसी बदलाव के उतर सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो यह पहली बार होगा की कोहली टेस्ट में अपनी कप्तानी में मैच में अंतिम एकादश में बिना किसी बदलाव के उतरेंगे. कोहली ने अभी तक 38 मैचों में कप्तानी की है और किसी भी मैच में उनका अंतिम एकादश एक जैसा नहीं रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Aug 2018,02:57 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT