advertisement
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने बड़ी जीत हासिल की है. वेस्टइंडीज से मिले सिर्फ 105 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने सिर्फ 14.5 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. ओपनर रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली नाबाद रहे. शर्मा ने 56 गेंदों पर 63 रन बनाए तो वहीं कोहली ने 29 गेंद में 33 रनों की पारी खेली. इसी के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज पर 3-1 से कब्जा किया.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 31.5 ओवरों में 104 रनों पर ही ढेर हो गई. यह वेस्टइंडीज का भारत के खिलाफ वनडे में सबसे कम स्कोर है. इससे पहले उसका भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर 121 था जो उसने 27 अप्रैल 1997 को पोर्ट ऑफ स्पेन में बनाया था.
भारतीय गेंदबाजों खासकर रवींद्र जडेजा के आगे विंडीज के बल्लेबाज कुछ भी नहीं कर पाए. उसके सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके. कप्तान जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए. टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स ने 24 रनों का योगदान दिया. रोवमैन पॉवेल ने 16 रन बनाए. मेहमान टीम ने अपना पहला विकेट पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर खो दिया था. किरन पॉवेल को भुवनेश्वर कुमार ने विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराया. किरन जब आउट हुए तब टीम का खाता भी नहीं खुला था. अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह ने शाई होप (0) को बोल्ड कर विंडीज को बड़ा झटका दिया. रोवमैन और सैमुअल्स ने कुछ समय विकेट पर बिताते हुए टीम का स्कोर 36 तक पहुंचाया. यहां जडेजा ने सैमुअल्स का विकेट लेकर उनकी पारी का अंत किया.
जडेजा ने ही शिमरोन हेटमायेर (9) को आउट किया. खलील अहमद ने 57 के कुल स्कोर पर रोवमैन पॉवेल को पवेलियन भेज विंडीज टीम को पांचवां झटका दिया. आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी और उसके बड़े स्कोर की उम्मीदें भी खत्म हो गई थीं. बुमराह ने फाबियान एलेन को आउट कर अपना दूसरा विकेट हासिल किया. होल्डर, खलील अहमद का शिकार बने. किमो पॉल को 94 के कुल स्कोर पर आउट कर कुलदीप ने अपना खाता खोला. जडेजा ने केमर रोच (5) और फिर ओशाने थॉमस (0) को आउट कर विंडीज की पारी का अंत किया.
भारत के लिए जडेजा ने चार विकेट अपने नाम किए.बुमराह और अहमद को दो-दो विकेट मिले. भुवनेश्वर और कुलदीप ने एक-एक विकेट लिया.
5 मैचों की इस वनडे सीरीज के पहले वनडे में टीम इंडिया को जीत मिली थी, उसके बाद अगला मैच टाई रहा था. तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने जीत हासिल कर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली थी लेकिन चौथे वनडे में भारत ने जीत हासिल की और सीरीज में बढ़त बना ली.
प्लेइंग इलेवन:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबति रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, केदार जाधव.
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), फेबियन एलेन, देवेंद्र बिशू, शिमरोन हेटमेयर, शाई होप, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल, ओशाने थॉमस, केमार रोच, कीरोन पॉवेल और मार्लोन सैमुअल्स.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)