Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND VS WI, Day 2: वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ाई, स्‍कोर- 94/6

IND VS WI, Day 2: वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ाई, स्‍कोर- 94/6

भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
मोहम्मद शमी ने वेस्टइंडीज को दिए दो झटके
i
मोहम्मद शमी ने वेस्टइंडीज को दिए दो झटके
(फोटो: AP)

advertisement

राजकोट टेस्ट: दूसरे दिन का खेल शुरू

भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. क्रीज पर कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान विराट कोहली 72* और ऋषभ पंत 17* रनों पर नाबाद लौटे थे.

बल्लेबाजी के लिए शानदार दिख रही है पिच

दूसरे दिन के खेल की शुरुआत में वेस्टइंडीज ने तेज गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत की है. विकेट बल्लेबाजी के लिए शानदार दिख रही है और विराट कोहली- ऋषभ पंत आसानी से बल्लेबाजी कर रहे हैं.

भारत का स्कोर- 377/4 ( विराट कोहली 77*, ऋषभ पंत 25*)

पंत की तेज तर्रार बल्लेबाजी, 60 रन के पार पार्टनरशिप

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत काफी तेज बल्लेबाजी कर रहे हैं और देखते ही देखते इन दोनों के बीच 60 रनों से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है.

ऋषभ पंत का अर्धशतक

पंत ने छक्का मारकर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की है. सिर्फ 57 गेंदों में उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया.

भारत का स्कोर- 416/4 ( विराट कोहली 89*, ऋषभ पंत 52*)

100 रन के पार पार्टनरशिप

अब ऋषभ पंत और विराट कोहली के बीच 100 से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है और दोनों बल्लेबाज शतक की ओर बढ़ रहे हैं.

भारत का स्कोर- 455/4 ( विराट कोहली 96*, ऋषभ पंत 84*)

कप्तान कोहली का शतक

दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में एक और शतक ठोक दिया है. कोहली ने अपने टेस्ट करियर की ये 24वीं सेंचुरी बनाई. कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ ये दूसरा तो वहीं कप्तान के तौर पर 17वां शतक है.

भारत का स्कोर- 465/4 ( विराट कोहली 102*, ऋषभ पंत 88*)

ऋषभ पंत शतक से चूके

ऋषभ पंत 92 के स्कोर पर आउट हो गए हैं. सिर्फ 84 गेंद में उन्होंने ये पारी खेली लेकिन शतक बनाने के जल्दी में उन्होंने एक बड़ा शॉट खेलना चाहा और गेंद खड़ी हो गई. बिशू की गेंद पर पॉल ने उनका कैच लिया. आउट होने के बाद पंत ने अपना बल्ले हेल्मेट पर मारा और वो काफी निराश दिखे. पंत ने कोहली के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 133 रन जोड़े.

भारत का स्कोर- 474/5 ( विराट कोहली 104*, रवींद्र जडेजा 3*)

टीम इंडिया 500 के पार, लंच तक- 506/5

राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन का पहला सेशन खत्म हो गया है. टीम इंडिया का स्कोर 500 के पार चला गया है. इस सेशन में भारत ने 29 ओवर में 142 रन जोड़े और पंत(92) के रूप में एक झटका लगा. अभी विराट कोहली और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं.

भारत का स्कोर- 506/5 ( विराट कोहली 120*, रवींद्र जडेजा 19*)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विराट कोहली आउट

कप्तान विराट कोहली 139 रन बनाकर आउट हो गए हैं. कोहली मिड ऑन पर लपके गए. शरमेन लुइस की गेंद कोहली लपके गए.

भारत का स्कोर- 534/6 (रवींद्र जडेजा 29*, आर अश्विन 1*)

550 पार टीम इंडिया

अभी तक पहली पारी में भारत के 7 विकेट गिर चुके हैं और स्कोर 550 के पार चला गया है, आखिरी विकेट आर अश्विन का गिरा जो देवेंद बिशू की गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हो गए. फिलहाल रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव क्रीज पर हैं.

भारत का स्कोर- 554/7 (रवींद्र जडेजा 39*, कुलदीप यादव 2*)

600 के करीब टीम इंडिया

टीम इंडिय के 8 विकेट गिर चुके हैं और स्कोर 600 के करीब है. क्रीज पर रवींद्र जडेजा और उमेश यादव हैं. जडेजा अपनी फिफ्टी पूरी कर चुके हैं. आखिरी विकेट कुलदीप यादव(12) का गिरा.

भारत का स्कोर- 597/8 (रवींद्र जडेजा 63*, उमेश यादव 9*)

जडेजा ने ठोका करियर का पहला शतक

भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोक दिया है. राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन जडेजा ने 132 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की. जडेजा के शतक लगाते ही भारत ने अपनी पारी घोषित कर दी. भारत ने 649/9 के स्कोर पर पारी घोषित की. जडेजा के साथ शमी(2*) नाबाद रहे.

राजकोट टेस्ट की पहली पारी में भारत के लिए तीन शतक लगे. सबसे पहले पृथ्वी शॉ ने अपने पहले ही टेस्ट में सेंचुरी ठोकी. उन्होंने 134 रन बनाए. उसके बाद विराट कोहली ने 139 रनों की पारी और फिर निचले क्रम में रवींद्र जडेजा ने नाबाद 100 रन बनाए. इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 86 और ऋषभ पंत ने 92 रनों की अच्छी पारियां खेलीं. वेस्टइंडीज की ओर से लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.  

वेस्टइंडीज को लगा पहला झटका

पहली पारी में भारत के 649/9 जैसे विशाल स्कोर के बाद वेस्टइंडीज की बेहद खराब शुरुआत हुई है. वेस्टइंडीज के ओपनर और कप्तान क्रेग ब्रैथवेट सिर्फ 2 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बन गए. शमी ने ब्रैथवेट को बोल्ड किया.

वेस्टइंडीज का स्कोर- 3/1, भारत- 649/9d

शमी ने लिया एक और विकेट

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वेस्टइंडीज की हालत खराब कर दी है. अब उन्होंने दूसरे ओपनर कीरन पॉवेल को एलबीडब्ल्यू कर दिया है. पॉवेल सिर्फ 1 रन ही बना पाए.

वेस्टइंडीज का स्कोर- 7/1, भारत- 649/9d

दूसरे दिन स्‍टंप्‍स तक वेस्‍टइंडीज का स्‍कोर: 94/6

दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक वेस्‍टइंडीज ने 6 विकेट खोकर 94 रन बना लिए. इस तरह पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम भारत से 555 रन पीछे है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Oct 2018,09:42 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT