advertisement
भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. क्रीज पर कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान विराट कोहली 72* और ऋषभ पंत 17* रनों पर नाबाद लौटे थे.
दूसरे दिन के खेल की शुरुआत में वेस्टइंडीज ने तेज गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत की है. विकेट बल्लेबाजी के लिए शानदार दिख रही है और विराट कोहली- ऋषभ पंत आसानी से बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत का स्कोर- 377/4 ( विराट कोहली 77*, ऋषभ पंत 25*)
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत काफी तेज बल्लेबाजी कर रहे हैं और देखते ही देखते इन दोनों के बीच 60 रनों से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है.
पंत ने छक्का मारकर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की है. सिर्फ 57 गेंदों में उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया.
भारत का स्कोर- 416/4 ( विराट कोहली 89*, ऋषभ पंत 52*)
अब ऋषभ पंत और विराट कोहली के बीच 100 से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है और दोनों बल्लेबाज शतक की ओर बढ़ रहे हैं.
भारत का स्कोर- 455/4 ( विराट कोहली 96*, ऋषभ पंत 84*)
दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में एक और शतक ठोक दिया है. कोहली ने अपने टेस्ट करियर की ये 24वीं सेंचुरी बनाई. कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ ये दूसरा तो वहीं कप्तान के तौर पर 17वां शतक है.
भारत का स्कोर- 465/4 ( विराट कोहली 102*, ऋषभ पंत 88*)
ऋषभ पंत 92 के स्कोर पर आउट हो गए हैं. सिर्फ 84 गेंद में उन्होंने ये पारी खेली लेकिन शतक बनाने के जल्दी में उन्होंने एक बड़ा शॉट खेलना चाहा और गेंद खड़ी हो गई. बिशू की गेंद पर पॉल ने उनका कैच लिया. आउट होने के बाद पंत ने अपना बल्ले हेल्मेट पर मारा और वो काफी निराश दिखे. पंत ने कोहली के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 133 रन जोड़े.
भारत का स्कोर- 474/5 ( विराट कोहली 104*, रवींद्र जडेजा 3*)
राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन का पहला सेशन खत्म हो गया है. टीम इंडिया का स्कोर 500 के पार चला गया है. इस सेशन में भारत ने 29 ओवर में 142 रन जोड़े और पंत(92) के रूप में एक झटका लगा. अभी विराट कोहली और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं.
भारत का स्कोर- 506/5 ( विराट कोहली 120*, रवींद्र जडेजा 19*)
कप्तान विराट कोहली 139 रन बनाकर आउट हो गए हैं. कोहली मिड ऑन पर लपके गए. शरमेन लुइस की गेंद कोहली लपके गए.
भारत का स्कोर- 534/6 (रवींद्र जडेजा 29*, आर अश्विन 1*)
अभी तक पहली पारी में भारत के 7 विकेट गिर चुके हैं और स्कोर 550 के पार चला गया है, आखिरी विकेट आर अश्विन का गिरा जो देवेंद बिशू की गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हो गए. फिलहाल रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव क्रीज पर हैं.
भारत का स्कोर- 554/7 (रवींद्र जडेजा 39*, कुलदीप यादव 2*)
टीम इंडिय के 8 विकेट गिर चुके हैं और स्कोर 600 के करीब है. क्रीज पर रवींद्र जडेजा और उमेश यादव हैं. जडेजा अपनी फिफ्टी पूरी कर चुके हैं. आखिरी विकेट कुलदीप यादव(12) का गिरा.
भारत का स्कोर- 597/8 (रवींद्र जडेजा 63*, उमेश यादव 9*)
भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोक दिया है. राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन जडेजा ने 132 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की. जडेजा के शतक लगाते ही भारत ने अपनी पारी घोषित कर दी. भारत ने 649/9 के स्कोर पर पारी घोषित की. जडेजा के साथ शमी(2*) नाबाद रहे.
पहली पारी में भारत के 649/9 जैसे विशाल स्कोर के बाद वेस्टइंडीज की बेहद खराब शुरुआत हुई है. वेस्टइंडीज के ओपनर और कप्तान क्रेग ब्रैथवेट सिर्फ 2 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बन गए. शमी ने ब्रैथवेट को बोल्ड किया.
वेस्टइंडीज का स्कोर- 3/1, भारत- 649/9d
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वेस्टइंडीज की हालत खराब कर दी है. अब उन्होंने दूसरे ओपनर कीरन पॉवेल को एलबीडब्ल्यू कर दिया है. पॉवेल सिर्फ 1 रन ही बना पाए.
वेस्टइंडीज का स्कोर- 7/1, भारत- 649/9d
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 6 विकेट खोकर 94 रन बना लिए. इस तरह पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम भारत से 555 रन पीछे है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)