Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 FIFA के प्लेयर ऑफ द ईयर बने लुका मोड्रिच, मेसी का भी वोट मिला

FIFA के प्लेयर ऑफ द ईयर बने लुका मोड्रिच, मेसी का भी वोट मिला

मोड्रिच ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी की पिछले एक दशक से चली आ रही दोहरी बादशाहत को खत्म कर दिया है.

शौभिक पालित
स्पोर्ट्स
Published:
मोड्रिच ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी की पिछले एक दशक से चली आ रही दोहरी बादशाहत को खत्म कर दिया है.
i
मोड्रिच ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी की पिछले एक दशक से चली आ रही दोहरी बादशाहत को खत्म कर दिया है.
(फोटो: Reuters)

advertisement

इस साल रूस में हुए फीफा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाले क्रोएशिया के स्टार फुटबाल खिलाड़ी और कप्तान लुका मोड्रिच को फीफा के प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया है.

लंदन में सोमवार रात को फीफा पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ. रियल मैड्रिड के 33 साल के मिडफील्डर ने इस अवॉर्ड के लिए अपने पूर्व साथी खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लीवरपूल के खिलाड़ी मोहम्मद सलाह को पछाड़ा.

खास बात ये रही कि इस अवॉर्ड के लिए हुई वोटिंग में पिछले एक दशक में 5 बार इस खिताब को जीत चुके लियोनेल मेसी ने मोड्रिच को अपना वोट दिया.

मेसी और रोनाल्डो की बादशाहत पर लगा ब्रेक

मोड्रिच के लिए फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीतना इसलिए भी मायने रखता है, क्योंकि उन्होंने इस अवॉर्ड पर कब्जा करने की क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी की पिछले एक दशक से चली आ रही 'दोहरी बादशाहत' को खत्म कर दिया है. पिछले एक दशक के रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो साल 2008 से लेकर 2017 तक इन्हीं दोनों खिलाड़ियों ने इस खिताब पर अपना कब्जा कायम रखा था.

अर्जेंटीना के मेसी ने 2009, 2010, 2011 और 2012 में लगातार चार साल तक, और उसके बाद 2015 में ये अवॉर्ड अपने नाम किया. वहीं पुर्तगाल के रोनाल्डो 2008, 2013, 2014, 2016 और 2017 में फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए. इससे पहले ब्राजील के काका ने 2007 में ये अवॉर्ड अपने नाम किया था.

पिछले 10 सालों से फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड या तो लियोनेल मेसी, या फिर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने नाम कर रहे थे.(फोटो: ट्विटर)
मोड्रिच ने अपने क्लब रियाल मेड्रिड और क्रोएशिया, दोनों की तरफ से बीते एक साल में शानदार प्रदर्शन किया है. उनकी मौजूदगी में इस साल मई में रियाल मैड्रिड ने लगातार तीसरी बार चैंपियन्स लीग जीती, जबकि उनकी कप्तानी में क्रोएशिया इस साल जुलाई में पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा.

ऐसे हुई वोटिंग

फीफा पुरस्कार फीफा के प्रत्येक सदस्य देश के टीम कैप्टन, टीम मैनेजर और नामित मीडिया अधिकारियों की ओर से की गई वोटिंग के आधार पर तय किया जाता है. वोट करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए नामों में से अपनी पसंद से वरीयता देनी होती है. पहली वरीयता वाले खिलाड़ी को पांच पॉइंट मिलते हैं. इसी तरह दूसरे स्थान वाले खिलाड़ी को तीन पॉइंट और तीसरे स्थान वाले खिलाड़ी को एक पॉइंट हासिल होते हैं. इस तरह ग्रैंड टोटल के आधार पर विजेता खिलाड़ी को अवॉर्ड के लिए चुना जाता है.

इस बार की वोटिंग में 29.05 फीसदी वोट हासिल कर मोड्रिच ने ये अवॉर्ड जीता. नॉमिनेशन में शामिल रहे क्रिस्टियानो रोनाल्डो को 19.08 फीसदी और मोहम्मद सालह को 11.23 फीसदी वोट हासिल हुए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पिछले एक दशक में 5 बार इस खिताब को जीत चुके लियोनेल मेसी पिछले 12 साल में पहली बार नॉमिनेशन लिस्ट के फाइनल 3 में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए. हालांकि अर्जेंटीना टीम के कप्तान होने के नाते उन्होंने अपनी वोटिंग में पहला स्थान मोड्रिच को दिया.

ये भी रहे फीफा अवॉर्ड्स के विजेता

ब्राजील और ओरलेंडो प्राइड की फारवर्ड प्लेयर मार्था ने फीफा की बेस्ट महिला फुटबाल खिलाड़ी का अवॉर्ड हासिल किया. वहीं फ्रांस के कोच दिदिएर देसचाम्प्स को बेस्ट मेंस कोच और रेनैल्ड पेड्रोस को बेस्ट विमेंस कोच के पुरस्कार से नवाजा गया. बेहतरीन गोल के लिए मोहम्मद सलाह को 'पुस्कस अवॉर्ड' से नवाजा गया. उन्होंने प्रीमियर लीग में एवर्टन के खिलाफ यह गोल किया था. बेल्जियम के गोलकीपर थिबौत कोर्टोइस को बेस्ट गोलकीपर का अवॉर्ड मिला. इस साल का फैन अवॉर्ड पेरू के फुटबॉल फैन्स के नाम रहा.

ये भी पढ़ें - लुका मोड्रिच: वो पतला,दुबला चरवाहा जो बरसते बम के बीच खेलता था

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT