Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महेंद्र ‘बाहुबली’ धोनी का धमाल, शानदार 5 छक्‍कों से फिर जीता दिल

महेंद्र ‘बाहुबली’ धोनी का धमाल, शानदार 5 छक्‍कों से फिर जीता दिल

महेंद्र सिंह धोनी 26 गेंदों में 40 रन बनाकर नाबाद लौटे

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Published:
महेंद्र सिंह धोनी (फोटो: BCCI)
i
महेंद्र सिंह धोनी (फोटो: BCCI)
null

advertisement

आईपीएल-10 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने मंगलवार को पहले क्वालिफायर में मुंबई इंडियंस को 20 रनों से मात देकर पहली बार फाइनल में प्रवेश कर लिया. इस मैच में धोनी ने धमाकेदार बैटिंग की. उन्होंने 18वें ओवर की समाप्ति तक 17 गेंदों में 14 रन बनाए थे, लेकिन पारी का अंत होने तक 26 गेंदों में 40 रन बनाकर नाबाद लौटे. इन 40 रनों में 5 छक्‍के शामिल हैं.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेल गए मैच में पुणे ने मुंबई के सामने जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन मुंबई की टीम सारे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी.

महेंद्र सिंह धोनी (फोटो: BCCI/Altered by The Quint)

हालांकि इस हार के बाद भी मुंबई के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं. इस मैच के बाद वह दूसरे क्वालिफायर में एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम से भिड़ेगी. ऐलिमिनेटर मैच में मौजूदा विजेता सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें बुधवार को आमने-सामने होंगी. जो टीम दूसरा क्वालिफायर जीतेगा, वह फाइनल में पुणे से भिड़ेगा.

9 रन पर गवां दिए थे पहले दो विकेट

बल्लेबाजी का ऑफर मिलने पर पहली पारी खेलने उतरी पुणे टीम ने नौ के कुल स्कोर पर ही अपने पहले दो विकेट खो दिए थे. राहुल त्रिपाठी बिना खाता खोले और कप्तान स्मिथ नौ के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे. यहां से रहाणे और तिवारी ने तीसरे विकेट के लिए 10.5 ओवरों में 7.38 की औसत से 80 रन जोड़ते हुए टीम को संभाला.

रहाणे की पारी का अंत कर्ण शर्मा ने 89 के कुल स्कोर पर किया. उन्होंने 43 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद तिवारी ने धौनी के साथ चौथे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी कर पुणे को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

(फोटो: BCCI)

कहां खत्म हुई मुंबई की जीत की उम्मीद

मुंबई की तरफ से पार्थिव पटेल अकेले संघर्ष करते रहे लेकिन, उन्हें दूसरे छोर से जमने वाला साथी नहीं मिला. उन्होंने 40 गेंदों में तीन छक्के और इतने ही चौके मारते हुए 52 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन पटेल के आउट होने के बाद ही मुंबई की जीत की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई थीं.

पटेल ने पहले विकेट के लिए लेंडल सिमंस (5) के साथ 4.3 ओवरों में 35 रन जोड़े. सिमंस रन लेने की जल्दबाजी में रन आउट हो गए. कप्तान रोहित शर्मा (1) ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर 41 के कुल स्कोर पर पगबाधा हुए. सुंदर ने अंबाती रायडू को खाता भी नहीं खोलने दिया और शॉर्ट मिडविकेट पर कप्तान स्टीवन स्मिथ के हाथों कैच कराया.

सुंदर और स्मिथ की जोड़ी ने केरन पोलार्ड (7) को भी पवेलियन भेज पुणे को बड़ी सफलता दिलाई. रायडू और पोलार्ड के कैच काफी नीचे थे लेकिन, स्मिथ ने मौकों के हाथ से जाने नहीं दिया.

(इनपुट आईएनएस से)

ये भी पढ़ें- धोनी हैं नंबर-1: चाहे मैदान हो या ट्विटर का घमासान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT