Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019धोनी के फैंस के लिए बुरी खबर, IPL में भी नहीं करेंगे कप्तानी

धोनी के फैंस के लिए बुरी खबर, IPL में भी नहीं करेंगे कप्तानी

धोनी की कप्तानी में आईपीएल-9 में पुणे ने 14 में से सिर्फ 5 मैच ही जीता था

शादाब मोइज़ी
स्पोर्ट्स
Published:


राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने धोनी को कप्तान के पद से हटा दिया है. (फोटो: BCCI)
i
राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने धोनी को कप्तान के पद से हटा दिया है. (फोटो: BCCI)
null

advertisement

वनडे टीम की कप्तानी से हटने के बाद अब महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल की टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की कप्तानी भी नहीं करेंगे. खबरों के मुताबिक धोनी ने खुद ही कप्तानी छोड़ने की मांग की थी.

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ करेंगे राइजिंग पुणे की कप्तानी

राइजिंग पुणे ने धोनी को कप्तान के पद से हटा कर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को अप्रैल से होने वाले आईपीएल-10 के लिए कप्तानी की कमान सौंपी है.

राइजिंग पुणे को चाहिए युवा कप्तान

राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने कहा है ‘हमने आईपीएल-9 के बाद ही से फैसला कर लिया था कि स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया जाए. हम सब यह सोंच रहे थे कि इस साल टीम की जिम्मेदारी एक युवा खिलाड़ी को सौंपी जाए.’

आईपीएल-9 में नहीं चले थे धोनी

पहली बार आईपीएल-9 में खेल रही राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स सातवें स्थान पर रही थी. वहीं कप्तान धोनी भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे.

धोनी की कप्तानी में पिछले साल आईपीएल-9 में राइजिंग पुणे ने 14 में से सिर्फ 5 मैच ही जीता था. 12 पारियों में धोनी ने सिर्फ 284 रन ही बनाए थे. जिसमे धोनी ने सिर्फ एक हाफ सेंचुरी बनाया था.

5 अप्रैल से शुरु होगा आईपीएल-10

इंडियन प्रीमियर लीग-2017 का पहला मैच पांच अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला भी राजीव गांधी अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में 21 मई को होगा. आईपीएल-10 के लिए सोमवार को बैंगलोर में नीलामी होनी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT