Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मलिंगा ने दिया संकेत, वर्ल्ड टी-20 के बाद कहेंगे ‘अलविदा’

मलिंगा ने दिया संकेत, वर्ल्ड टी-20 के बाद कहेंगे ‘अलविदा’

श्रीलंकाई तेज गेंदबाज ने कहा कि उनकी मौजूदा चोट इतनी खराब है कि इससे पूरी तरह उबरने में उन्हें दो साल तक लग सकते हैं

भाषा
स्पोर्ट्स
Updated:


श्रीलंका के टी-20 कप्तान और तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (फोटो: एपी)
i
श्रीलंका के टी-20 कप्तान और तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (फोटो: एपी)
null

advertisement

श्रीलंका के टी-20 कप्तान और तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने संकेत दिया है कि वह भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टी-20 कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं, क्योंकि उन्हें घुटने की गंभीर चोट से उबरने में दिक्कत हो रही है.

यूएई के खिलाफ मैच के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में मलिंगा से पूछा गया कि पिछला विश्व टी-20 जीतने के बाद जिस तरह महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा ने टी-20 को अलविदा कह दिया था, वैसे ही क्या वह भी आगामी विश्व टी-20 के बाद ऐसा कर सकते हैं? तो उन्होंने कहा,’शायद हां.’

श्रीलंका के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि उनकी मौजूदा चोट इतनी खराब है कि इससे पूरी तरह उबरने में दो साल तक लग सकते हैं, जिससे उनका करियर लगभग समाप्त हो जाएगा. क्योंकि अभी वह लगभग 33 साल के हैं.

मलिंगा ने कहा,

राष्ट्रीय टीम के लिए मैं 12 साल खेला. मैं अभी 32 साल का हूं. जल्द ही 33 का हो जाउंगा. मेरी चोट गंभीर है और अगर इस चरण में मुझे एक या डेढ़ साल का ब्रेक लेना पड़ा, तो मुझे इसकी जगह अपना करियर खत्म करना होगा

मलिंगा ने कहा, अगर उन्हें अपने देश के लिए कड़ा क्रिकेट खेलना है, तो उन्हें नहीं लगता कि वो चोट से पूरी तरह उबर पाएंगे.

मलिंगा आगे कहते हैं, ‘मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं कि मुझे नहीं पता कि मेरे अंदर कितने महीने या साल का क्रिकेट और बचा है. मैं जितना भी खेलूं, मैं अपनी राष्ट्रीय टीम और आईपीएल टीम (मुंबई इंडियन्स) के लिए अच्छी तरह खेलना चाहता हूं.’

मलिंगा दर्द के बावजूद राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने के लिए तैयार हैं, क्योंकि विश्व टी-20 में गत चैंपियन टीम को उनकी जरुरत है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Feb 2016,12:43 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT