Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tokyo Paralympics : शूटिंग में मनीष नरवाल ने गोल्ड, सिंहराज ने सिल्वर मेडल जीता

Tokyo Paralympics : शूटिंग में मनीष नरवाल ने गोल्ड, सिंहराज ने सिल्वर मेडल जीता

शूटिंग में डबल धमाल, गोल्ड और सिल्वर पर भारत का कब्जा

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>टोक्यो पैरालंपिक्स में&nbsp;मनीष नरवाल ने गोल्ड और सिंहराज अधाना ने सिल्वर मेडल जीता</p></div>
i

टोक्यो पैरालंपिक्स में मनीष नरवाल ने गोल्ड और सिंहराज अधाना ने सिल्वर मेडल जीता

(फोटो: PTI)

advertisement

टोक्यो पैरालंपिक्स (Tokyo Paralympics 2021) से भारत के लिए अच्छी खबर आ रही है. P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टर SH1 में मनीष नरवाल (Manish Narwal) ने गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीत लिया है.

वहीं सिंहराज ने सिल्वर मेडल (Silver Medal) हासिल करने में कामयाबी पाई है. सिंहराज अदाना का यह दूसरा मेडल है. इससे पहले वे 10 मीटर एयर पिस्टल में भी ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं.

अब भारत के टोक्यो पैरालंपिक्स में कुल 15 मेडल हो चुके हैं. इनमें 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. भारत फिलहाल प्रतियोगिता में 34 वें नंबर पर चल रहा है.

टोक्यो पैरालंपिक्स में अब तक अवनि लेखरा (10 मीटर एयर राइफल शूटिंग), सुमित अंतुल (जेवलिन थ्रो) और अब मनीष नरवाल गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. अवनि लेखरा भी सिंहराज अदाना की तरह दो मेडल जीत चुकी हैं. उन्होंने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन शूटिंग में ब्रॉन्ज भी जीता है.

मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट: (India's Winner's List At Tokyo Paralympics 2021)

गोल्ड मेडल:

  1. अवनि लेखरा (शूटिंग)

  2. सुमित अंतुल (जेवलिन थ्रो)

  3. मनीष नरवाल (शूटिंग)

सिल्वर मेडल:

  1. निशाद कुमार (हाई जंप)

  2. मरियप्पन थंगावेलू (हाई जंप)

  3. प्रवीण कुमार (हाई जंप)

  4. योगेश कठुनिया (डिस्कस थ्रो)

  5. देवेंद्र झाझरिया (जेवलिन थ्रो)

  6. सिंहराज अदाना (शूटिंग)

  7. भावना पटेल (टेबल टेनिस)

ब्रॉन्ज मेडल

  1. सुंदर सिंह गुर्जर (जेवलिन थ्रो)

  2. सिंहराज अधाना (शूटिंग)

  3. शरद कुमार (हाई जंप)

  4. अवनि लेखरा (शूटिंग)

  5. हरविंदर सिंह (आर्चरी)

बता दें भारत ने अपने अब तक के पैरालंपिक्स के इतिहास में 27 मेडल जीते थे. इनमें से 15 मेडल टोक्यो ओलंपिक्स में ही अब तक आ चुके हैं.

पढ़ें ये भी: ICC टेस्ट रैंकिंग: कोहली से आगे निकले रोहित शर्मा, जो रूट नंबर 1 बल्लेबाज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Sep 2021,09:33 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT