advertisement
टोक्यो पैरालंपिक्स (Tokyo Paralympics 2021) से भारत के लिए अच्छी खबर आ रही है. P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टर SH1 में मनीष नरवाल (Manish Narwal) ने गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीत लिया है.
वहीं सिंहराज ने सिल्वर मेडल (Silver Medal) हासिल करने में कामयाबी पाई है. सिंहराज अदाना का यह दूसरा मेडल है. इससे पहले वे 10 मीटर एयर पिस्टल में भी ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं.
टोक्यो पैरालंपिक्स में अब तक अवनि लेखरा (10 मीटर एयर राइफल शूटिंग), सुमित अंतुल (जेवलिन थ्रो) और अब मनीष नरवाल गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. अवनि लेखरा भी सिंहराज अदाना की तरह दो मेडल जीत चुकी हैं. उन्होंने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन शूटिंग में ब्रॉन्ज भी जीता है.
अवनि लेखरा (शूटिंग)
सुमित अंतुल (जेवलिन थ्रो)
मनीष नरवाल (शूटिंग)
निशाद कुमार (हाई जंप)
मरियप्पन थंगावेलू (हाई जंप)
प्रवीण कुमार (हाई जंप)
योगेश कठुनिया (डिस्कस थ्रो)
देवेंद्र झाझरिया (जेवलिन थ्रो)
सिंहराज अदाना (शूटिंग)
भावना पटेल (टेबल टेनिस)
सुंदर सिंह गुर्जर (जेवलिन थ्रो)
सिंहराज अधाना (शूटिंग)
शरद कुमार (हाई जंप)
अवनि लेखरा (शूटिंग)
हरविंदर सिंह (आर्चरी)
बता दें भारत ने अपने अब तक के पैरालंपिक्स के इतिहास में 27 मेडल जीते थे. इनमें से 15 मेडल टोक्यो ओलंपिक्स में ही अब तक आ चुके हैं.
पढ़ें ये भी: ICC टेस्ट रैंकिंग: कोहली से आगे निकले रोहित शर्मा, जो रूट नंबर 1 बल्लेबाज
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)