Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मनु भाकर: दो दिन में दो गोल्ड, 16 साल की लड़की बड़े-बड़ों पर भारी

मनु भाकर: दो दिन में दो गोल्ड, 16 साल की लड़की बड़े-बड़ों पर भारी

शूटिंग वर्ल्ड कप में पहला गोल्ड मनु भाकर ने सिंगल्स में जीता तो वहीं दूसरा गोल्ड मिक्स्ड इवेंट में अपने नाम किया.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
मनु भाकर ने फिर लगाया गोल्ड पर निशाना
i
मनु भाकर ने फिर लगाया गोल्ड पर निशाना
(फोटो: Twitter)

advertisement

‘म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के…” फिल्म दंगल का ये डायलॉग बहुत पीछे छूट चुका है. हरियाणा में अब बात ये हो रही है कि “छोरे छोरियों तै घणी पिछ्छे रह गे”. लगभग हर एक फील्ड में हरियाणा की बेटियां अपनी सफलता का परचम लहरा रही हैं. अब इंटरनेशनल शूटिंग स्पॉर्ट्स फेडरेशन की तरफ से मेक्सिको में करवाए जा रहे वर्ल्ड कप में हरियाणा की मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. आपको जानकर हैरानी होगी कि मनु भाकर सिर्फ 16 साल की हैं. उन्होंने इस प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल जीत लिए हैं. पहला गोल्ड उन्होंने सिंगल्स में जीता तो वहीं दूसरा गोल्ड मिक्स्ड इवेंट में अपने नाम किया.

दो बार की वर्ल्ड चैंपियन को हराया

सिंगल्स मुकाबले में मनु ने दो बार की वर्ल्ड कप विनर रही मेक्सिको की अलेजांद्रा जावाला को पछाड़ कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होंने 24 शॉट्स के फाइनल के अंतिम शाट में 10.8 अंक का स्कोर बनाया जिससे उनका कुल स्कोर 237.5 हो गया. जावाला का स्कोर 237.1 अंक रहा और उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा.

ग्यारहवीं में पढ़ने वाली मनु ने हाल ही में 2018 ब्यूनस आयर्स यूथ ओलंपिक खेलों में अपनी जगह पक्की की है. उन्होंने इस शूटिंग वर्ल्ड कप में  गोल्ड मेडल हासिल कर शानदार प्रदर्शन जारी रखा. 16 साल की मनु हरियाणा के झज्जर की रहने वाली हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मिक्स्ड इवेंट में गोल्ड पर कब्जा

सोमवार रात हुए मिक्सड इवेंट्स में भारत के नाम दो और मेडल आए. इसमें एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज शामिल है. भारत के लिए मिक्सड इवेंट का गोल्ड मेडल मनु भाकर और ओम प्रकाश मिथरवाल की टीम ने जीता. यह गोल्ड 10 मीटर एयर पिस्टल (मिक्स इवेंट) में आया.

शूटिंग वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल में मनु ने ओमप्रकाश के साथ मिलकर जीता गोल्ड(फोटो: Twitter)

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Mar 2018,04:22 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT