Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्रायल्स पर मैरी कॉम का सवाल- “दूसरे खेलों में तो ऐसा नहीं है”

ट्रायल्स पर मैरी कॉम का सवाल- “दूसरे खेलों में तो ऐसा नहीं है”

मैरी कॉम पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में 51 किलो ग्राम वर्ग में उतरेंगी.

आईएएनएस
स्पोर्ट्स
Published:
जीतने के बाद मैरी कॉम
i
जीतने के बाद मैरी कॉम
null

advertisement

छह बार की वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम का मानना है कि बड़े टूर्नामेंट से पहले मुक्केबाजों के ट्रायल की प्रक्रिया पर फिर से विचार करने की जरूरत है.

हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रायल में मैरीकॉम को 51 किग्रा वर्ग के ट्रायल में एशियाई चैंपियनशिप की ब्रॉन्ज मेडल विजेता निकहत जरीन से भिड़ना था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लेकिन भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने ट्रायल को रद्द कर दिया था और उनके प्रदर्शन के आधार पर उनका नाम वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भेज दिया था. ट्रायल नहीं होने पर जरीन ने विरोध जताया था.

मैरीकॉम ने अखिल भारतीय गेमिंग महासंघ (एआईएफएफ) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के मौके पर कहा,

“यह मेरे हाथ में नहीं है. यह बीएफआई पर निर्भर है. हो सकता है कि इसमें बदलाव हो. जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें सीधे ही किसी भी टूर्नामेंट के लिए कोटा मिल जाना चाहिए.”

36 वर्षीय मैरीकॉम ने बैडमिंटन का उदाहरण देते हुए कहा,

“दूसरे खेलों में ट्रायल्स नहीं हैं. क्या सायना नेहवाल या पी. वी. सिंधु ने अब तक ट्रायल दिया? ट्रायल देना कभी कभार, अजीब सा भी लगता है. मैंने साफ तौर पर बताया कि अधिकारियों को तय करना चाहिए कि कौन बेहतर कर रहा है.”

मैरीकॉम ने विश्व चैंपियनशिप के लिए सीधे अपना नाम भेजने और ट्रायल्स रद्द रने में अपनी किसी भी भूमिका से इनकार किया.

उन्होंने कहा, "इसके बारे में बीएफआई से पूछें. इस तरह से फैसले मैं खुद नहीं ले सकती. इस फैसले में मेरी कोई भी भूमिका नहीं थी. यह सबकुछ बीएफआई के हाथों में है."

मैरीकॉम विश्व चैंपियनशिप में अब तक छह गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं. इस साल वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन रूस के उलान-उडे में तीन से 13 अक्टूबर तक होना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT