Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महिला क्रिकेट : द. अफ्रीका का सूपड़ा साफ करने को तैयार भारतीय टीम

महिला क्रिकेट : द. अफ्रीका का सूपड़ा साफ करने को तैयार भारतीय टीम

महिला क्रिकेट : द. अफ्रीका के खिलाफ भारत की नजरें 3-0 से सीरीज जीत पर

IANS
स्पोर्ट्स
Updated:
भारतीय महिला क्रिकेट टीम
i
भारतीय महिला क्रिकेट टीम
(फोटो: Twitter/ANI)

advertisement

तीन वनडे मैचों की सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी भारतीय महिला क्रिकेट टीम शनिवार को तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी तो उसकी नजरें 3-0 से सीरीज अपने नाम करने पर होंगी. ये सीरीज आईसीसी महिला वनडे चैम्पियनशिप से जुड़ी हुई है. पहले दो मैचों में भारत ने एकतरफा तरीके से मेजबानों को मात दी थी.

स्मृति मंधाना ने दूसरे मैच में 135 रनों की पारी खेली थी और पहले मैच में 84 रन बनाए थे. तीसरे मैच में भी वो अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगी. उनकी सलामी जोड़ीदार पूनम राउत सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाई हैं और तीसरे वनडे में वह अपनी फॉर्म में वापसी करना चाहेंगी. कप्तान मिताली राज को अच्छी शुरुआत तो मिली है लेकिन वो उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाई हैं.

हरमनप्रीत कौर और वेदा कृष्णामूर्ति ने दूसरे मैच में आखिर में नाबाद अर्धशतकीय पारियां खेल भारत को 303 के स्कोर पर पहुंचाया था. गेंदबाजी में भारतीय तेज और स्पिन गेंदबाजों ने मेजबान टीम को खासा परेशान किया है. पहले मैच में टीम की अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी और दूसरे मैच में लेग स्पिनर पूनम यादव ने मेजबानों को विकेट पर टिकने नहीं दिया था.

द. अफ्रीका की खराब बल्लेबाजी

मेजबान टीम ने सीरीज में बेहद खराब बल्लेबाजी की है. पहले मैच में टीम 125 रनों पर सिमट गई थी तो दूसरे मैच में महज 124 रनों पर. दूसरे मैच में लिजेली ली ने 73 रनों की पारी खेली थी लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाई थी.

टीमें :

भारत : मिताली राज (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), वेदा कृष्णामूर्ति, स्मृति मंधाना, मोना मेश्राम, शिखा पांडे, पूनम राउत, जेमिमाह रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), पूनम यादव।

दक्षिण अफ्रीका : डेन वान निकेर्क (कप्तान), मारिजाने कैप, तृषा चेट्टी (विकेटकीपर), शबनिम इस्माइल, आयाबोंगा खाका, मासाबाटा क्लास, सुन लुस, लॉरा वोलवार्ट, मिगनोन डु प्रीज, लिजेली ली, कोल ट्रयोन, एंड्रिये स्टेन, राइसिबे टोजाखे और जिंट्ले माली।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Feb 2018,05:26 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT