Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201921 गोल्ड जीतने वाले माइकल फेल्प्स, कहीं तुम म्यूटेंट तो नहीं!

21 गोल्ड जीतने वाले माइकल फेल्प्स, कहीं तुम म्यूटेंट तो नहीं!

अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स ने रियो ओलंपिक में जीता अपने करियर का 21वां गोल्ड मेडल.  

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Published:
(फोटो: रॉयटर्स)
i
(फोटो: रॉयटर्स)
null

advertisement

अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स ने रियो ओलंपिक में जीता अपने करियर का 21वां गोल्ड मेडल.

ये एक खबर है. पर ये एक दस्तक भी है, उस शख्सियत की, जो इंसानियत की सीमाओं के परे उपजे गोल्ड मेडलों से जगमगा रही है.

रियो ओलंपिक में लगातार दो मेडल जीतने के बाद फेल्प्स ने मंगलवार को इस ओलंपिक में चार गुणा 200 मीटर इवेंट में तीसरा मेडल जीत लिया है. इस मेडल को जीतने के साथ ही माइकल के खाते में कुल 21 गोल्ड मेडल शामिल हो गए हैं.

ओलंपिक में भाग लेने वाले 160 देशों के गोल्ड मेडल्स को मिला भी दिया जाए, तो भी वे माइकल के अकेले के गोल्ड मेडल्स की बराबरी नहीं कर सकते.

31 साल के माइकल ने अपने करियर में जो कर दिखाया है, उसे करने का सपना हर तैराक देखता है. इस तरह माइकल कई पीढ़ियों के लिए आदर्श बन चुके हैं.

माइकल का ‘लार्जर देन लाइफ’ कैरेक्टर कुछ ऐसा है कि आने वाले बरसों में हॉलीवुड की म्यूटेंट वाली फिल्मों में माइकल की सफलता को ह्यूमन म्यूटेंसी से जोड़ा जा सकता है. जैसे एक फिल्म में अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी की हत्या को म्यूटेंट से जोड़कर दिखाया गया है.

तो क्या ये संभव है कि कल के बच्चे अपने दोस्तों के साथ स्कूल में लंच करते हुए माइकल को एक म्यूटेंट मानने लगें?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT