Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मोइन अली का खुलासा- ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने मुझे ‘ओसामा’ कहा

मोइन अली का खुलासा- ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने मुझे ‘ओसामा’ कहा

मोइन अली ने ऑस्ट्रे्लियाई खिलाड़ियों के मैदान पर खराब बर्ताव को लेकर खुलासा किया है.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
 मोइन अली गेंदबाजों की रैंकिंग में 33वें स्थान पर
i
मोइन अली गेंदबाजों की रैंकिंग में 33वें स्थान पर
(फोटो: AP)

advertisement

इंग्लैंड के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर और हालिया सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान करने वाले मोइन अली ने ऑस्ट्रे्लियाई खिलाड़ियों के मैदान पर खराब बर्ताव को लेकर खुलासा किया है. मोइन ने बताया कि 2015 एशेज के दौरान एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने उन्हें ‘ओसामा’ कहा. मोइन के मुताबिक ये घटना सीरीज के पहले टेस्ट मैच की है. The Times के साथ अपनी ऑटोबायोग्राफी को रिलीज करने जा रहे इस खिलाड़ी ने बताया कि इस नस्लीय टिप्पणी के बाद वो पूरी सीरीज में काफी परेशान रहे और जितना गुस्सा उन्हें उस दिन क्रिकेट फील्ड पर आया, इससे पहले कभी नहीं आया था.

<b>मेरी पर्सनल परफॉर्मेंस को देखते हुए वो पहला टेस्ट कमाल का था लेकिन एक ऐसी घटना हुई जिसने मेरा ध्यान भंग किया. एक ऑस्ट्रे्लियाई खिलाड़ी मेरी तरफ आया और मुझे कहा- ये ले ओसामा. मुझे क्रिकेट फील्ड पर इतना ज्यादा गुस्सा कभी नहीं आया था. मैंने एक-दो खिलाड़ियों को बताया कि उस खिलाड़ी ने मुझे क्या बोला. उसके बाद ट्रेवर बेयलिस(इंग्लैंड कोच) ने डैरेन लेहमन(ऑस्ट्रेलियाई कोच) से बात की. लेहमन ने अपने खिलाड़ी से पूछा कि क्या तुमने ऐसा किया तो उसने साफ मना कर दिया. वो बोला कि, “मैंने तो कहा- ये ले पार्ट टाइमर”</b>
मोइन अली, क्रिकेटर, इंग्लैंड

मोइन के मुताबिक उस खिलाड़ी के यूं मना करने से वो बहुत हैरान थे क्योंकि ओसामा और पार्टटाइम जैसे शब्दों में बहुत अंतर है. उस पूरे मैच में वो बहुत गुस्सा रहे लेकिन आखिर में इंग्लैंड की जीत के बाद उनका गुस्सा थोड़ा शांत हुआ.

मोइन अली की मानें तो बैल टैंपरिंग की वजह से क्रिकेट से बैन किए गए स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैंक्रॉफ्ट से उन्हें कोई सहानुभूति नहीं है. आपको बता दें कि मोइन नें इंग्लैंड के लिए 52 टेस्ट, 82 वनडे और 24 टी20 मुकाबले खेले हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Sep 2018,11:33 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT