Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मोहाली टेस्ट में टीम इंडिया की शानदार जीत, सीरीज में 2-0 की बढ़त

मोहाली टेस्ट में टीम इंडिया की शानदार जीत, सीरीज में 2-0 की बढ़त

टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से आगे है

शादाब मोइज़ी
स्पोर्ट्स
Updated:
 खुशी का इजहार करते विराट कोहली. (फोटोःRon Gaunt/BCCI/SPORTZPICS)
i
खुशी का इजहार करते विराट कोहली. (फोटोःRon Gaunt/BCCI/SPORTZPICS)
null

advertisement

भारत और इंग्लैंड के बीच पंजाब के मोहाली में टेस्‍ट सीरीज का तीसरा मैच भारत ने 8 विकेट से जीत लिया है.

चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 236 रन पर ही सिमट गई. भारत को जीत के लिए सिर्फ 102 रन चाहिए थे. इस लक्ष्‍य का पीछा करते हुए भारत ने 2 विकेट खोकर 8 विकेट से मैच जीत लिया. इस तरह भारत ने टेस्‍ट सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है.

भारत की और से बल्लबाजी करने आये ओपनिंग बल्लेबाज मुरली विजय एक बार फिर नाकाम रहे और जीरो के स्कोर पर क्रिस वाक्स की गेंद पर आउट हो गए. लेकिन टीम में 8 साल बाद वापसी करने वाले पार्थिव पटेल ने शानदार 67 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाई. चेतेश्वर पुजारा ने भी पार्थिव का खूब साथ दिया. लेकिन आदिल रशीद की गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान कोहली ने 6 रन बनाए. भारत ने यह मैच चौथे दिन ही जीत लिया.

सीरीज पर 2-0 से बढ़त

इससे पहले विशाखापटनम टेस्ट में टीम इंडिया ने 246 रन से जीत दर्ज की थी, तो राजकोट टेस्ट ड्रॉ रहा था.

दूसरी पारी में भी नहीं चला इंग्लैंड का बल्ला

बल्लेबाज जॉय रूट 78 पर आउट होने के बाद हसीब अहमद नॉट आउट रहते हुए 59 रन की पारी खेल किसी तरह भारत के सामने 103 रन का लक्ष्‍य रखा. आखि‍री बल्लेबाज जेम्स एंडरसन ने 5 रन बनाये. इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 102 रन का लक्ष्‍य दिया. भारत की ओर से रविचन्द्रन अश्विन ने 3, जडेजा, मोहम्मद शमी और जयंत यादव तीनो ने 2-2 विकेट लिए. इंग्लैंड की तरफ से जॉय रूट और हसीब अहमद के अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका.

तीसरे दिन का खेल

तीसरे दिन पहली पारी में भारत की पूरी टीम 417 रन बना कर आउट हो गई थी. भारत ने इंग्लैंड से 134 रन की बढ़त बना ली थी. लेकिन उसके बाद दूसरी पारी की शुरुआत करते हुए इंग्लैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाए थे. इंग्लैंड के धुरंधर बल्लेबाज एलेस्टर कुक(12), मोईन अली (05) खेल शुरू होने के तुरंत बाद ही आश्विन के धारदार बॉलिंग का शिकार बन गए.

पहली पारी में भारत की तरफ से 5 अर्धशतक

रविचन्द्र अश्विन ने अर्धशतक लगाया (फोटो: PTI)

चेतेश्वर पुजारा ने 51 रन की पारी खेली और अपने करियर का 11वां अर्धशतक लगाया. पुजारा का साथ देते हुए कप्तान कोहली ने भी 62 की शानदार पारी खेली. करियर की 14वीं फिफ्टी लगाने के बाद 62 रन पर बेन स्टोक्स का शिकार बन गए, लेकिन रविचन्द्र अश्विन ने पारी को संभालते हुए 74 रन बनाए. रवींद्र जडेजा अपने शतक से चूक गए और 90 के स्कोर पर आदिल रशीद के बॉल पर आउट हो गए. जयंत यादव ने 55 रन बनाए.

पहली पारी में भी नहीं चले थे इंग्लैंड के बल्लेबाज

पहली पारी में भी भारत के गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज नहीं टिक सके थे. इंग्लैंड की पूरी टीम 283 पर आउट हो गयी थी. इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बैरस्टोव को छोड़ एक भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका. इंग्लैंड के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज जो रूट को (15) के स्कोर पर जयंत यादव का शिकार बने. कप्तान एलिस्टर कुक भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 27 के स्कोर पर आर अश्विन की गेंद पर आउट हो गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Nov 2016,11:56 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT