Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मोहम्मद शमी का बयान- दूसरी शादी में हसीन जहां को जरूर बुलाऊंगा

मोहम्मद शमी का बयान- दूसरी शादी में हसीन जहां को जरूर बुलाऊंगा

शमी की पत्नी हसीन जहां ने आरोप लगाया है कि ईद के 5 दिन बाद मोहम्मद शमी अपने बड़े भाई की साली से शादी करने वाले हैं

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
हसीन जहां के दूसरी शादी के आरोप पर मोहम्मद शमी का बयान
i
हसीन जहां के दूसरी शादी के आरोप पर मोहम्मद शमी का बयान
(फोटो: Twitter/Facebook)

advertisement

मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने पति पर एक और बड़ा इल्जाम लगाते हुए ये बयान दे डाला कि ईद के तुरंत बाद मोहम्मद शमी किसी दूसरी लड़की से शादी करने वाले हैं. हसीन ने कहा कि शमी अपने बड़े भाई की साली से शादी करना चाहते हैं. सोमवार को मीडिया को दिए बयान में हसीन जहां बोलीं कि, “मोहम्मद शमी अपने बड़े भाई की साली से ईद के पांच दिन बाद शादी करना चाहते हैं और इसलिए उसने मुझे पैसा लेकर तलाक देने की बात कही है”

इस आरोप के बारे में जब मोहम्मद शमी से पूछा गया तो उन्होंने अपनी पत्नी के बयान को हंसी में उड़ा दिया. XtraTime.in से बात करते हुए शमी ने कहा...

“मैं अपनी शादी की वजह से ही इतनी दिक्कतों में फंस गया. आपको लगता है कि मैं इतना पागल हूं जो दोबारा किसी और लड़की से शादी करूंगा. हसीन पिछले कई महीनों से लगातार मुझ पर तरह-तरह से इल्जाम लगा रही है और अब ये एक नया आरोप है. कोई बात नहीं, मैं जब दूसरी शादी करूंगा तो उसे भी जरूर बुलाऊंगा (हंसते हुए)”
परिवार के साथ गेंदबाज मोहम्मद शमी की पुरानी तस्वीरफोटो:Facebook

आपको बता दें कि मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी के बीच काफी महीनों से विवाद है. उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा, बेवफाई और यहां तक की मैच फिक्सिंग के आरोप भी शमी पर लगाए थे. हालांकि अभी तक वो कोर्ट या फिर पुलिस स्टेशन में अपने आरोपों को साबित नहीं कर पाई हैं. हसीन जहां के आरोपों की वजह से एक वक्त पर शमी का क्रिकेट करियर खतरे में पड़ गया था. बीसीसीआई ने उनका कॉन्ट्रैक्ट सस्पेंड कर दिया था लेकिन बाद में शमी को राहत मिली और आईपीएल में वो दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेले.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अफगानिस्तान टेस्ट से बाहर हैं शमी

भारतीय टीम के पेसर मोहम्मद शमी को फिटनेस टेस्ट में फेल होने की वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम इंडिया से बाहर किया गया. शमी टीम इंडिया में बने रहने के लिए जरूरी यो-यो टेस्ट पास नहीं कर पाए थे. उनकी जगह पर हरियाणा के नवदीप सैनी को टीम में जगह दी गई है. शमी के अलावा युवा बल्लेबाज संजू सैमसन भी फिटनेस टेस्ट में फेल हुए. उनकी जगह पर ईशान किशन को टीम में जगह दी गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Jun 2018,12:22 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT