advertisement
बुधवार को अपने पति मोहम्मद शमी पर मारपीट और बेवफाई के आरोप लगाने के बाद हसीन जहां ने अब एक बहुत बड़ा इल्जाम शमी पर लगाया है. हसीन जहां ने कहा कि- मोहम्मद शमी मैच फिक्सिंग किया करते थे. जहां ने कहा कि भारतीय टीम का इस पेसर ने पाकिस्तानी लड़की से पैसे लिए जिसका नाम अलिश्बा है. शमी ने ये पैसे इंग्लैंड के किसी मोहम्मद भाई नाम के बिजनेसमैन के कहने पर लिए. गुरूवार को कोलकाता के लाल बाजार पुलिस स्टेशन में हसीन जहां ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस ने आगे चलकर एफआईआर दर्ज कर ली है. एफआईआर में शमी पर हत्या करने की कोशिश और टॉर्चर के आरोप लगाए गए हैं. कोलकाता पुलिस ने इस मामले में अपनी कार्रवाई शुरू करते हुए शमी के परिवार से पूछताछ की. शमी के बड़े भाई पर उनकी बीवी ने यौन शोषण का आरोप लगा दिया है.
मैच फिक्सिंग के आरोप पर मोहम्मद शमी ने जवाब देते हुए कहा है कि उन पर जो मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं वो सरासर गलत हैं. वो देश को धोखा देने से पहले मर जाना पसंद करेंगे.
इससे पहले बुधवार को उन्होंने शमी की पर्सनल चैट फेसबुक पर वायरल कर दी थी. उनका आरोप है कि शमी के कई दूसरी महिलाओं के साथ अवैध संबंध हैं. हसीन के मुताबिक उनके पति मोहम्मद शमी के कई विदेशी महिलाओं से भी संबंध हैं. हसीन ने शमी के चैट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं, जिसमें वो महिलाओं से अश्लील बातें करते नजर आ रहे हैं. हसीन ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए ये दावा भी किया है कि साउथ अफ्रीका से वापस आने के बाद उनके पति ने उनके साथ मारपीट की. वहीं शमी ने इन सभी आरोपों को गलत बताया है.
शमी और उनकी पत्नी के बीच इस विवाद के बाद बीसीसीआई ने उनका सालाना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है. साथ ही अगर मामला बढ़ा तो उनका आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट भी हाथ से जा सकता है.
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)