advertisement
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. कोलकाता में रविवार को हसीन जहां ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फिर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, ‘‘अगर शमी रिश्ते सुधारने की कोशिश करते हैं, तो मैं इस बारे में सोचूंगी. लेकिन मैं अपनी तरफ से सुलह की बात पर आऊं, तो मैं गुनहगार साबित हो जाऊंगी. फिर लगेगा कि उन्होंने शमी पर जो इल्जाम लगाए हैं, वो गलत थे.’’
उन्होंने कहा कि अगर शमी का मोबाइल उनके हाथ न लगता तो वह उनसे कब का तलाक ले चुके होते. उन्होंने कहा कि वो बीते दो साल से ये सब सह रही हैं. फिलहाल डर की वजह से शमी के व्यवहार में सुधार है.
हसीन जहां ने कहा कि उन पर कई अत्याचार किए और गुनाह किए गए. उन्होंने ये भी कहा कि शमी को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो नहीं माने. हसीन का कहना है कि उन्होंने अपनी तरफ से रिश्ता बनाए रखने की पूरी कोशिश की लेकिन इस वक्त की हालतों से वो बहुत परेशान हैं.
हसीन ने शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए, उन्होंने शमी के कई महिलाओं से संबंधों के बारे में खुलासा किया तो वहीं अपने साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी के बारे में भी बताया. उनका आरोप है कि शमी के कई दूसरी महिलाओं के साथ अवैध संबंध हैं. हसीन के मुताबिक उनके पति मोहम्मद शमी के कई विदेशी महिलाओं से भी संबंध हैं. हसीन ने शमी के चैट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं, जिसमें वो महिलाओं से अश्लील बातें करते नजर आ रहे हैं. हसीन ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए ये दावा भी किया है कि साउथ अफ्रीका से वापस आने के बाद उनके पति ने उनके साथ मारपीट की. वहीं शमी ने इन सभी आरोपों को गलत बताया है.
शमी और उनकी पत्नी के बीच इस विवाद के बाद बीसीसीआई ने उनका सालाना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है. साथ ही अगर मामला बढ़ा तो उनका आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट भी हाथ से जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)