Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मेरे 100 आइडिया भी नकार सकते हैं विराट कोहली- एम एस धोनी

मेरे 100 आइडिया भी नकार सकते हैं विराट कोहली- एम एस धोनी

धोनी ने कहा- विराट की कप्तानी में भारत ज्यादा मैच जीतेगा

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Updated:
(फोटो: BCCI/Twitter)
i
(फोटो: BCCI/Twitter)
null

advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले सभी पत्रकारों को उम्मीद थी कि वनडे टीम के नए नवेले कप्तान विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आएंगे लेकिन मैदान पर हमेशा अपने फैसलों से हैरान कर देने वाले पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने यहां भी सभी के होश उड़ाए और प्रेस कॉन्फ्रेंस में अचानक एंट्री मारी.

(फोटो: Twitter)

‘विराट और मेरा रिश्ता बहुत गहरा’

धोनी ने अपने नए कप्तान और पुराने साथी विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए बताया कि कोहली के साथ उनके रिश्ते बहुत खास हैं और दोनों की बीच शुरु से ही काफी दोस्ताना रिश्ता रहा है. धोनी के मुताबिक,’’ मैं और विराट शुरु से ही बहुत करीब हैं. विराट ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो मौका मिलने पर हमेशा अच्छा करने का सोचते थे. वो अपने हरएक 60,70 रनों तो शतक में तब्दील करना चाहते थे और यही उनकी सफलता का राज है’’

<b>मेरा और विराट का रिश्ता इतना अच्छा है कि अगर मैं उनके पास 100 आइडिया भी लेकर जाऊं तो वो बिना किसी दबाव के आसानी से उन सभी को नकार सकते हैं</b>
महेंद्र सिंह धोनी, क्रिकेटर
फोटो: Twitter/BCCI

‘विकेट के पीछे से विराट को सलाह दूंगा’

टीम में अपने नए रोल के बारे में पूछे जाने पर धोनी ने कहा कि वो विराट को हर संभव मदद करेंगे. धोनी के मुताबिक विकेट के पीछे से वो लगातार विराट को इंफॉर्मेशन देते रहेंगे और फील्डिंग सजाने में अपने कप्तान की पूरी मदद करेंगे.

महेंद्र सिंह धोनी (फोटो: BCCI)

‘टीम के लिए किसी भी नंबर पर करूंगा बल्लेबाजी’

धोनी की कप्तानी छोड़ने के बाद से फैंस के दिमाग में ये सवाल घूम रहा था कि अब माही कौन से नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे. विराट ने तो कह भी दिया था कि वो चाहते हैं कि धोनी बल्लेबाजी में ऊपर आएं लेकिन हमेशा टीम की भलाई को आगे रखने वाले धोनी ने एक बार फिर कह दिया कि वो टीम की जरूरत के हिसाब से ही बल्लेबाजी करेंगे.

<b>पिछले कुछ सालों में टीम की जरूरत के हिसाब से मैंने अपनी बल्लेबाजी में बदलाव किए हैं और आने वाले समय में मुझे जो रोल और जिम्मेदारी दी जाएगी उस हिसाब से अपनी बल्लेबाजी में बदलाव लाऊंगा</b>
महेंद्र सिंह धोनी, क्रिकेटर

‘भारत में नहीं चलती मल्टी कैप्टन की थ्योरी’

अपनी कप्तानी छोड़ने के एक सवाल पर धोनी ने कहा कि भारत जैसी टीम में मल्टी कप्तान की थ्योरी कारगर नहीं है. धोनी के मुताबिक विराट के टेस्ट कप्तान बनने के बाद से वो चाहते थे कि उन्हें थोड़ा वक्त मिले और कप्तानी के रोल को अच्छे से समझें. पूर्व कप्तान की नजरों में विराट अब तीनों फॉर्मेट में कप्तानी संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार थे तो उन्होंने बिल्कुल सही वक्त पर ये बड़ा फैसला किया.

खुशी का इजहार करते विराट कोहली. (फोटोःRon Gaunt/BCCI/SPORTZPICS)

‘मेरी टीम से ज्यादा मैच जीतेगी विराट की टीम’

पूर्व कप्तान को पूरा भरोसा है कि नए कप्तान की कप्तानी में टीम इंडिया ज्यादा अच्छा करेगी. धोनी के मुताबिक ये टीम बहुत ज्यादा मजबूत है और अगले एक दशक वर्ल्ड क्रिकेट पर राज करने का माद्दा रखती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Jan 2017,04:39 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT