advertisement
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले सभी पत्रकारों को उम्मीद थी कि वनडे टीम के नए नवेले कप्तान विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आएंगे लेकिन मैदान पर हमेशा अपने फैसलों से हैरान कर देने वाले पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने यहां भी सभी के होश उड़ाए और प्रेस कॉन्फ्रेंस में अचानक एंट्री मारी.
धोनी ने अपने नए कप्तान और पुराने साथी विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए बताया कि कोहली के साथ उनके रिश्ते बहुत खास हैं और दोनों की बीच शुरु से ही काफी दोस्ताना रिश्ता रहा है. धोनी के मुताबिक,’’ मैं और विराट शुरु से ही बहुत करीब हैं. विराट ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो मौका मिलने पर हमेशा अच्छा करने का सोचते थे. वो अपने हरएक 60,70 रनों तो शतक में तब्दील करना चाहते थे और यही उनकी सफलता का राज है’’
टीम में अपने नए रोल के बारे में पूछे जाने पर धोनी ने कहा कि वो विराट को हर संभव मदद करेंगे. धोनी के मुताबिक विकेट के पीछे से वो लगातार विराट को इंफॉर्मेशन देते रहेंगे और फील्डिंग सजाने में अपने कप्तान की पूरी मदद करेंगे.
धोनी की कप्तानी छोड़ने के बाद से फैंस के दिमाग में ये सवाल घूम रहा था कि अब माही कौन से नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे. विराट ने तो कह भी दिया था कि वो चाहते हैं कि धोनी बल्लेबाजी में ऊपर आएं लेकिन हमेशा टीम की भलाई को आगे रखने वाले धोनी ने एक बार फिर कह दिया कि वो टीम की जरूरत के हिसाब से ही बल्लेबाजी करेंगे.
अपनी कप्तानी छोड़ने के एक सवाल पर धोनी ने कहा कि भारत जैसी टीम में मल्टी कप्तान की थ्योरी कारगर नहीं है. धोनी के मुताबिक विराट के टेस्ट कप्तान बनने के बाद से वो चाहते थे कि उन्हें थोड़ा वक्त मिले और कप्तानी के रोल को अच्छे से समझें. पूर्व कप्तान की नजरों में विराट अब तीनों फॉर्मेट में कप्तानी संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार थे तो उन्होंने बिल्कुल सही वक्त पर ये बड़ा फैसला किया.
पूर्व कप्तान को पूरा भरोसा है कि नए कप्तान की कप्तानी में टीम इंडिया ज्यादा अच्छा करेगी. धोनी के मुताबिक ये टीम बहुत ज्यादा मजबूत है और अगले एक दशक वर्ल्ड क्रिकेट पर राज करने का माद्दा रखती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)