Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चीते की चाल, बाज की नजर और धोनी के फैसले पर संदेह नहीं करते !

चीते की चाल, बाज की नजर और धोनी के फैसले पर संदेह नहीं करते !

धोनी ने मैदान पर एक बार फिर दिखाया कि उनके फैसले अंपायर से ज्यादा सटीक होते हैं

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Updated:
कटक वनडे के दौरान युवराज सिंह और एम एस धोनी ( फोटो: PTI )
i
कटक वनडे के दौरान युवराज सिंह और एम एस धोनी ( फोटो: PTI )
null

advertisement

मजाक में ही सही लेकिन फैंस मानते हैं कि रिटायरमेंट के बाद धोनी को क्रिकेट अंपायर बन जाना चाहिए क्योंकि फील्ड पर उनकी जजमेंट और फैसले इतने सटीक होते हैं कि कभी कभार तो टैक्नॉलजी को भी मात दे दें.

आईपीएल 2016 में मैच के दौरान अंपायर से बात करते धोनी (फोटो: Twitter)

विकेट के पीछे यदि धोनी ने कोई अपील पूरे जोश से कर दी तो उनकी पूरी टीम, मैदान पर मौजूद फैंस और कॉमेंट्री बॉक्स में बैठे दिग्गज भी उस बल्लेबाज को आउट ही मान लेते हैं. टीवी अंपायर के पास जाना तो सिर्फ औपचारिकता ही रह जाती है. फील्ड पर धोनी का जजमेंट इतने कमाल का है कि आप हैरान हो जाएं, और सटीक फैसले लेने की अपनी इसी शानदार कला का मुजायरा उन्होंने कटक वनडे में भी दिखाया.

फोटो: Twitter

भारतीय पारी का 41वां ओवर था. शतक बना चुके युवराज सिंह के पास स्ट्राइक थी, गेंदबाज का नाम था क्रिस वोक्स. वोक्स ने गेंद आउटसाइड द ऑफ स्टंप बहुत वाइड फेंकी, युवराज ने गेंद को मारने की असफल कोशिश की और गेंद सीधे विकेटकीपर के हाथों में पहुंच गई. विकेट के पीछे से जोरदार अपील हुई, कीपर को देख गेंदबाज ने भी हाथ उठा दिया.

फोटो: BCCI

इतनी जोरदार अपील के बाद अंपायर पर दबाव बना और उन्होंने उंगली उठा दी. अमूमन जब एक बल्लेबाज विकेट के पीछे कैच आउट होता है तो सबसे पहले उसी को पता होता है कि उसके बल्ले ने गेंद को छूआ है या नहीं, लेकिन जब धोनी मैदान पर मौजूद हों तो दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज के बारे में भी फैसला वेे ही करते हैं.

मैच के दौरान गेंदबाज क्रिस वोक्स ( फोटो: PTI )

दरअसल जब अंपायर ने युवराज को आउट दिया तो युवराज से पहले ही दूसरे छोर पर खड़े धोनी ने अंपायर से रिव्यू मांग लिया. धोनी ने युवी से पूछा तक नहीं कि वो आउट हैं या नहीं. अंपायर ने उंगली उठाई और बेधड़क माही ने रिव्यू की मांग कर दी. अपने पुराने कप्तान को देख युवराज ने भी रिव्यू की मांग कर डाली.

फोटो: BCCI

टीवी पर साफ दिखा कि गेंद बल्ले का किनारा लेने के बाद पिच को भी छू रही थी यानि ये युवराज का बंप शॉट था. लिहाजा युवराज नॉट आउट करार दिए गए. यहां सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि क्रीज पर युवराज से लगभग 22-23 गज दूर खड़े धोनी ने कैसे अंदाजा लगाया होगा कि वो गेंद बंप हुई थी. पूरा वीडियो यहां देखें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Jan 2017,08:24 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT