Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL: चीते की चाल,बाज की नजर और धोनी की बैटिंग पर संदेह नहीं करते !

IPL: चीते की चाल,बाज की नजर और धोनी की बैटिंग पर संदेह नहीं करते !

पुणे टीम के मालिक, क्रिकेट कमेंटेटर और ट्विटर पर बैठे ट्रोलर्स को धोनी ने अपने छक्कों से उड़ा दिया है.

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Updated:
(फोटो: BCCI)
i
(फोटो: BCCI)
null

advertisement

एम एस धोनी ने हैदराबाद के खिलाफ अपने बल्ले से जवाब दिया है. उन्होंने अपने आलोचकों को बताया है कि उन्हें चूका हुआ मानकर वो बहुत बड़ी गलती कर रहे थे. पुणे टीम के मालिक, क्रिकेट कमेंटेटर और ट्विटर पर बैठे ट्रोलर्स को धोनी ने अपने छक्कों से उड़ा दिया है. उम्मीद है कि अब वो शांत रहेंगे.

हैदराबाद के खिलाफ जब धोनी क्रीज पर आए तो पुणे को 9 ओवर में 90 रनों की जरूरत थी. सामने वो टीम जिसके पास राशिद खान और भुवनेश्वर कुमार (पर्पल कैप होल्डर) जैसे आईपीएल के बेस्ट गेंदबाज हैं. लेकिन, माही आज कुछ सोच कर ही क्रीज पर आए थे और इस पूरे सीजन बल्ले से शांत दिखे धोनी ने पुणे के स्टेडियम में बैठे दर्शकों के पूरे पैसे वसूल करव दिए.

धोनी ने शुरुआत तो धीमी ही की . जब पुणे को 4 ओवर में 56 रनों की जरूरत थी तो धोनी 19 गेंदों पर 21 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन, उसके बाद उन्होंने अचानक से अपने गियर बदले.

धोनी ने पहले 18वें ओवर में युवा गेंदबाद मोहम्मद सिराज की मार लगाई. उन्होंने सिराज की लगातार दो गेंदों पर चौका और छक्का जमाया. उसके बाद 2 ओवर में पुणे को 30 रनों की जरूरत थी. माही ने इस आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार की बघिया उधेड़ दी. भुवी की लगातार तीन गेंदों पर धोनी ने चौका,चौका और छक्का जमाकर इस सीजन अपनी पहली फिफ्टी जमाई.

(फोटो: BCCI)

आखिरी गेंद पर पुणे को 2 रनों की जरूरत थी और माही ने बड़े स्टाइल से चौका मारकर मैच खत्म किया.

धोनी को अपनी 34 गेंदों में 61 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Apr 2017,08:08 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT