Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डाक्यूमेंट्री टीजर में बोले धोनी- मर्डर से बड़ा क्राइम है फिक्सिंग

डाक्यूमेंट्री टीजर में बोले धोनी- मर्डर से बड़ा क्राइम है फिक्सिंग

आईपीएल में चेन्नई की दो साल के निलंबन के बाद वापसी पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई गई है, जिसका टीजर रिलीज हो चुका है. 

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
डाक्यूमेंट्री टीजर में बोले धोनी- मर्डर से बड़ा क्राइम है फिक्सिंग
i
डाक्यूमेंट्री टीजर में बोले धोनी- मर्डर से बड़ा क्राइम है फिक्सिंग
(फोटो: BCCI)

advertisement

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जल्द ही रिलीज होने वाली डाक्यूमेंट्री में कहा कि उनके लिये सबसे बड़ा अपराध हत्या करना नहीं, बल्कि मैच फिक्सिंग करना होगा. स्पॉट फिक्सिंग के लिये दो साल के निलंबन के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स की पिछले साल आईपीएल में वापसी पर आधारित इस डाक्यूमेंट्री ‘The Roar of the Lion’ के 45 सेकेंड के टीजर में धोनी ने कहा...

‘‘टीम इसमें (मैच फिक्सिंग) में शामिल थी, मुझ पर भी आरोप लगा था. यह हम सभी के लिये कठिन दौर था. वापसी करना भावुक क्षण था और मैंने हमेशा ही कहा है, जिस चीज से आपकी मौत नहीं होती, वो आपको मजबूत बनाती है. ’’

यह डाक्यूमेंट्री 20 मार्च से हॉटस्टार पर दिखाई जायेगी. धोनी ने 2018 में चेन्नई फ्रेंचाइजी की अगुवाई करते हुए तीसरा आईपीएल खिताब दिलाया और टूर्नामेंट में जबरदस्त वापसी की. टीम पर 2013 में स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में इसके मैनेजमेंट की भूमिका के लिये दो साल का प्रतिबंध लगा था.

धोनी ने उस विवाद पर पहली बार कुछ बोला है. जुलाई 2015 में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स टीमों पर स्पॉट फिक्सिंग में लिप्त होने की वजह से दो सालों का प्रतिबंध लगा था. इन दोनों टीमों के मालिक गुरुनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा पर फिक्सिंग के आरोप लगे थे .

ये सजा सुप्रीम कोर्ट और तीन लोगों की कमेटी जिसके मुखिया चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया आर एम लोढ़ा थे. साल 2019 का आईपीएल 23 मार्च से शुरू होगा, पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉय चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT