धोनी होंगे पुणे IPL टीम के कप्तान

क्या धोनी की कप्तानी में पुणे बनेगा IPL में नंबर-1?

रोहन पाठक
स्पोर्ट्स
Updated:
महेंद्र सिंह धोनी अब पुणे आईपीएल क्रिकेट टीम के कप्तान होंगे. (फोटो: ट्विटर)
i
महेंद्र सिंह धोनी अब पुणे आईपीएल क्रिकेट टीम के कप्तान होंगे. (फोटो: ट्विटर)
null

advertisement

वन डे और टी-20 के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब आईपीएल में टीम पुणे की कप्तानी करेंगे. कोलकाता में सोमवार को उन्हें संजीव गोयनका की टीम राइइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का कप्तान घोषित किया गया.

<p><i>मैं बतौर कप्तान धोनी का राइजिंग पुणे सुपजाइंट्स के सीजन 2016 में स्वागत करता हूं. वो एक अद्भुत टीम लीडर हैं और भारत की कप्तानी कर उन्होंने खुद को कई बार साबित किया है. </i></p>
संजीव गोयनका, पुणे आईपीएल टीम के मालिक

लेकिन आखिर धोनी को सिर्फ एक सीजन के लिए कप्तान क्यों घोषित किया गया? इस सवाल के जवाब में गोयनका कहते हैं:

<p><i>फिलहाल हमारा फोकस सीजन 2016 और टीम निर्माण पर है. इसलिए हमने धोनी को कप्तान बनाया है. </i></p>

जब गोयनका से ये पूछा गया कि चेन्नई सुपर किंग्स के ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी माइकल हसी को भी क्या पुणे टीम में शामिल किया जाएगा तो उनका जवाब था:

<p>ये चेन्नई सुपर किंग्स टीम नहीं है. कोई अगर उस टीम का हिस्सा था तो ये जरुरी नहीं है कि वो टीम पुणे का भी हिस्सा हो. </p>

गोयनका ने ये भी साफ किया कि सौरभ गांगुली का टीम पुणे से कोई लेना- देना नहीं है. गांगुली किसी भी तरह से उनकी टीम से नहीं जुड़े हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Jan 2016,04:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT