Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ईडन गार्डन: प्रैक्टिस सेशन में धोनी निभा रहे हैं कैप्टन का रोल!

ईडन गार्डन: प्रैक्टिस सेशन में धोनी निभा रहे हैं कैप्टन का रोल!

विराट की अनुपस्थिति में पूर्व कप्तान धोनी ने निभाई जिम्मेदारी.

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Updated:
बारीकी से पिच का मुआयना करते हुए पूर्व कप्तान धोनी. (फोटो: पीटीआई)
i
बारीकी से पिच का मुआयना करते हुए पूर्व कप्तान धोनी. (फोटो: पीटीआई)
null

advertisement

महेन्द्र सिंह धोनी ने भले भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी है लेकिन उनका लीडरशिप अंदाज अभी भी देखा जा सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ कटक वनडे मैच के दौरान उनकी बेहतरीन लीडरशिप दिखी और अब तीसरे वनडे से पहले वह खेल मैदान का निरीक्षण करते देखे गए.

तीसरे वनडे से पहले टीम इंडिया कोलकाता के ईडन गार्डन पिच पर प्रैक्टिस करने पहुंची. जैसा कि टीम का कैप्टन खेल से पहले मैदान पर जाकर मुआयना करता है, ठीक उसी तरह धोनी भी मैदान का मुआयना करते और टीममेट्स से बात कर उन्हें उत्साहित करते दिखे.

प्रैक्टिस सेशन में धोनी बॉलर भुवनेश्वर कुमार को दे रहे हैं टिप्स. (फोटो: पीटीआई)

फील्ड का बारीकी से मुआयना

इस दौरान कैप्टन विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले मौजूद नहीं थे. कमान धोनी ने संभाली. प्रैक्टिस सेशन करीब दो घंटे तक चला.

ऊपर लगी तस्वीर में बोर्ड पर लिखा है – ओनली कैप्टन एंड कोच. उस बोर्ड के ठीक पीछे धोनी घुटनों के बल मैदान पर आराम से बैठकर मुआयना करते दिख रहे हैं. वो घास को छूकर पिच का मुआयना कर रहे हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने 15 रनों से जीत हासिल की थी. उस मैच के दौरान भी धोनी काफी सक्रिय देखे गए थे. खास तौर से मैच के आखिरी डेथ ओवरों में कैप्टन विराट कोहली को सुझाव दे रहे थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

धोनी के इस रोल की सराहना सेशन के दौरान फील्ड में मौजूद भुवनेश्वर कुमार ने भी की. उन्होंने कहा, ‘विकेट कीपर हमेशा कैप्टन के बाद नंबर दो होता है. धोनी नजदीकी से मैच देखते हैं. वो अपना फीडबैक देते हैं. विराट फील्डिंग कर रहे हों, तो हमेशा अच्छा होता है कि धोनी विकेट के पीछे से गेंदबाज को सलाह देते हैं.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Jan 2017,07:50 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT