Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मोहम्मद अली: 536 करोड़ की संपत्ति को लेकर लड़ पड़ा परिवार

मोहम्मद अली: 536 करोड़ की संपत्ति को लेकर लड़ पड़ा परिवार

अली पैसों से बेइतहां प्यार भी करते थे और नफरत भी

आशुतोष सिंह
स्पोर्ट्स
Updated:
अपनी चौथी पत्नी लोनी के साथ मैच देखते मोहम्मद अली. (फोटो: Reuters)
i
अपनी चौथी पत्नी लोनी के साथ मैच देखते मोहम्मद अली. (फोटो: Reuters)
null

advertisement

मोहम्मद अली को ने अपनी जिंदगी में बेशुमार दौलत कमाई. उन्हें जानने वाले करीबी बताते हैं कि जितना ये बॉक्सर पैसे से प्यार करता था उतनी ही नफरत पैसों को लेकर उनके अंदर कूट-कूट कर भरी थी.

अब मोहम्मद अली के निधन के बाद मीडिया में खबरें आनी शुरू हो गईं है कि अपने पीछे वो 536 करोड़ की संपत्ति छोड़ गए हैं और इस संपत्ति को लेकर उनकी 3 पत्नियां और 9 बच्चे (जिनमें से 2 लव चाइल्ड हैं) आपस में लड़ पड़े हैं. परिवार अब कोर्ट जाने की तैयारी में है क्योंकि मोहम्मद अली कोई भी वसीयत छोड़ कर नहीं गए हैं.

मोहम्मद अली के एक दिन का खर्च तकरीबन 7 लाख रुपए था
एक बार तो अपनी रॉल्स रॉयस कार से बोर होकर उन्होंने अपने नौकर को तोहफे में ये कार दे दी थी.

जायदाद को लेकर क्या है विवाद?

मोहम्मद अली की जायदाद 80 मिलियन डॉलर आंकी गई है जो तकरीबन 536 करोड़ के आस- पास है. वो कोई वसीयत नहीं छोड़ गए इसलिए उनकी आखिरी पत्नी लोनी ही वारिस कहलाएंगी. लेकिन यहीं कानूनी पचड़ा शुरु हो गया है.

ब्लैक गाउन में मोहम्मद अली की चौथी और आखिरी पत्नी लोनी. (फोटो: The Sun)
मोहम्मद अली की दूसरी पत्नी खलीला अली ने कई न्यूज एजेंसियों से बात करते हुए ये खबर कंफर्म भी की है.
मोहम्मद अली की दूसरी पत्नी खलीला अली एक शूट के दौरान. (फोटो: Pintrest)
मुझे उनकी संपत्ति में हिस्सा नहीं चाहिए, लेकिन अगर परिवार के दूसरे सदस्यों को मिल रहा है फिर मुझे क्यों नहीं. 
खलीला अली, मोहम्मद अली की दूसरी पत्नी ने एक न्यूज पोर्टल से कहा

इस विवाद में दावेदार सिर्फ उनकी पत्नियां ही नहीं बल्कि उनके भाई भी हैं. ऐस्टेट लॉ के एक्सपर्ट बताते हैं कि अली के बच्चे अगर विरासत में मिली संपत्ति से खुश नहीं हैं तो उन्हें कानूनी दावा करने से ज्यादा कुछ नहीं मिलने वाला.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Jun 2016,02:00 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT