Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL-10 में आज मुंबई Vs पुणे: धोनी से जरा बच के...

IPL-10 में आज मुंबई Vs पुणे: धोनी से जरा बच के...

मुंबई 6 अप्रैल को खेले गए पहले मैच में पुणे टीम से ही हार का सामना करना पड़ा था.

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Updated:


(फोटो: IANS)
i
(फोटो: IANS)
null

advertisement

क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी जबरदस्त फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. पिछले मैच में सन राइजर्स हैदराबाद के खिलाफ धोनी ने मैच जिताऊ पारी खेलते हुए राइजिंग पुणे सुपरजाइंट की टीम को मैच जिताया था. धोनी ने महज 34 गेंदों में 61 रन की पारी खेली थी. लेकिन मुंबई इंडियंस ने जीत का सिलसिला थमने नहीं दिया है. पिछले 6 मैचों में लगातार जीत हासिल कर प्वांइट टेबल में टॉप पर है. आईपीएल-10 का 28वां मैच मुंबई इंडियंस के घरेलू मैदान-वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार को खेला जाएगा जहां राइजिंग पुणे सुपरजाइंट की टीम अच्छी फॉर्म में चल रही मुंबई की टीम को चुनौती देगी.

दिल्ली डेयरडेविल्स को 14 रनों से हराकर मुंबई की टीम का लक्ष्य सोमवार को पुणे को हराना होगा. मुंबई पूरी कोशिश करेगा कि पुणे को हराकर लगातार 7वीं जीत हासिल कर ली जाए. 

रोमांचक बात है कि मुंबई ने अब तक इस सीजन में कुल 7 मैच खेले हैं और उसे 6 अप्रैल को खेले गए पहले मैच में पुणे टीम से ही हार का सामना करना पड़ा था. मुंबई टीम की गेंदबाजी का कमाल दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में देखने को मिला, जब 24 के कुल स्कोर पर मुंबई के गेंदबाजों ने दिल्ली के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था.

मलिंगा की वापसी

चोटिल मलिंगा इस मैच में वापसी कर रहे हैं. दिल्ली के खिलाफ वो मैच नहीं खेल पाए थे. पांड्या, नीतीश राणा, पार्थिव पटेल और जोस बटलर जैसे खिलाड़ियों के कारण मुंबई टीम की बल्लेबाजी संतुलित है. टीम के पास मिशेल मैक्लेघन, जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज भी शामिल हैं. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने दिल्ली के खिलाफ मिली जीत के बाद कहा था कि वानखेड़े स्टेडियम में उनकी टीम ने खुद को अपराजित साबित किया है. ऐसे में पुणे के लिए मुंबई के इस आत्मविश्वास को तोड़ना थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली पुणे के टीम ने अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराया था.

मुंबई जैसी मजबूत टीम को हराने के लिए पुणे को अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों को और मजबूती से पेश करना होगा. एक अच्छे स्कोर के लिए अजिंक्य रहाणे, मनोज तिवारी, स्मिथ और धोनी जैसे बल्लेबाजों पर सभी की उम्मीदें होगी.

पुणे के लिए उसकी गेंदबाजी हमेशा से कमजोर रही है, लेकिन हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत से टीम की गेंदबाजी को भी बल मिला है. टीम की गेंदबाजी काफी हद तक इमरान ताहिर जैसे गेंदबाजों के प्रदर्शन पर टिकी है.

टीम :

मुंबई इंडियंस टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, जोस बटलर, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम, असेला गुणारत्ने, हरभजन सिंह, मिशेल जॉनसन, कुलवंत खेजरोलियास, सिद्धेश लाड, मिशेल मैक्लेघन, लसिथ मलिंगा, हार्दिक पांड्या, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), केरन पोलार्ड, निकोलस पूरन, दीपक पुनिया, नीतीश राणा, जितेश शर्मा, कर्ण शर्मा, लेंडल सिमंस, टिम साउदी, जगदीश सुचिता, सौरभ तिवारी, और आर.विनय कुमार.


राइजिंग पुणे सुपरजाएंट :
स्टीव स्मिथ (कप्तान), महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, अशोक डिंडा, फाफ डु प्लेसिस, मयंक अग्रवाल, अंकित शर्मा, बाबा अपराजित, अंकुश बैंस, रजत भाटिया, दीपक चहर, राहुल चहर, डेनियल क्रिस्टियन, लॉकी फग्र्यूसन, इमरान ताहिर, जसकरण सिंह, उस्मान ख्वाजा, सौरभ कुमार, बेन स्टोक्स, वाशिंगटन सुंदर, मिलिंद टंडन, मनोज तिवारी, एडम जांपा, जयदेव उनादकट, ईश्वर पांडे, राहुल त्रिपाठी और शार्दुल ठाकुर.

(इनपुट्स आईएनएस)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Apr 2017,06:40 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT