advertisement
राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर गुरुवार 29 अगस्त को देश के कई खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. देश के सबसे बड़े खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न के लिए इस साल कुश्ती पहलवान बजरंग पूनिया और पैरा एथलीट दीपा मलिक को चुना गया है. हालांकि बजरंग फिलहाल रूस में हैं जहां वो वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे हैं. इसलिए वो अवॉर्ड नहीं ले पाए.
वहीं वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले बी साई प्रणीत, क्रिकेटर रविंद्र जडेजा, फुटबॉट टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू समेत 19 खिलाड़ियों को प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया है.
महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती को खेल दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इसी दिन अलग-अलग खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रपति की तरफ से सम्मानित किया जाता है.
इनके अलावा कोचिंग के क्षेत्र में द्रोणाचार्य पुरस्कार, खेल के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट के लिए ध्यानचंद पुरस्कार और खेलों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया गया.
राष्ट्रपति भवन में शाम 5 बजे से पुरस्कार समारोह शुरू होगा.
2018 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को खेल में सबसे बड़े सम्मान से नवाजा गया था.
दीपा मलिक पैरालंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. इन्हें 2012 में अर्जुन अवॉर्ड भी मिल चुका है. 2018 में उन्हें पैरा एशिया में भी अलग अलग इवेंट में मेडल जीते
पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी विमल कुमार को बैडमिंटन कोचिंग के लिए द्रोणाचार्य पुस्कार से सम्मानित किया गया है. विमल कुमार ने कई बड़े खिलाड़ियों, जिनमें साइना नेहवाल प्रमुख हैं, कोचिंग दी है.
मर्जबान पटेल ने भारतीय हॉकी के कई खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया. इनमें वीरेन रस्किन्हा समेत कई नामी खिलाडी हैं.
लंबे समय तक दिल्ली क्रिकेट के नामी कोच रहे संजय भारद्वाज ने गौतम गंभीर, उन्मुक्त चंद, रीमा मेहरोत्रा जैसे खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया.
एथलीट स्वप्ना बर्मन ने 2018 के एशियाई खेलों में हेप्टाथलॉन में गोल्ड मेडल जीता था.
हाल ही में वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले बी साई प्रणीत को अर्जुन अवॉर्ड. प्रणीत ने 2018 में सुपर सीरीज में मेडल जीते थे.
एशिया बॉक्सिंग चैंपियनशिप और वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सोनिया ने सिल्वर मेडल जीते
वर्ल्ड टी20 चैंपियनशिप में 10 विकेट लेने वाली महिला क्रिकेटर पूनम यादव को 2019 के लिए अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया. पूनम यादव वर्ल्ड कप में रनर अप रही भारतीय टीम का हिस्सा थीं
भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर गुरप्रीत 2018 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.
भारतीय हॉकी खिलाड़ी चिंगलेनसाना सिंह एशिया कप जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम और एशियाई खेल 2018 में ब्रॉन्ज जीतने वाली हॉकी टीम के सदस्य थे.
भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान अजय ठाकुर 2018 की एशियाई खेलों में ब्रॉन्ज जीतने वाली भारतीय टीम और 2016 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान भी थे.
हरमीत देसाई ने 2018 एशियाड में पुरुष टीम में ब्रॉन्ज मेडल जीता और 2018 CWG में ही पुरुष टीम में गोल्ड मेडल जीते.
महिला कुश्ती पहलवान पूजा ढांडा ने कॉमनवेल्थ 2018 में सिल्वर समेत वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी मेडल अपने नाम किए.
मैनुअल फ्रैड्रिक्स 1972 ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य थे. संन्यास के बाद कई खिलाड़ियों को कोचिंग भी दी.
कॉमनवेल्थ और एशियाई खेलों में हिस्सा लेने वाले पूर्व टेबल टेनिस खिलाड़ी अरूप बसक को खेलों को बढ़ावा देने के लिए ध्यानचंद पुरस्कार दिया गया.
मणिकंदन के को पैराक्लाइंबिंग वर्ल्ड कप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं. उन्हें साहसिक खेलों के लिए तेनजिंग नोर्गे पुरस्कार से सम्मानित किया है.
देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए गो स्पोर्ट्स फाउंडेशन को राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार सम्मानित किया गया.
निशानेबाजी में युवा शूटरों को बढ़ावा देने के लिए पूर्व निशानेबाज गगन नारंग स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन को खेल प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस फाउंडेशन के तहत ट्रेनिंग लेने वाली इलावेनिल वालारिवान ने वर्ल्ड कप में10 मीटर एयर राइफल का गोल्ड जीता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)