Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Live:दीपा मलिक खेल रत्न से सम्मानित,राष्ट्रपति ने दिए खेल पुरस्कार

Live:दीपा मलिक खेल रत्न से सम्मानित,राष्ट्रपति ने दिए खेल पुरस्कार

2 खिलाड़ियों को खेल रत्न और 19 को अर्जुन अवॉर्ड दिया जाएगा

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
(फोटोः PTI)
i
null
(फोटोः PTI)

advertisement

राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर गुरुवार 29 अगस्त को देश के कई खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. देश के सबसे बड़े खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न के लिए इस साल कुश्ती पहलवान बजरंग पूनिया और पैरा एथलीट दीपा मलिक को चुना गया है. हालांकि बजरंग फिलहाल रूस में हैं जहां वो वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे हैं. इसलिए वो अवॉर्ड नहीं ले पाए.

वहीं वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले बी साई प्रणीत, क्रिकेटर रविंद्र जडेजा, फुटबॉट टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू समेत 19 खिलाड़ियों को प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया है.

महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती को खेल दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इसी दिन अलग-अलग खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रपति की तरफ से सम्मानित किया जाता है.

इनके अलावा कोचिंग के क्षेत्र में द्रोणाचार्य पुरस्कार, खेल के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट के लिए ध्यानचंद पुरस्कार और खेलों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया गया.

अब से कुछ देर में होगा कार्यक्रम

राष्ट्रपति भवन में शाम 5 बजे से पुरस्कार समारोह शुरू होगा.

2018 में विराट और मीरा बाई को मिला था खेल रत्न

2018 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को खेल में सबसे बड़े सम्मान से नवाजा गया था.

दीपा मलिक को खेल रत्न

दीपा मलिक पैरालंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. इन्हें 2012 में अर्जुन अवॉर्ड भी मिल चुका है. 2018 में उन्हें पैरा एशिया में भी अलग अलग इवेंट में मेडल जीते

विमल कुमार को द्रोणाचार्य अवॉर्ड

पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी विमल कुमार को बैडमिंटन कोचिंग के लिए द्रोणाचार्य पुस्कार से सम्मानित किया गया है. विमल कुमार ने कई बड़े खिलाड़ियों, जिनमें साइना नेहवाल प्रमुख हैं, कोचिंग दी है.

मर्जबान पटेल को हॉकी कोचिंग के लिए द्रोणाचार्य अवॉर्ड

मर्जबान पटेल ने भारतीय हॉकी के कई खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया. इनमें वीरेन रस्किन्हा समेत कई नामी खिलाडी हैं.

संजय भारद्वाज को लाइफ टाइम अचीवमेंट (द्रोणाचार्य)

लंबे समय तक दिल्ली क्रिकेट के नामी कोच रहे संजय भारद्वाज ने गौतम गंभीर, उन्मुक्त चंद, रीमा मेहरोत्रा जैसे खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया.

स्वप्ना बर्मन को अर्जुन अवॉर्ड

एथलीट स्वप्ना बर्मन ने 2018 के एशियाई खेलों में हेप्टाथलॉन में गोल्ड मेडल जीता था.

बी साई प्रणीत को अर्जुन अवॉर्ड

हाल ही में वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले बी साई प्रणीत को अर्जुन अवॉर्ड. प्रणीत ने 2018 में सुपर सीरीज में मेडल जीते थे.

सोनिया लाठर को अर्जुन अवॉर्ड

एशिया बॉक्सिंग चैंपियनशिप और वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सोनिया ने सिल्वर मेडल जीते

पूनम यादव को अर्जुन अवॉर्ड

वर्ल्ड टी20 चैंपियनशिप में 10 विकेट लेने वाली महिला क्रिकेटर पूनम यादव को 2019 के लिए अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया. पूनम यादव वर्ल्ड कप में रनर अप रही भारतीय टीम का हिस्सा थीं

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गुरप्रीत सिंह संधू को अर्जुन अवॉर्ड

भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर गुरप्रीत 2018 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.

चिंगलेनसाना सिंह को अर्जुन अवॉर्ड

भारतीय हॉकी खिलाड़ी चिंगलेनसाना सिंह एशिया कप जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम और एशियाई खेल 2018 में ब्रॉन्ज जीतने वाली हॉकी टीम के सदस्य थे.

अजय ठाकुर को अर्जुन अवॉर्ड

भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान अजय ठाकुर 2018 की एशियाई खेलों में ब्रॉन्ज जीतने वाली भारतीय टीम और 2016 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान भी थे.

टीटी खिलाड़ी हरमीत देसाई को अर्जुन अवॉर्ड

हरमीत देसाई ने 2018 एशियाड में पुरुष टीम में ब्रॉन्ज मेडल जीता और 2018 CWG में ही पुरुष टीम में गोल्ड मेडल जीते.

पहलवान पूजा ढ़ांडा को अर्जुन अवॉर्ड

महिला कुश्ती पहलवान पूजा ढांडा ने कॉमनवेल्थ 2018 में सिल्वर समेत वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी मेडल अपने नाम किए.

पूर्व हॉकी खिलाड़ी मैनुअल फ्रैड्रिक्स को ध्यानचंद पुरस्कार

मैनुअल फ्रैड्रिक्स 1972 ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य थे. संन्यास के बाद कई खिलाड़ियों को कोचिंग भी दी.

अरूप बसक को टेबल टेनिस के लिए ध्यानचंद पुरस्कार

कॉमनवेल्थ और एशियाई खेलों में हिस्सा लेने वाले पूर्व टेबल टेनिस खिलाड़ी अरूप बसक को खेलों को बढ़ावा देने के लिए ध्यानचंद पुरस्कार दिया गया.

मणिकंदन के. को तेनजिंग नोर्गे पुरस्कार

मणिकंदन के को पैराक्लाइंबिंग वर्ल्ड कप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं. उन्हें साहसिक खेलों के लिए तेनजिंग नोर्गे पुरस्कार से सम्मानित किया है.

Go Sports Foundation को खेल प्रोत्साहन पुरस्कार

देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए गो स्पोर्ट्स फाउंडेशन को राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार सम्मानित किया गया.

Gagan Narang Sports Promotion Foundation को खेल प्रोत्साहन पुरस्कार

निशानेबाजी में युवा शूटरों को बढ़ावा देने के लिए पूर्व निशानेबाज गगन नारंग स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन को खेल प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस फाउंडेशन के तहत ट्रेनिंग लेने वाली इलावेनिल वालारिवान ने वर्ल्ड कप में10 मीटर एयर राइफल का गोल्ड जीता है.

खिलाड़ियों और कोच को राष्ट्रपति कोविंद ने किया सम्मानित

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Aug 2019,04:51 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT