Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत ने बांग्लादेश को आसानी से हराया, धवन ने ठोका अर्धशतक

भारत ने बांग्लादेश को आसानी से हराया, धवन ने ठोका अर्धशतक

ट्राई सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करने के बाद टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश से है

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
बांग्लादेश ने भारत को दिया 140 रनों का लक्ष्य
i
बांग्लादेश ने भारत को दिया 140 रनों का लक्ष्य
(फोटो: AP)

advertisement

ट्राई सीरीज के अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट से पटखनी दे दी है. श्रीलंका से मिले 140 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 8 गेंद रहते ही पा लिया. इसी के साथ पॉइंट्स टेबल में भारत का खाता खुल गया है. भारत की ओर से शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए. उन्होंने 43 गेंदों का सामना किया और 5 चौके, दो छक्के लगाए. इसके अलावा सुरैश रैना ने 28 और मनीष पांडे ने 27 रन बनाए.

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले मैच में मिली हार से सबक लेते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 ट्राई सीरीज टूर्नामेंट में गुरुवार को जीत का खाता खोला. भारत को अपने पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

ये रही दोनों टीमें:

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अपने पड़ोसी को 20 ओवरों में आठ विकेट पर 139 रनों पर रोक दिया. बांग्लादेश की ओर से लिट्टन दास ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए जबकि शब्बीर रहमान ने 30 रनों का योगदान दिया. सौम्य सरकार (14) और अनुभवी तमीम इकबाल (15) ने बांग्लादेश को तेज शुरुआत देने की कोशिश की लेकिन सौम्य को 20 के कुल स्कोर पर युजवेंद्र चहल के हाथों कैच कराकर जयदेव उनादकट ने बांग्लादेश को पहला झटका दिया. तमीम खतरनाक हो सकते थे लेकिन 35 के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने उन्हें भी चलता कर अपनी टीम का काम आसान किया.

विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम (18) ने भी पैर जमाने की कोशिश की लेकिन विजय शंकर ने उन्हें 66 के स्कोर पर विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया. कप्तान महमुदुल्लाह (1) भी शंकर का शिकार बने. उस समय बांग्लादेश का स्कोर 72 रन था. इसके बाद लिट्टन ने शब्बीर के साथ मिलकर स्कोर 100 के पार पहुंचाया. लिट्टन 107 के स्कोर पर युजवेंद्र चहल की गेंद पर सुरेश रैना के हाथों कैच हुए. लिट्टन की विदाई के बाद मेंहदी हसन (3) कुछ खास नहीं कर सके और 118 के कुल योग पर उनादकट का शिकार हुए. इसके बाद के बल्लेबाजों ने बहुत कोशिश की कि गेंद को बाउंड्री पार कर सकें लेकिन वो नाकामयाब ही रहे.

भारत की ओर से उनादकट ने तीन विकेट लिए जबकि शंकर ने दो सफलता हासिल की. ठाकुर और चहल को एक-एक विकेट मिला.

टीमें (संभावित) :-

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेन उनादकट, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत।

बांग्लादेश : महमुदुल्लाह (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरुल कायेस, मुश्तफिकुर रहीम (विकेटकीपर), सब्बीर रहमान, मुस्ताफिजुर रहमान, रुबेल हुसैन, तस्किन अहमद, अबु हैदर, अबु जायेद, अरिफुल हक, नजमुल इस्लाम, नुरुल हसन, महदी हसन और लिटोन दास।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Mar 2018,05:21 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT