Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019VIDEO | उसेन बोल्ट से मिला भारत का स्पीडस्टार निसार,मिला गुरुमंत्र

VIDEO | उसेन बोल्ट से मिला भारत का स्पीडस्टार निसार,मिला गुरुमंत्र

निसार को भारत का ‘उसेन बोल्ट’ कहा जाता है, फिलहाल वो जमैका में ट्रेनिंग करके आए हैं

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
दिल्ली की झुग्गियों से निकला निसार अहमद हवाओं से बातें करता है.
i
दिल्ली की झुग्गियों से निकला निसार अहमद हवाओं से बातें करता है.
(फोटो: facebook/nisarahmad)

advertisement

दिल्ली की झुग्गियों से निकला निसार अहमद हवाओं से बातें करता है. उसके पंख बाजुओं में नहीं पैरों में हैं. 17 साल के निसार को भारत का उसेन बोल्ट कहते हैं. निसार अहमद भारत के बेस्ट ट्रैक एंड फील्ड एथलीट्स में शुमार होते हैं और हाल में वो पटियाला में फेडरेशन कप में हिस्सा ले रहे हैं. निसार ने सोमवार को अपनी 100 मीटर रेस में 11.04 सेकेंड का वक्त निकाला और अपने इस प्रदर्शन से वो नाखुश हैं क्योंकि उनका पर्सनल बेस्ट 10.76 सेकेंड है जो उन्होंने खेलो इंडिया स्कूल गेम्स में निकाला था. अब उनका लक्ष्य फेडरेशन कप में जीत हासिल कर कॉमनवेल्थ गेम्स 2020 के लिए क्वॉलीफाई करना है.

जमैका से निसार हाल ही में ट्रेनिंग लेकर आए हैं. वहां उनकी मुलाकात दुनिया के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट से हुई. निसार जमैका के रेसर्स क्लब एकेडमी में ट्रेनिंग लेने गए हुए थे, ये वही एकेडमी है जहां दुनिया के सबसे तेज रेसर उसेन बोल्ट भी ट्रेनिंग लेते आए हैं. यहीं निसार की मुलाकात उसेन बोल्ट से हुई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सुबह जब हम लोग ट्रेनिंग कर रहे थे तब ही अचानक सबकी नजर एक 6 फुट 4 इंच के शख्स पर पड़ी, जिसने सफेद रंग की टी शर्ट, डेनिम शॉर्ट्स और काले रंग की टोपी पहन रखी थी. पहले कुछ सेकंड तो यकीन ही नहीं हुआ कि हमारे सामने उसैन बोल्ट हैं. लेकिन थोड़े ही देर बाद हम सब भागते हुए उसैन बोल्ट के पास पहुंच गए.
निसार अहमद, धावक

निसार भारत के उन 13 खिलाड़ियों में शामिल हैं जो गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया और स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी एंग्लियन मैडल हंट के तहत जमैका में स्‍पेशल ट्रेनिंग के लिए गए थे. जमैका में हुए इस ट्रेनिंग को 2020 में होने वाले टोक्यो ओलिंपिक भारत को मैडल दिलाने के मकसद से जोड़ कर देखा जा रहा है.

(फोटो: facebook/nisarahmad)

उसेन ने निसार को सिखाया गुरु मंत्र

निसार बताते हैं कि उसेन बोल्ट ने उन्हें कहा,

बोल्ट ने कहा कि मैं अपनी उम्र की कैटेगरी में अच्छा कर रहा हूं. मेरी टाइमिंग भी अच्छी है. बोल्ट ने कहा कामयाब इंटरनेशनल स्प्रिंटर बनना है तो मुझे अपनी तकनीक को और बेहतर बनाने की जरूरत है.

निसार जब आये दुनिया के सामने...

निसार अहमद का नाम सुर्खियों में तब आया था जब उसने दिल्ली स्टेट्स एथलेटिक्स मीट में 100 मीटर की दौड़ में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया था. साल 2016 में इंटर स्कूल नेशनल गेम्स में निसार ने 2 गोल्ड और 2 कांस्य पदक जीते थे. उसके बाद साल 2017 में ही दिल्ली स्टेट एथलेटिक्स में भी उसने 1 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीता. पिछले 3 साल से निसार लगातार बेस्ट एथलीट का खिताब जीतते आए हैं.

निसार ने 100 मीटर की रेस को 10:76 सेकंड में पूरा कर अंडर-16 के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा दिया था.

निसार की कामयाबी के पीछे की दर्द भरी कहानी

निसार के पिता रिक्शा चलाते हैं और उनकी मां लोगों के घरों में साफ-सफाई का काम करती हैं. निसार की दो बहने भी हैं. ऐसे मुश्किल हालात में भी निसार अहमद ने अपने हौसले के दम पर अपनी किस्मत बदलने की सोची. क्विंट से बात करते हुए निसार ने बताया था कि वो और उसका परिवार आजादपुर के जिस बड़ा बाग की झुग्गी में रहता है, वहां पास में रेलवे ट्रैक है और जब ट्रेन वहां से गुजरती है तो उसके घर की छत पर लगी टीन हिलने लगती है लेकिन अब वो आजादपुर के एक दो बैडरूम वाले फ्लैट में शिफ्ट हो चुके हैं. निसार का परिवार अब अच्छी स्थिती में है और वो लगातार कामयाबी हासिल कर रहे हैं.

उनका अगला लक्ष्य अप्रैल में होने वाली जूनियर नेशनल एथलेटिक्स में अच्छा प्रदर्शन करना है क्योंकि वहीं से उनके लिए फिनलैंड में होने वाली जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के रास्ते खुलेंगे.

कैमरा : अथर राथर और शिव कुमार मौर्य

एडिट: कुणाल मेहरा

रिपोर्टर: मुस्कान शर्मा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Mar 2018,03:24 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT