advertisement
मुंबई इंडियंस और किंग्स XI पंजाब के बीच खेले गए 22वें मैच में मुंबई की टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी. पहली पारी का स्कोर देखते हुए ऐसा लग रहा था कि मुंबई की टीम ये मैच आसानी से नहीं जीत पाएगी. लेकिन कुछ उल्टा ही हुआ. मुंबई की टीम ने जॉस बटलर और नीतीश राणा की ताबड़तोड़ पारियों की मदद से मैच को 15.3 ओवर में ही अपने नाम कर लिया. बटलर 37 गेंदों में 77 रन बनाकर आउट हो गए और टीम को जीत दिलाई राणा की 34 गेंदों में 62 रन की नाबाद पारी ने. इस अर्धशतकीय पारी की मदद से राणा ने 255 रन बनाकर ऑरेंज कैप भी हासिल की है.
जीत के बाद जब मुंबई इंडियंस टीम होटल पहुंचे तो वहां खूब जश्न हुआ. जीत के हीरो और ऑरेंज कैप होल्डर नीतीश राणा ने केक काटा....
इस मैच के बाद नीतीश राणा आईपीएल-10 में सबसे ज्यादा रन(255), सबसे ज्यादा छक्के (16) और सबसे ज्यादा अर्धशतक (3) का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. राणा की इस पारी की एक और खासियत थी, नीतीश राणा की 34 गेंदों पर 62 रनों की इस पारी में एक भी चौका शामिल नहीं था. राणा ने इस मैच में कुल 7 छक्के लगाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)