Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019WFI ने सुन लिया सुशील कुमार का पक्ष, अब कोर्ट में होगा अंतिम फैसला

WFI ने सुन लिया सुशील कुमार का पक्ष, अब कोर्ट में होगा अंतिम फैसला

हाई कोर्ट ने WFI को सुशील के साथ बैठकर मामला सुलझाने को कहा था.

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Updated:
लंदन ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद सुशील कुमार (फाइल फोटो: Reuters)
i
लंदन ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद सुशील कुमार (फाइल फोटो: Reuters)
null

advertisement

पहलवान सुशील कुमार और नरसिंह यादव के बीच रियो ओलंपिक में प्रतिनिधित्व को लेकर छिड़ी जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. हाई कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) और सुशील कुमार के बीच बैठक हुई. हालांकि इस बैठक का नतीजा कुछ भी नहीं निकला.

सुशील कुमार अपने कोच और ससुर महाबली सतपाल के साथ नई दिल्ली स्थित WFI के ऑफिस पहुंचे. डेढ़ घण्टे चली इस बैठक के बाद जब दोनों बाहर आए तो उन्होंने मीडिया को बताया कि रियो जाने का रास्ता नरसिंह यादव की वजह से अभी भी बंद है.

वहीं WFI के अध्यक्ष ब्रिज भूषण सिंह ने बताया कि उन्होंने सुशील का पक्ष सुन लिया है. वो हाई कोर्ट में अगली 27 मई को होने वाली सुनवाई में अपना जवाब रखेंगे.

ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है. हाई कोर्ट ने हमें सुशील कुमार के साथ बैठक करने को कहा था ताकि सुशील का भी पक्ष सुना जा सके. अब हमने पक्ष सुन लिया है और अपना जवाब हम हाई कोर्ट में रखेंगेऔर कोर्ट ही आखिरी फैसला करेगा.
ब्रिज भूषण सिंह, WFI अध्यक्ष
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस बीच सुशील कुमार को उस ट्रेनिंग कैंप में जाने की अनुमति नहीं है जहां रियो जाने वाले पहलवान तैयारी कर रहे है.

सुशील ट्रायल चाहते हैं. हम मानते हैं कि वो बड़े पहलवान है, उन्होंने देश का नाम रोशन किया है. लेकिन हम नरसिंह को भी दरकिनार नहीं कर सकते, क्योंकि वह भी अच्छा खेले और उन्होंने रियो में कोटा हासिल किया. यह सीट हम सुशील को दे देते हैं तो यह नरसिंह के साथ नाइंसाफी होगी. यहां हमें राजी करने का कोई सवाल ही खड़ा नहीं होता.
ब्रिज भूषण सिंह, WFI अध्यक्ष 

सुशील कुमार ने रियो ओलंपिक में दावेदारी को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. इस पर हाई कोर्ट ने मंगलवार को रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) से मामले को सुशील कुमार के साथ बैठकर सुलझाने को कहा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 May 2016,09:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT