Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नोएडा के डीएम सुहास एलवाई टोक्यो पैरा ओलंपिक में लेंगे हिस्सा

नोएडा के डीएम सुहास एलवाई टोक्यो पैरा ओलंपिक में लेंगे हिस्सा

सुहास एलवाई देश के पहले ऐसे IAS अधिकारी बताए जा रहे हैं जिन्हें पैरा ओलंपिक में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>नोएडा के डीएम सुहास एलवाई बैडमिंटन में हैं वर्ल्ड नंबर 3.</p></div>
i

नोएडा के डीएम सुहास एलवाई बैडमिंटन में हैं वर्ल्ड नंबर 3.

credit- Facebook IAS Suhas LY Fan

advertisement

अगले महीने जापान के टोक्यो में होने वाले पैरा ओलंपिक खेलों की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. दुनिया के अलग अलग देशों के खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इन सबके बीच भारत से भी पैरा ओलंपिक को लेकर एक दिलचस्प खबर आ रही है. नोएडा के डीएम अब इस खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेते नजर आएंगे.

गौतमबुद्धनगर के डीएम को पैरा ओलंपिक में हिस्सा लेने का मौका मिला है. जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाले पैरा ओलंपिक में वो भारत के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल होंगे. वह दुनिया के तीसरे नंबर के बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. सुहास एलवाई 2007 बैच के आईएएस अफसर हैं.

बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने चुना

सुहास एलवाई को एसएल-3( स्टैंडिंग लोअर) कैटेगिरी में इंटरनेशनल रैंकिंग 3 का फायदा मिला. उन्हें बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन के द्वारा चुना गया है.

आखिरी टूर्नामेंट में भी जीते सवर्ण पदक

सुहास एलवाई ने अपना आखिरी टूर्नामेंट ब्राजील ओपन (जनवरी 2020) और पेरू ओपन (फरवरी 2020) के रूप में खेला था, उसके बाद कोरोना की स्थिति बिगड़ने से वो अपने कामों में व्यस्त हो गए थे. इन टूर्नामेंट में भी इन्होंने सवर्ण पदक जीते थे. और इन्हीं प्रदर्शन के आधार पर उनकी वर्ल्ड रैंकिंग तीन हुई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT