Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऑस्ट्रेलिया: दूसरी बार हिरासत में लिए गए जोकोविच, फिर वीजा रद्द

ऑस्ट्रेलिया: दूसरी बार हिरासत में लिए गए जोकोविच, फिर वीजा रद्द

Novak Djokovic : फिर से वीजा कैंसल होने के बाद जोकोविच को मेलबॉर्न में रखा गया है.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>नोवाक जोकोविच&nbsp;</p></div>
i

नोवाक जोकोविच 

(फोटोः AP)

advertisement

नोवाक जोकोविच को एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में हिरासत में ले लिया गया है. ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने गए जोकोविच का शुक्रवार को ही दूसरी बार वीजा रद्द किया गया था.

बता दें जोकोविच बिना वैक्सीन लगवाएं ऑस्ट्रेलिया खेलने पहुंच गए. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया सरकार उन्हें डिपोर्ट करवाने की प्रक्रिया में है. मामले में अभी फेडरल इमरजेंसी कोर्ट में सुनवाई जारी है. फिलहाल उन्हें मेलबर्न के एक घर में रखा गया है.

क्या है पूरा मामला

ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर बेहद कड़े नियम अपनाए जा रहे हैं. देश में बिना पूरे वैक्सिनेशन (दोनों शॉट) करवाए हुए लोगों का आना मना है.

लेकिन जोकोविच ने दावा किया कि 16 दिसंबर के आसपास उन्हें कोरोना हो गया था, इसलिए वे वैक्सीन लगवाने के लिए योग्य नहीं थे. इस तरह जोकोविच ने मेडिकल छूट का इस्तेमाल कर ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने की कोशिश की.

5 जनवरी को जोकोविच ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे. जहां अधिकारियों ने उनका मेडिकल दावा खारिज करते हुए उन्हें हिरासत में लेकर मेलबर्न डिटेंशन सेंटर में दाखिल करवा दिया. यहां उन्हें चार रातें गुजारनी पड़ी. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया सरकार उन्हें डिपोर्ट करने की प्रक्रिया में लगी थी.

फेडरल कोर्ट में जारी है सुनवाई

इस बीच कोर्ट में जोकोविच के वकीलों ने दावा किया कि अधिकारियों ने उन्हें प्रतिक्रिया देने का पूरा वक्त नहीं दिया. इस आधार पर कोर्ट ने जोकोविच को तात्कालिक राहत उपलब्ध करवा दी.

मामले पर फेडरल इमरजेंसी कोर्ट में सुनवाई जारी है. ऑस्ट्रेलिया सरकार का कहना है कि हाल में हुआ इंफेक्शन वैक्सिनेशन में मेडिकल छूट के तहत नहीं आता.

बता दें वीजा रद्द होने और डिपोर्ट होने के बाद अगले तीन साल तक जोकोविच ऑस्ट्रेलिया नहीं आ सकेंगे. दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच इस टूर्नामेंट में टॉप सीडेड थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT