advertisement
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के चौथे दिन के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद पांचवे दिन भारत की शुरुआत शानदार रही. स्टार शटलर पीवी सिंधु ने आसान जीत के साथ मेडल की ओर एक और कदम बढ़ाया. दिन के खत्म होने तक तीरंदाजी में दीपिका कुमारी और बॉक्सिंग में पूजा रानी ने भी अपने-अपने मुकाबले में जीत दर्ज की.
लेकिन इसके साथ-साथ कई इवेंट्स में भारत को करारी शिकस्त भी झेलनी पड़ी. भारतीय महिला हॉकी टीम को रियो ओलंपिक की गोल्ड मेडल विजेता टीम ग्रेट ब्रिटेन के हाथों हार का सामना करना पड़ा. पहले ही निशानेबाजी में भारत की दावेदारी खत्म हो चुकी है, जिसमें भारत को कम से कम एक मेडल की उम्मीद थी.
रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारत की 26 वर्षीय स्टार शटलर पीवी सिंधु ने विमेंस सिंगल के प्री क्वार्टर फाइनल में हांगकांग की प्रतिद्वंदी NY Cheung को सीधे सेटों में 21-9 ,21-16 से हराते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
टोक्यो ओलंपिक के पांचवे दिन तीरंदाजी के विमेंस सिंगल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर 1 रैंकिंग वाली दीपिका कुमारी का प्रदर्शन शानदार रहा. पहले दौर के मुकाबले में जहां उन्होंने भूटान की कर्मा को 6-0 से हराया, वहीं दूसरे दौर में अमेरिका की जेनिफर फर्नांडिस को कड़े मुकाबले में 6-4 से मात दी. इस तरह दीपिका राउंड ऑफ 16 में पहुंच चुकी हैं.
हरियाणा के भिवानी जिले से आने वाली पूजा रानी ओलंपिक मेडल से बस एक जीत दूर हैं. पांचवें दिन उन्होंने महिलाओं के मिडिलवेट (69-75 किग्रा) राउंड ऑफ 16 में अल्जीरिया की इचराड चाईब को 5-0 से हराया. इससे पहले 27 जुलाई को लवलीन भी क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी हैं और वो भी ओलंपिक मेडल से बस एक जीत दूर है.
टोक्यो ओलंपिक के पांचवे दिन भारतीय महिला हॉकी टीम को रियो ओलंपिक की गोल्ड मेडल विजेता ग्रेट ब्रिटेन की टीम से 1-4 से करारी शिकस्त मिली. यह महिला टीम की लगातार तीसरी हार है. इससे पहले टीम नीदरलैंड और जर्मनी से हार चुकी है.
भारत को मुकाबले में सुरक्षित रहने के लिए इस मैच से कम से कम 1 पॉइंट की जरूरत थी. लेकिन हार के बाद किसी भी उम्मीद के लिए भारत को अब अगले दोनों मैच जीतने होंगे.
बैडमिंटन मैन सिंगल्स के ग्रुप स्टेज के दूसरे मैच में साई प्रणीत को हार का सामना करना पड़ा. उन्हें नीदरलैंड के प्रतिद्वंदी ने 14-21, 14-21 के सीधे सेटों में हराया. इससे पहले उन्हें 24 जुलाई को भी अपने इजराइली प्रतिद्वंदी के हाथों शिकस्त मिली थी.
प्रवीण जाधव ने तीरंदाजी के व्यक्तिगत स्पर्धा में रूसी खिलाड़ी गल्सन बजरजापोव (वर्ल्ड नंबर 2) को 6-0 से हराकर अंतिम 32 में जगह बनाई थी. लेकिन अगले मुकाबले में उन्हें अमेरिका के ब्रैडी एलिसन (नंबर 1 रैंकिंग) के हाथों सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा.
इसके अलावा-
तीरंदाजी में तरुणदीप रॉय ने मेंस सिंगल के पहले राउंड में यूक्रेन के प्रतिद्वंदी को 6-4 से हराया लेकिन दूसरे राउंड में उन्हें इजराइल के प्रतिद्वंदी के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
रोविंग में अरुण लाल जाट और अरविंद सिंह की जोड़ी लाइटवेट डबल स्कल्स के सेमीफाइनल में छठे स्थान पर रही और मेडल राउंड में पहुंचने में नाकाम रही.
सेलिंग केसी गणपति और वरुण ठक्कर की जोड़ी तीन रेसों में क्रमशः 18वें,17वें और 19वें स्थान पर रही.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)