advertisement
पुणे मैच में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद द क्विंट हिंदी ने बात की अपने क्रिकेट एक्सपर्ट निशांत अरोड़ा से. निशांत से हमने जानना चाहा कि आखिर ऐसी क्या वजह रही जो टीम इंडिया इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे बुरी तरह से ढेर हो गई.
टीम इंडिया के पूर्व मीडिया मैनेजर और वरिष्ठ खेल पत्रकार निशांत अरोड़ा से बातचीत के मुख्य अंश :
* स्टीव ओकीफ की असली काबिलियत का पता तभी लगेगा जब वो किसी अच्छे विकेट (कम स्पिन करने वाले) पर गेंदबाजी करेंगे.
* ज्यादा टर्न करने वाली विकेटों पर टॉस जीतना सबसे अहम होता है क्योंकि आखिरी पारी में आपको बैटिंग करनी होती है
* जडेजा ने 88 गेंदों में 22 बार बल्लेबाज को बीट गया यानि हर चौथी गेंद पर बल्लेबाज को छकाया
* हम ये न भूलें कि भारतीय टीम ने बहुत कैच टपकाए हैं, इसमें कोई दो राय नहीं कि टीम इंडिया खराब खेली है
* टीम इंडिया अब हार के बारे में ज्यादा न सोचें. दो दिन आराम करें और ज्यादा अखबार न पढ़ें.
निशांत अरोड़ा से हमारी पूरी बातचीत देखिए ऊपर दिए गए हमारे फेसबुक लाइव में....
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)