advertisement
लंबे समय से महेन्द्र सिंह धोनी को एकदिवसीय क्रिकेट में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज माना जाता है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन का मानना है कि इंग्लैंड के जोस बटलर मौजूदा समय में पूर्व भारतीय कप्तान से आगे निकल गये हैं.
बटलर अभी शानदार फार्म में है और उन्होंने एकदिवसीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर इंग्लैंड की 5-0 की जीत में अहम भूमिका निभाई. सीरीज के पांचवें मैच को उन्होंने अकेले दम पर नाबाद 110 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड को जीत दिलायी.
बटलर ने इस सीरीज में शतकीय पारी के अलावा नाबाद 91 और नाबाद 54 रन की पारियों के बूते 275 रन बनाये. पेन खुद भी विकेटकीपर हैं और बटलर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा..
आईपीएल 2018 के बाद से बटलर लगातार रन बना रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स टीम लिए उन्होंने आईपीएल में 548 रन बनाये थे. उसके बाद उन्हें टेस्ट टीम में बुलाया गया, जहां बटलर ने दो अर्धशतक जमाए.
वैसे पिछले 12 महीनों में आंकड़ों की बात की जाए तो धोनी ने 26 वनडे मैचों में 61.60 की औसत, 79.58 के स्ट्राइक रेट और 5 फिफ्टी की मदद से 616 रन बनाए हैं. तो वहीं जोस बटलर ने 20 मैचों में 63.10 की औसत, 115.77 के स्ट्राइक रेट और 2 शतक, 3 अर्धशतक की मदद से 631 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: वनडे में दो नई गेंद के इस्तेमाल से खुश नहीं तेंदुलकर,कोहली भी सहमत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)