Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इमरान खान ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत पर विराट कोहली को दी बधाई

इमरान खान ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत पर विराट कोहली को दी बधाई

भारतीय क्रिकेट टीम ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान ने विराट कोहली एंड टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत पर बधाई दी है.
i
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान ने विराट कोहली एंड टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत पर बधाई दी है.
(फोटो: Samma/AP)

advertisement

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान ने विराट कोहली एंड टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत पर बधाई दी है. भारतीय क्रिकेट टीम ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया और कंगारुओं को उन्हीं के घर में टेस्ट सीरीज हराने वाली पहली एशियाई टीम बने.

पाकिस्तान को अपनी कप्तानी में 1992 वर्ल्ड कप जितवाने वाले इमरान खान ने ट्विटर पर लिखा, “ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली उपमहाद्वीप टीम बनने पर विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट टीम को बहुत बधाई”

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास रचने के लिए बधाई दी. शोएब अख्तर के मुताबिक भारतीय टीम ने पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाए रखा जो काबिलेतारीफ है.

ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने पर टीम इंडिया को बहुत बधाई. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज दुनिया के सबसे कठिन क्रिकेट दौरों में से एक है. ये एक जबरदस्त प्रदर्शन रहा और उन्होंने हर वक्त ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाए रखा. 
शोएब अख्तर, क्रिकेटर, पाकिस्तान

एशियाई सरजमीं पर अर्जुन राणातुंगा, इमरान खान, सौरव गांगुली और एमएस धोनी जैसे कप्तान हुए हैं लेकिन कोई भी ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नहीं हरा पाया. विराट कोहली की टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और 71 सालों में पहली बार कंगारू धरती पर टेस्ट सीरीज जीती.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT