advertisement
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान ने विराट कोहली एंड टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत पर बधाई दी है. भारतीय क्रिकेट टीम ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया और कंगारुओं को उन्हीं के घर में टेस्ट सीरीज हराने वाली पहली एशियाई टीम बने.
पाकिस्तान को अपनी कप्तानी में 1992 वर्ल्ड कप जितवाने वाले इमरान खान ने ट्विटर पर लिखा, “ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली उपमहाद्वीप टीम बनने पर विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट टीम को बहुत बधाई”
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास रचने के लिए बधाई दी. शोएब अख्तर के मुताबिक भारतीय टीम ने पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाए रखा जो काबिलेतारीफ है.
एशियाई सरजमीं पर अर्जुन राणातुंगा, इमरान खान, सौरव गांगुली और एमएस धोनी जैसे कप्तान हुए हैं लेकिन कोई भी ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नहीं हरा पाया. विराट कोहली की टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और 71 सालों में पहली बार कंगारू धरती पर टेस्ट सीरीज जीती.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)