advertisement
पाकिस्तान के लेफ्ट आर्म पेसर मोहम्मद आमिर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में सोच रहे हैं. आमिर वनडे और टी-20 करियर को बढ़ाने के लिए टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का मन बना रहे हैं. पाकिस्तानी मीडिया में चली आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक वेस्टइंडीज के खिलाफ बार्बाडोस टेस्ट में मिली हार के बाद आमिर ने अपनी टीम के दूसरे साथियों और टीम मैनेजमेंट से इस बारे में बातचीत की.
हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद आमिर प्राइवेट कमरे में हुई इस बातचीत के बाहर आने से काफी निराश हैं. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और वेस्टइंडीज में मौजूद टीम मैनेजमेंट अब इस बात का पता लगा रहा है कि ये बातचीत लीक कैसे हुई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों में 11 विकेट लेने वाले मोहम्मद आमिर ने टीम के खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए कहा था कि टेस्ट क्रिकेट में बहुत ज्यादा फिजिकल फिटनेस और मेहनत की जरूरत होती है जबकि वनडे और टी-20 में उससे कम जोर लगाना पड़ता है. साथ ही टेस्ट के मुकाबले वनडे और टी-20 में ज्यादा पैसे भी मिलते हैं.
स्पॉट फिक्सिंग की वजह से 5 साल का बैन झेलकर 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के बाद मोहम्मद आमिर ने 15 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन इन मैचों में वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए.
अगर आमिर वनडे और टी-20 करियर के लिए टेस्ट से रिटायर करते हैं तो ऐसा करने वाले वो पहले क्रिकेटर नहीं होंगे. उनसे पहले पाकिस्तान के ही शाहिद आफरीदी ने 2010 में वनडे और टी-20 खेलने के लिए टेस्ट क्रिकेट छोड़ दिया था. साथ ही श्रीलंके लसिथ मलिंगा भी ऐसा कर चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)