Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 भारतीय पैरा एथलीट कंचनमाला को विदेश में मांगनी पड़ी भीख!

भारतीय पैरा एथलीट कंचनमाला को विदेश में मांगनी पड़ी भीख!

इंडियन पैरा एथलीट तैराक कंचनमाला पांडे जर्मनी पैरा तैराकी चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने बर्लिन गई हुई थीं

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Published:


पैरा-एथलीट तैराक कंचनमाला पांडे
i
पैरा-एथलीट तैराक कंचनमाला पांडे
(फोटो: twitter)

advertisement

जिस देश में क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों पर लाखों करोड़ो खर्च किए जाते हो, वहां पैरा-एथलीट को पैसे के लिए भीख मांगनी पड़े यह बहुत ही शर्म की बात है. मामला इंडियन पैरा-एथलीट तैराक कंचनमाला पांडे का है. कंचनमाला जर्मनी पैरा तैराकी चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने बर्लिन गई हुई थीं. लेकिन वहां उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह लोकल ट्राम में सफर करने के लिए टिकट ले सकें.

टिकट चेकिंग के दौरान टिकट चेकर ने जब उन्हें बिना टिकट चलने पर फाइन लगाया तो उन्हें अपने साथी खिलाड़ियों से पैसे लेकर फाइन देना पड़ा. कंचनमाला पूरी तरह से दृष्टिहीन हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंचनमाला और पांच अन्य भारतीय पैरा-एथलीट जर्मनी के बर्लिन में आयोजित पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में भाग लेने गए थे. लेकिन पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (PCI) की लापरवाही की वजह से उनके पास सरकार द्वारा इस दौरे के लिए उपलब्ध कराई गई धनराशि नहीं पहुंच सकी. पैसा ना होने के कारण उन्हें लोगों से पैसे मांगने पड़े.

भारतीय पैरा-एथलीट कंचनमाला पांडे इस साल होने वाली वर्ल्ड पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप के लिए क्वॉलिफाई करने वाली भारत की एकमात्र महिला एथलीट बनी हैं.

मीडिया में खबर के बाद सरकार हरकत में आई

मामला के मीडिया में आने के बाद खेल मंत्री विजय गोयल ने बुधवार को भारतीय पैरालंपिक समिति से 10 दिन के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है.

गोयल ने कहा, “मंत्रालय ने 75 प्रतिशत राशि 3.21 लाख रुपये जारी किए जो भारतीय पैरा ओलंपिक समिति को समय पर अग्रिम भुगतान के तहत की गई थी. अगर पीसीआई को राशि भेज दी गई थी तो खिलाड़ियों को किसी तरह की मुश्किल में नहीं रखना चाहिए था.

भारतीय शूटर अभिनव बिंद्रा ने भी उठाई आवाज

इस मामले की जानकारी मिलने पर भारतीय शूटर अभिनव बिंद्रा ने ट्विटर पर इस घटना की आलोचना की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री विजय गोयल से हस्तक्षेप करने की मांग की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT