advertisement
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में फेरबदल किया गया है. चोटिल विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को आराम दिया गया है और पार्थिव पटेल को टीम में शामिल किया गया है.
26 नवंबर से मोहाली में खेले जाने वाले इस मैच के लिए साहा फिट नहीं हैं. मैच के दौरान चोट लगने के कारण साहा तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने जांच के बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी है.
पार्थिव पटेल को 8 सालों बाद भारत की तरफ से टेस्ट मैच खेलने का मौका मिल रहा है. पार्थिव 20 टेस्ट मैचों में भारत की तरफ से खेल चुके हैं. उन्होंने अपना अखरी टेस्ट मैच अगस्त 2008 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. वे 38 वन-डे मैचों में भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट पीसीए स्टेडियम में शुरू होगा. भारत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)