advertisement
रविवार को लाहौर में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में पेशावर जल्मी ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को हराकर खिताब जीता. पेशावर ने फाइनल 58 रनों से जीता. पाकिस्तानी सरजमीं पर खेले गए पहले पीएसएल मैच में सिर्फ 13 रनों पर 3 विकेट गंवाने के बाद ग्लैडिएटर्स वापसी नहीं कर पाए और सिर्फ 90 रनों पर ऑलआउट हो गए.
पेशावर के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट कामरान अकमल ने 40 तो वहीं टी-20 वर्ल्ड कप विनर टीम वेस्टइंडीज के कप्तान रहे डारेन सैमी ने 28 रन बनाए और स्कोर को 148/6 तक पहुंचाया.
पीएसएल के इस फाइनल मैच को पाकिस्तान में कराने के लिए हांलाकि काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिछले महीने ही लाहौर में हुए एक आतंकवादी हमले में 130 लोगों की जान जाने के बाद विदेशी खिलाड़ियों का पाकिस्तान में खेलना थोड़ा मुश्किल लग रहा था.
लेकिन सैमी, जो पेशावर जल्मी के कप्तान भी हैं उन्होंने फाइनल में मैन ऑफ द मैच वाली परफॉर्मेंस दी. सैमी ने अपनी 11 गेंद की पारी में 3 छक्के लगाए.
इसमें कोई शक नहीं कि अपने दूसरे सीजन में पाकिस्तान सुपर लीग हिट साबित हुआ. टीवी पर 50 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इस क्रिकेट लीग को देखा लेकिन पीएसएल पर मैच फिक्सिंग के आरोप भी लगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)